ETV Bharat / state

चुनावी ड्यूटी में लगी HRTC की 201 बसें, यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना - Himachal Elections 2024 - HIMACHAL ELECTIONS 2024

ETV Bharat
शिमला में एचआरटीसी बस नहीं मिलने से यात्री परेशान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 11:44 AM IST

Updated : May 30, 2024, 8:19 PM IST

20:11 May 30

चुनावी ड्यूटी पर एचआरटीसी बसें, शिमला में परेशान रहे यात्री

HRTC BUS
शिमला में एचआरटीसी बस नहीं मिलने से यात्री परेशान

शिमला: लोकसभा चुनाव के चलते शिमला जिला से एचआरटीसी की 201 बसें चुनावी ड्यूटी पर चली गई है. ऐसे वीरवार को शिमला शहर सहित जिला भर में यात्रियों को एचआरटीसी बसों की सुविधाएं नहीं मिली. स्थिति ये रही कि रोहडू सहित कई लॉन्ग रूटों पर भी निगम बसों की कमी के चलते बसें नहीं भेज पाया. वहीं, शिमला शहर में कई ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रही. ऐसे में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुराना बस स्टैंड में यात्री बसों का इंतजार करते रहे. निगम ने क्लब कर कई रूटों पर बसें तो चलाई, लेकिन जिन रूटों पर बड़ी बसें जाती थी, उन रूटों पर निगम ने छोटी बसें भेज दी. जिससे रूट पर बसें तो गई, लेकिन बसों जगह न मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

14:40 May 30

"आपदा में हिमाचल को काफी नुकसान हुआ, कांग्रेस ने रिवर चेनलाइजेशन को तरजीह नहीं दी"

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा में काफी नुकसान हुआ. क्योंकि कांग्रेस ने हिमाचल का खूब दोहन किया. प्रेम कुमार धूमल जब मुख्यमंत्री थे तो नदियों का चेनलाइजेशन हुआ लेकिन कांग्रेस ने इसे तरजीह नहीं दी और जब आपदा आई तो हिमाचल में बहुत अधिक नुकसान हुआ. इसलिये हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल को वोट दें. जिससे केंद्र के साथ-साथ हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बने.

14:39 May 30

सीएम योगी ने की अनुराग ठाकुर की तारीफ, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ की. योगी ने कहा कि अनुराग ठाकुर जबसे युवा और खेल मंत्री बने तब से भारत का प्रदर्शन दुनियाभर की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर हुआ है. युवा खेलेगा तो खिलेगा और जब युवा खेलेगा तो नशे से दूर रहेगा और हिमाचल को बनाने के साथ-साथ देश को भी बनाएगा.

13:37 May 30

सीएम योगी ने कंगना की जमकर की तारीफ, मीराबाई और लक्ष्मीबाई से की तुलना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कंगना जी के लिए हिमाचल में प्रचार करने आया हूं. कुल्लू में चुनावी जनसभा में कंगना की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस लड़की में मीराबाई की भक्ति है, महारानी पद्मिनी का तेज है और विरोधियों से जूझने के लिए महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य और वीरांगना का भाव है. सीएम योगी ने कहा कि कंगना ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की सरकार को कैसे सड़कों पर लाकर पानी पिलाने को मजबूर कर दिया था. उस समय लोग पूछते थे कि आखिर कंगना रनौत कौन है. तब यहां से जयराम ठाकुर ने कहा था कि कंगना हमारी बेटी है, अगर किसी ने बाल भी बांका किया तो उसके खिलाफ वीरभूमि खड़ी हो जाएगी.

कुल्लू जनसभा से सुनें सीएम योगी और कंगना रनौत का भाषण

12:47 May 30

कंगना के पास काम करने का जज्बा और आगे बढ़ने का सामर्थ्य: सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के लिए वोट मांगते हुए कहा कि पास कला भी है और क्षमता भी है. कंगना के पास काम करने का जज्बा भी है और आगे बढ़ने का सामर्थ्य भी है. कंगना ने इस पहाड़ से निकलकर अपने दम पर सिनेमा जगत में अपना स्थान बनाया है. कंगना ने जयललिता का किरदार फिल्मी पर्दे पर बखूबी निभाया. अब वो बीजेपी की प्रत्याशी हैं तो जनता उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली भेजें. बीजेपी के 400 पार में मंडी समेत हिमाचल की चारों सीटें आएंगी.

