हाथरस: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को हाथरस के कस्बा सिकंदराराऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. सीमाएं सुरक्षित हुई हैं.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद तथा नक्सलवाद खत्म हुआ है. विकास के द्वार खुले हैं. गरीब कल्याणकारी योजना को अंजाम दिया जा रहा है. वन जिला वन प्रोजेक्ट के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को पहचान मिल रही है. CM योगी ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है. इसके कार्यकाल में गरीब भूखे मरते थे, लेकिन आतंकवादियों को बिरयानी खिलायी जाती थी.
ये लोग अपकी संपत्ति को बांटने की साजिश कर रहे हैं: उन्होंने कहा कि एक तरफ सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा और NDA है और दूसरी तरफ कांग्रेस-सपा का INDI गठबंधन है. कांग्रेस ने 1947 में देश का विभाजन कराया. पहले देश को बांटा और अब कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कह रही है कि हम भारत में संपत्ति का सर्वे करवाएंगे.
अगर आपके बाप-दादा ने चार कमरों का घर बनाया है तो आप दो कमरों में रहो, दो कमरे कांग्रेस और सपा के अधिकार में चले जाएंगे. पहले देश को बांटा, आज आपकी संपत्ति को बांटने की साजिश ये लोग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में चार बार सपा की सरकार और तीन बार बीएसपी की सरकार थी, लेकिन कोई काम नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि आपकी संपत्ति का यह लोग सर्वे करेंगे बाद में विरासत टैक्स लगाएंगे. मेहनत और पसीना बहाकर आपने जो कुछ हासिल किया है, उसको बांटने की साजिश तथा उसको दूसरों को देने की साजिश कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग कर रहे हैं. यह आपसे घर परिवार भी छुड़ाना चाहते हैं.
मोदी जी के लिए लोगों के मन में भावना है: उन्होंने कहा कि जनता उत्साहित हैं. लोगों के मन में यह भावना है कि मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देना होगा, क्योंकि उन्होंने 10 वर्ष में देश के लिए जो कार्य की है वह अभिनंदनीय है और अद्भुत है. उन्होंने हाथरस में दाऊ बाबा को एक बार फिर याद किया और यहां की हस्तियों में काका हाथरसी के नाम का स्मरण भी किया. साथ ही सीएम योगी ने इस दौरान हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर के निधन पर शोक जताया और भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि को समर्थन देने की अपील की.
यह समाजवादी नहीं बल्कि परिवारवादी हैं: वहीं, सीएम योगी फिरोजाबाद के तिलक कॉलेज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग माफिया के पोषक हैं. पूजा पाल के पति राजू पाल की जिन लोगों ने हत्या की थी, वह माफिया समाजवादी पार्टी का ही पोषक था और जब ऐसे माफिया अपनी मौत मर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी को तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि यह समाजवादी नहीं बल्कि परिवारवादी हैं. अगर यादव समाज को ये आगे बढ़ाते है तो क्या फिरोजाबाद में इनके अलावा कोई दूसरा यादव नहीं था, जिसे टिकट दिया सकता था.
उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद हम लोग मथुरा की तरफ बढ़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने कभी जन्मभूमि के विकास की बात कही हो तो कोई बता दे. साथ ही कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत फिरोजाबाद के ग्लास उद्योग का भी विकास हो रहा है. हम चाहते हैं कि ग्लास उद्योग की पहचान विश्व पटल पर हो.
सीएम योगी और बीजेपी नेताओं को लीगल नोटिस भेजेगी कांग्रेस: सीएम योगी के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सीपी राय ने कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर गलत बयानबाजी करने वालों को लीगल नोटिस भेजा जाएगा. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो कुछ कहा है वह बिल्कुल पानी की तरह साफ है. हमने कहीं भी स्लॉटर हाउस खोलने जैसी बात नहीं कही है, न ही हमने किसी भी तरह के यह घोषणा की है कि हम लोगों की संपत्ति जप्त कर लेंगे.