कानपुर/एटा/शाहजहांपुर : अकबरपुर लोकसभा सीट के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के पतारा में बुधवार को जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को घेरा. सीएम योगी ने अकबरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि बहनों-भाइयों, यहां के लोगों ने हमेशा देश की आजादी को प्राथमिकता दी. मैं आपसे बता दूं, यह चुनाव केवल सरकार बनाने का चुनाव नहीं. यह चुनाव इस बात को साबित करने वाला है कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस नए भारत का हम दर्शन कर रहे हैं. इस नए भारत को आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में हमें स्थापित करना है. एक ओर रामभक्त जहां इस काम में पूरी क्षमता से डटे हैं, वहीं दूसरी ओर रामद्रोही आपस में लड़ाने की साजिश रच रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा, कि रामद्रोहियों ने जाति व क्षेत्र के नाम पर लड़ाया है. आतंकवादियों को महिमामंडित करने का काम किया, माफिया व अपराधियों को गले का हार बनाया है. कहा कि उप्र के अंदर जब से भाजपा आई है तो अपराधी अपराध करने से डरते हैं. क्योंकि, उन्हें पता है अपराध करने के बाद उनका घर जेल बन जाएगा. उनके घर पर बुलडोजर दौड़ जाएगा. इसी तरह सीएम योगी ने अकबरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार आदि उपस्थित रहीं.
भोले ने रमेश यादव को सीएम से मिलवाया : जनसभा के दौरान ही भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने मंच पर कुछ ही दिनों पहले बसपा से भाजपा में शामिल हुए रमेश यादव को सीएम योगी से मिलवाया. रमेश यादव से सीएम ने उनका हालचाल पूछा और पीठ ठोंककर कहा, कि इस चुनाव में संगठन को मजबूती देने के लिए कमर कस लीजिए. इस दौरान विशाल यादव, अरुण कोरी, आसकरन शंखवार आदि मौजूद रहे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई ने सीएम योगी के सामने थामा भाजपा का दामन : लोकसभा चुनाव की गतिविधियां जिस तरह से देश में जारी हैं, ठीक वैसे ही नेताओं का दल बदलने का दौर भी बरकरार है. कानपुर में बुधवार को जब सीएम योगी की जनसभा हुई तो किसी को नहीं पता था कि सीएम योगी के जुबानी हमले के साथ ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगने वाला है. सीएम योगी के सामने ही पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई व कांग्रेसी नेता प्रमोद जायसवाल ने अचानक ही सभी के सामने आकर भगवा पटका पहन लिया. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान प्रमोद जायसवाल ने कहा, कि कांग्रेस में अब ऐसे हालात हो चुके थे कि यही लग रहा था कि कहीं देर न हो जाए. इसलिए भाजपाई होना उचित समझा. उन्होंने ये भी कहा कि कानपुर से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी व अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले से उनके सालों पुराने रिश्ते हैं. चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में रहकर प्रत्याशियों की मदद न कर पाते, इसलिए भाजपा ज्वाइन कर ली.
श्रीप्रकाश जायसवाल भी सक्रिय नहीं : एक ओर जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने बुधवार को भाजपा ज्वाइन कर कांग्रेस को झटका दिया. वहीं, खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत अधिक सक्रिय नहीं हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बीमार होने का जिक्र करते हुए खुद लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार किया था. वहीं, कांग्रेस से ही एक बड़े चेहरे और कानपुर में पूर्व विधायक अजय कपूर ने भी कांग्रेस छोड़कर कुछ दिनों पहले ही भाजपा ज्वाइन कर सभी को चौंका दिया था.
एटा में मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एटा के अलीगंज में फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उन्होंने सपा नेता रामगोपाल यादव की तरफ से राम मंदिर पर दिए विवादित बयान पर पलटवार भी किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव अब रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच बंट गया है. एक तरफ हम रामभक्त हैं और दूसरी तरफ रामद्रोही हैं, जो कहते हैं कि राम मंदिर किसी काम का नहीं है. जो लोग सत्ता में आने पर किसानों, व्यापारियों, बेटियों और नौजवानों की सुरक्षा पर खतरा बने हुए थे, आज वह जान की भीख मांगते हैं और गले में तख्ती लगाकर सरेंडर करते हैं.
शाहजहांपुर में अरुण सागर और अरविंद कुमार सिंह के समर्थन में एक जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह के समर्थन में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव इस बार इतिहास बनाने जा रहा है. जनसभा का आयोजन कांट ब्लॉक के रामलीला मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के तीन मंत्री वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितेंद्र प्रसाद और सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर भी मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव एक नया इतिहास बनाने जा रहा है. विपक्ष ने तीन चरणों में ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.