12:42 May 30

"कांग्रेस का विरासत टैक्स औरंगजेब के जजिया टैक्स की तरह" सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि राहुल गांधी के मुताबिक कांग्रेस गरीबी हटाएगी. पत्रकार पूछते हैं कि यही नारा इंदिरा गांधी ने दिया था तो राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी ने नारा दिया था और हम इसे पूरा करेंगे और इसके लिए विरासत टैक्स लगाएंगे. कांग्रेस की सरकार बनी तो आपकी संपत्ति पर विरासत टैक्स लगा देंगे. आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा लेकर किसी बांग्लादेशी, रोहिंग्या या पाकिस्तानी को दे देंगे. अगर आपका 4 कमरों का घर होगा तो दो कमरों में आप रहेंगे और दो कमरे किसी और को दे देंगे. कांग्रेस का ये विरासत टैक्स औरंगजेब के जजिया टैक्स की तरह है. औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस के अंदर घुस चुकी है. औरंगजेब ने काशी में भगवान शिव का मंदिर तोड़ा और मथुरा में कृष्ण की भूमि पर मस्जिद का निर्माण किया. इसलिए हम यूपी में बहुत सख्ती से इनसे निपटते हैं.

12:35 May 30

मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है कांग्रेस का मेनिफेस्टो: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा लगता है कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है. कांग्रेस को वोट देना मतलब मुस्लिम लीग को वोट देना है. उनका घोषणा पत्र कहता है कि पर्सनल लॉ लागू करेंगे, जिसका मतलब है तालिबानी शासन. यानी बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी, महिला बाजार और दफ्तर नहीं जा पाएंगी और महिलाएं बुर्के में रहेंगी, लेकिन बीजेपी कहती है कि भारत भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा. हम कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.

12:28 May 30

"ये नया भारत है, जो छेड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं" आतंकवाद पर सीएम योगी का प्रहार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू की जनता को अयोध्या आने का न्योता दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुल्लू में भगवान रघुनाथ का दशहरा उत्सव मनाया जाता है. अब आप अयोध्या आएंगे तो भगवान राम के वक्त की अयोध्या देखने को मिलेगी. राम लला का मंदिर बन चुका है. अब हम मथुरा का रुख करने वाले हैं. भारत की अस्मिता के लिए जो कदम उठाना होगा उसे उठाने में बिल्कुल संकोच नहीं करेंगे. आज एक भारत श्रेष्ठ भारत है. दुनिया में भारत का मान बढ़ा है, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हुआ है. कांग्रेस राज में देशभर में आतंकी घटनाएं होती थी. कांग्रेस कहती थी कि आतंकवादी तो सीमा पार के हैं. आज अगर कहीं पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान से सफाई आती है कि ये हमने नहीं किया है. ये नया भारत है जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं है. भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है और पाकिस्तान में 23 करोड़ की आबादी है. वहां लोग भूखे मर रहे हैं. जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, वो पाकिस्तान चले जाएं तो उन्हें भीख भी नहीं मिलेगी.

12:21 May 30

"ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच" कुल्लू में सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू की रैली में कहा कि बीजेपी 400 पार का दावा कर रही है और कांग्रेस 400 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. जनता कह रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच का चुनाव है. वो राम द्रोही हैं जो भारत की अस्मिता के खिलाफ है, जिन्होंने भारत का विकास रोका, जिन्होंने भारत को हर स्तर पर अपमानित करने का काम किया. राम भक्त वही जिसके लिए भारत का हित सर्वोपरि है. राम भक्त वही है जो अयोध्या में राम लला को विराजने के लिए पूरी जान लगा देता है. 1989 में हिमाचल के पालमपुर में ही राम मंदिर के लिए संकल्प लिया गया. आज 500 सालों का इंतजार खत्म हो चुका है और राम मंदिर का संकल्प पूरा हो चुका है. अयोध्या में राम लाल ने पहली बार होली भी खेली और अपना जन्मोत्सव भी मनाया.

12:09 May 30

कुल्लू जनसभा में पहुंचे सीएम योगी, कंगना के लिए मांगेंगे वोट

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल दौरे पर हैं. सीएम योगी कुल्लू में जनसभा रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. सीएम योगी मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत कुल्लू में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए वोट मांगेंगे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार सीएम योगी के निशाने पर रहेगी.

11:46 May 30

"मंडी की सीट जीतना स्वाभिमान का विषय" कुल्लू में कंगना ने कांग्रेस को घेरा

कुल्लू में जनसभा को संबोधित करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि मंडी की सीट बीजेपी के लिए स्वाभिमान की सीट है. इस सीट को बीजेपी को जिताना है. कांग्रेस ने मंडी की बेटियों का अपमान किया इसलिए मंडी की सीट से जीतना स्वाभिमान का विषय है. 4 जून को जब रिजल्ट आएगा और पूरा मंडी भगवा रंग में रंग जाएगा. वहीं, सीएम योगी भी कुल्लू की जनसभा में पहुंचने वाले हैं.

