लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को विकसित भारत मोदी की गारंटी रथ यात्रा का शुभारंभ करते हुए एक नंबर सुझाया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके आप अपने सुझाव को भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में जुड़वा सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधा सुझाव दिया जा सकता है. इसके अलावा पेटी के माध्यम से भी सुझाव दिए जा सकते हैं. संकल्प पत्र सुझाव और मोदी की गारंटी रथयात्रा अभियान का आगाज किया गया है.
सीएम बोले- हमारे लिए माहौल अनुकूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में माहौल हमारे अनुकूल है. केंद्रीय संगठन जो भी कार्यक्रम कर रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश का संगठन बेहतर काम कर रहा है, हम सबसे आगे हैं. हमारे सामने कोई दिखता नहीं है. इसके बावजूद चुनाव और युद्ध में अति आत्मविश्वास अच्छा नहीं होता है. यह खतरनाक हो जाता है. हमको अपनी बूथ संरचना के लिए तैयार होना होगा. हम लोग जनता से बेहतर संवाद करें. जनता हमारे व्यवहार को नोट करती है और इस आधार पर वक्त आने पर जवाब देती है. जनता बोलती नहीं है, लेकिन वक्त आने पर जवाब जरूर देती है. इसी आधार पर हमको अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में अकेले भारतीय जनता पार्टी लड़ रही थी बाकी सारी राजनीतिक दल एकजुट होकर मोदी के खिलाफ लड़ रहे थे. तब हमने 80 में से 64 से जीती थीं. अब तो प्रभु राम की भी कृपा है. डबल इंजन सरकार है मोदी जी का नेतृत्व है संगठन का दायरा बड़ा है ऐसी स्थिति में परिणाम 80 के 80 का 100% परिणाम आना चाहिए.
एजेंडे को पूरा कर रहे
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र सुझाव और मोदी की गारंटी रथयात्रा अभियान का आगाज किया गया है. बीजेपी हमेशा अपने एजेंडे और लोगों के सुझाव के आधार पर आगे बढ़ेगी. दुनिया का नेतृत्व हम लोग कर सकें ऐसे संकल्प पत्र के लिए हम सुझाव मांग रहे हैं. हमने जो कहा उसको योगी और मोदी के नेतृत्व में पूरा किया. हमारा ओपन एजेंडा है. अनुच्छेद 370, यूसीसी और राम मंदिर हमारे एजेंडे में था, जिसको हम पूरा कर रहे हैं. हम अपने आगामी संकल्प पत्र को लेकर सुझाव मांगने की शुरुआत हम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले मैं कहता था कि 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है. बंटवारे में भी हमारा है. मगर अब हम कह रहे हैं कि 100 में 75 हमारा है 25 में बंटवारा है. बंटवारे में भी हमारा है. उन्होंने कहा कि टिकट मांगना कोई अपराध नहीं है मगर हम सब का एक ही प्रत्याशी है कमल का फूल.
यह भी पढ़ें : साइबर क्राइम पर योगी का वार; 57 जिले में खोले साइबर थाने, 1523 साइबल सेल भी की शुरू
यह भी पढ़ें : अब कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर-14568 पर करें कॉल, घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