प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फूलपुर विधानसभा स्थित इफको मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र और विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किया. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण सहायता राशि का चेक सौंपा और 407 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज सनातन धर्मियों का वैदिक काल से आस्था का केंद्र रहा है. यहां पर महर्षि भारद्वाज का सबसे प्राचीन गुरुकुल था. जो यहां की पहचान थी लेकिन 2017 के पहले तक यहां की पहचान माफिया बन गए थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि बेटियों से दुस्साहस करने वालों के हाथ-पैर अलग करवा देंगे.
जनपद प्रयागराज में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि का अंतरण एवं 407 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/Ao6ZKTlR3J
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगेः समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज पीडीए की बात करने वाले राजू पाल और उमेश पाल की हत्या करने वालों के साथ खड़े थे. तब उन्हें पीडीए की याद नहीं थी. तब यही लोग माफिया के सामने गिड़गिड़ाते थे. माफियाओं और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे. क्योंकि बुलडोजर चलाने के लिए कलेजे की जरूरत है और निष्ठा ईमानदारी होनी चाहिए. जो इनके बस की बात नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि पीडीए के नाम पर गुमराह करने वाले लोगों ने ही यूपी के लोगों के लिए पहचान का संकट खड़ा किया था. चाचा भतीजे ने सरकारी नौकरियों में लूट मचा रखी थी. आयोग के अध्यक्ष पदों पर अपने लोगों को बैठा दिया था और नौकरी के नाम पर लूट का क्षेत्र बांट लिया था. चाचा भतीजा के बीच लूट के धन में बंटवारे कल लेकर विवाद हुआ तो चाचा को बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब नौकरी देने में भ्रष्टाचार करने वालों की न सिर्फ संपत्ति की जांच कर उसको जब्त किया जाएगा. इसके साथ ही वहां पर गरीबों और अलग अलग वर्गों के लिए आवास भी बनाकर दिया जाएगा.
#UPCM @myogiadityanath ने आज फूलपुर, प्रयागराज में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं 7,138 लाभार्थियों को ₹510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया। साथ ही, 15,448 से अधिक युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन भी वितरित किए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 4, 2024
मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/eqeFiGvymA
चाचा-भतीजे मिलकर सरकारी नौकरियों में करते थे लूट
सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यह वही टीपू (अखिलेश यादव का निकनेम) हैं, जो फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहे हैं. इसी के लिए लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो माफिया के सामने नाक रगड़कर आपके पास सामने पहचान का संकट खड़ा करते थे. यह लोग माफिया को गले का हार बनाकर पहचान का संकट खड़ा करने का काम करते थे. इन्हीं की सरकार में माफिया ने विधायक राजू पाल की हत्या की थी. राजू पाल गरीब परिवार से आते थे, क्या राजू पाल पीडीए का हिस्सा नहीं थे. इन्हीं माफिया ने उमेश पाल की हत्या की थी. लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार को अपनी कुर्सी की चिंता थी. वहीं, उमेश पाल की हत्या के बाद कहा कि हम अपराधियों को नहीं बख्शेंगे. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हमने काम किया और माफियाओं पर शिकंजा कसा गया.
यूपी में दंगाई दंगा करना भूल गएः सीएम योगी ने यह भी कहा कि सात सालों से यूपी में दंगाई दंगा करना भूल गए हैं. जो भी माफिया थे उन्हें पता चल चुका है कि गलत करने का क्या फल मिलेगा. इसी प्रयागराज में माफिया की पैंट गीली होती लोगों ने देखी है. माफिया समाज का कोढ़ है और जब तक माफिया को समाज से निकाल कर बाहर नहीं करेंगे तब तक यह समाज को खराब करते रहेंगे. माफिया और अपराधियों से जिस तरह से उनकी सरकार लड़ रही है, इस तरह से सभी को मिलकर लड़ना होगा.
जल्द ही 40 हजार पुलिसकर्मियों की और होगी भर्तीः प्रयागराज में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है. सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री भी अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. एमएसएमई विभाग में 10 लाख युवाओं के लिए नई योजना शुरू हो रही है.10 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देंगे. जिससे उद्यमी धीरे धीरे बड़े व्यवसायी बन सकते हैं. सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की है.जल्द ही इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा जिससे यूपी पुलिस को 60000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मिलेंगे. इसके बाद जल्द ही 40 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की भर्ती फिर से की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में नौकरी की कोई कमी नहीं होगी. यूपी में शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जा चुका है. जिसके जरिये प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में 60 हजार से अधिक शिक्षकों के पद भरे जाने हैं.उन्होंने कहा कि 40 लाख करोड़ निवेश की परियोजनाएं यूपी को मिली हैं. आज प्रदेश के हर कोने से युवा नौकरी हासिल कर रहा है.
5 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्रः वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी ने 5 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इसके साथ ही 15 हजार 448 युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का भी वितरण किया. इसके साथ ही 7 हजार 138 लाभार्थियों को 510 करोड़ रुपये का ऋण वितरण भी किया. सीएम ने 5 हजार 130 स्वयं सहायता समूहों को 42 करोड़ की सहायता राशि के अंतरण का प्रमाणपत्र भी वितरित किया . इसके साथ ही सीएम योगी आदित्य नाथ ने फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही जिले की 634 करोड़ रुपये की लागत से 407 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.