11:40 May 30

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुल्लू में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए कुल्लू पहुंच रहे हैं. जहां सीएम योगी मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए वोट मांगेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज करसोग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

20:11 May 30

चुनावी ड्यूटी पर एचआरटीसी बसें, शिमला में परेशान रहे यात्री

HRTC BUS
शिमला में एचआरटीसी बस नहीं मिलने से यात्री परेशान

शिमला: लोकसभा चुनाव के चलते शिमला जिला से एचआरटीसी की 201 बसें चुनावी ड्यूटी पर चली गई है. ऐसे वीरवार को शिमला शहर सहित जिला भर में यात्रियों को एचआरटीसी बसों की सुविधाएं नहीं मिली. स्थिति ये रही कि रोहडू सहित कई लॉन्ग रूटों पर भी निगम बसों की कमी के चलते बसें नहीं भेज पाया. वहीं, शिमला शहर में कई ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रही. ऐसे में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुराना बस स्टैंड में यात्री बसों का इंतजार करते रहे. निगम ने क्लब कर कई रूटों पर बसें तो चलाई, लेकिन जिन रूटों पर बड़ी बसें जाती थी, उन रूटों पर निगम ने छोटी बसें भेज दी. जिससे रूट पर बसें तो गई, लेकिन बसों जगह न मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

14:40 May 30

"आपदा में हिमाचल को काफी नुकसान हुआ, कांग्रेस ने रिवर चेनलाइजेशन को तरजीह नहीं दी"

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा में काफी नुकसान हुआ. क्योंकि कांग्रेस ने हिमाचल का खूब दोहन किया. प्रेम कुमार धूमल जब मुख्यमंत्री थे तो नदियों का चेनलाइजेशन हुआ लेकिन कांग्रेस ने इसे तरजीह नहीं दी और जब आपदा आई तो हिमाचल में बहुत अधिक नुकसान हुआ. इसलिये हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल को वोट दें. जिससे केंद्र के साथ-साथ हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बने.

14:39 May 30

सीएम योगी ने की अनुराग ठाकुर की तारीफ, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ की. योगी ने कहा कि अनुराग ठाकुर जबसे युवा और खेल मंत्री बने तब से भारत का प्रदर्शन दुनियाभर की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर हुआ है. युवा खेलेगा तो खिलेगा और जब युवा खेलेगा तो नशे से दूर रहेगा और हिमाचल को बनाने के साथ-साथ देश को भी बनाएगा.

13:37 May 30

सीएम योगी ने कंगना की जमकर की तारीफ, मीराबाई और लक्ष्मीबाई से की तुलना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कंगना जी के लिए हिमाचल में प्रचार करने आया हूं. कुल्लू में चुनावी जनसभा में कंगना की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस लड़की में मीराबाई की भक्ति है, महारानी पद्मिनी का तेज है और विरोधियों से जूझने के लिए महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य और वीरांगना का भाव है. सीएम योगी ने कहा कि कंगना ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की सरकार को कैसे सड़कों पर लाकर पानी पिलाने को मजबूर कर दिया था. उस समय लोग पूछते थे कि आखिर कंगना रनौत कौन है. तब यहां से जयराम ठाकुर ने कहा था कि कंगना हमारी बेटी है, अगर किसी ने बाल भी बांका किया तो उसके खिलाफ वीरभूमि खड़ी हो जाएगी.

कुल्लू जनसभा से सुनें सीएम योगी और कंगना रनौत का भाषण

12:47 May 30

कंगना के पास काम करने का जज्बा और आगे बढ़ने का सामर्थ्य: सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के लिए वोट मांगते हुए कहा कि पास कला भी है और क्षमता भी है. कंगना के पास काम करने का जज्बा भी है और आगे बढ़ने का सामर्थ्य भी है. कंगना ने इस पहाड़ से निकलकर अपने दम पर सिनेमा जगत में अपना स्थान बनाया है. कंगना ने जयललिता का किरदार फिल्मी पर्दे पर बखूबी निभाया. अब वो बीजेपी की प्रत्याशी हैं तो जनता उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली भेजें. बीजेपी के 400 पार में मंडी समेत हिमाचल की चारों सीटें आएंगी.

