फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कमालगंज में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा को किया. इस दौरान मंच से सीएम ने जहां विपक्ष पर हमला बोला, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी ने कहा कि दिव्यांगजनों के हक पर डकैती डालने वाले अब वोट जिहाद की बात कर रहे हैं. भारत की धरती राम और कृष्ण की है, जिहाद की नहीं.उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया है. अपराधी और माफिया का राम नाम सत्य भी हो रहा है. आज बाबा महा काल की धरती उज्जैन से होकर आए हैं. हर जगह भगवा लहरा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग के आरक्षण पर डकैती डालने का प्रयास किया गया था.जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और सच्चर कमेटी के माध्यम से आरक्षण पर डकैती डाल कर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की साजिश हुई थी. बाबा साहब कभी धार्मिक आरक्षण के पक्ष धर नहीं रहे. जबकि यह लोग भारत का 'इस्लामीकरण' करने की साजिश कर रहे हैं. इसके तहत ये लोग यहां पर 'वोट जिहाद' की बात करते हैं. वोट में जिहाद नहीं होता है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें वोट करना होता है.
आज का भारत नया भारत है. आतंकवाद और नक्सलियों का खात्मा हुआ है. पहले कहीं विस्फोट होता था तो कांग्रेस की सरकार कहती थी सीमा पार का हाथ है. आज पाकिस्तान सफाई देता है, मेरा हाथ नहीं है. सीएम ने कहा कि मैं 2020 में आया था, गंगा पुल बनवाया और अब फर्रुखाबाद एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा.
सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी नेता जिहाद की बात कर लोकतंत्र को कलंकित कर रहे हैं. पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं. आयुष्मान कार्ड बना है, जिनका नहीं बना है तो जनधन खाते में इलाज के लिए पैसा मोदी सरकार भेजती है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस व सपा नहीं करा सकते थे. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राममंदिर निर्माण हुआ. नए भारत में किसान व गरीब महिलाओं का सम्मान है. सपा कांग्रेस की सरकार थी तब पिछड़ों का आरक्षण कम करने का प्रयास किया गया था.