12:42 May 30

"कांग्रेस का विरासत टैक्स औरंगजेब के जजिया टैक्स की तरह" सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि राहुल गांधी के मुताबिक कांग्रेस गरीबी हटाएगी. पत्रकार पूछते हैं कि यही नारा इंदिरा गांधी ने दिया था तो राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी ने नारा दिया था और हम इसे पूरा करेंगे और इसके लिए विरासत टैक्स लगाएंगे. कांग्रेस की सरकार बनी तो आपकी संपत्ति पर विरासत टैक्स लगा देंगे. आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा लेकर किसी बांग्लादेशी, रोहिंग्या या पाकिस्तानी को दे देंगे. अगर आपका 4 कमरों का घर होगा तो दो कमरों में आप रहेंगे और दो कमरे किसी और को दे देंगे. कांग्रेस का ये विरासत टैक्स औरंगजेब के जजिया टैक्स की तरह है. औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस के अंदर घुस चुकी है. औरंगजेब ने काशी में भगवान शिव का मंदिर तोड़ा और मथुरा में कृष्ण की भूमि पर मस्जिद का निर्माण किया. इसलिए हम यूपी में बहुत सख्ती से इनसे निपटते हैं.

12:35 May 30

मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है कांग्रेस का मेनिफेस्टो: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा लगता है कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है. कांग्रेस को वोट देना मतलब मुस्लिम लीग को वोट देना है. उनका घोषणा पत्र कहता है कि पर्सनल लॉ लागू करेंगे, जिसका मतलब है तालिबानी शासन. यानी बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी, महिला बाजार और दफ्तर नहीं जा पाएंगी और महिलाएं बुर्के में रहेंगी, लेकिन बीजेपी कहती है कि भारत भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा. हम कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.

12:28 May 30

"ये नया भारत है, जो छेड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं" आतंकवाद पर सीएम योगी का प्रहार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू की जनता को अयोध्या आने का न्योता दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुल्लू में भगवान रघुनाथ का दशहरा उत्सव मनाया जाता है. अब आप अयोध्या आएंगे तो भगवान राम के वक्त की अयोध्या देखने को मिलेगी. राम लला का मंदिर बन चुका है. अब हम मथुरा का रुख करने वाले हैं. भारत की अस्मिता के लिए जो कदम उठाना होगा उसे उठाने में बिल्कुल संकोच नहीं करेंगे. आज एक भारत श्रेष्ठ भारत है. दुनिया में भारत का मान बढ़ा है, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हुआ है. कांग्रेस राज में देशभर में आतंकी घटनाएं होती थी. कांग्रेस कहती थी कि आतंकवादी तो सीमा पार के हैं. आज अगर कहीं पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान से सफाई आती है कि ये हमने नहीं किया है. ये नया भारत है जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं है. भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है और पाकिस्तान में 23 करोड़ की आबादी है. वहां लोग भूखे मर रहे हैं. जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, वो पाकिस्तान चले जाएं तो उन्हें भीख भी नहीं मिलेगी.

12:21 May 30

"ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच" कुल्लू में सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू की रैली में कहा कि बीजेपी 400 पार का दावा कर रही है और कांग्रेस 400 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. जनता कह रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच का चुनाव है. वो राम द्रोही हैं जो भारत की अस्मिता के खिलाफ है, जिन्होंने भारत का विकास रोका, जिन्होंने भारत को हर स्तर पर अपमानित करने का काम किया. राम भक्त वही जिसके लिए भारत का हित सर्वोपरि है. राम भक्त वही है जो अयोध्या में राम लला को विराजने के लिए पूरी जान लगा देता है. 1989 में हिमाचल के पालमपुर में ही राम मंदिर के लिए संकल्प लिया गया. आज 500 सालों का इंतजार खत्म हो चुका है और राम मंदिर का संकल्प पूरा हो चुका है. अयोध्या में राम लाल ने पहली बार होली भी खेली और अपना जन्मोत्सव भी मनाया.

12:09 May 30

कुल्लू जनसभा में पहुंचे सीएम योगी, कंगना के लिए मांगेंगे वोट

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल दौरे पर हैं. सीएम योगी कुल्लू में जनसभा रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. सीएम योगी मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत कुल्लू में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए वोट मांगेंगे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार सीएम योगी के निशाने पर रहेगी.

11:46 May 30

"मंडी की सीट जीतना स्वाभिमान का विषय" कुल्लू में कंगना ने कांग्रेस को घेरा

कुल्लू में जनसभा को संबोधित करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि मंडी की सीट बीजेपी के लिए स्वाभिमान की सीट है. इस सीट को बीजेपी को जिताना है. कांग्रेस ने मंडी की बेटियों का अपमान किया इसलिए मंडी की सीट से जीतना स्वाभिमान का विषय है. 4 जून को जब रिजल्ट आएगा और पूरा मंडी भगवा रंग में रंग जाएगा. वहीं, सीएम योगी भी कुल्लू की जनसभा में पहुंचने वाले हैं.

11:40 May 30

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुल्लू में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए कुल्लू पहुंच रहे हैं. जहां सीएम योगी मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए वोट मांगेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज करसोग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated : May 30, 2024, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.