महोबा/जालौन/ झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रदेश के तूफानी दौरे पर रहे. जहां उनका फोकस बुंदेलखंड में रहा. सीएम योगी ने एक ही दिन में महोबा, जालौन और झांसी में अलग अलग बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और रोड शो भी किया. लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.
महोबा: महोबा शहर के डाक बंगला मैदान में बुधवार को सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया और हमीरपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से मांगे वोट. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए पाक का समर्थन करने वाले लोगों को पाकिस्तान जाने और भीख मांगने की नसीहत दे डाली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा खाने वाला बताया. सपा बसपा कांग्रेस ने केवल माफिया दिए हैं. सुरक्षा खतरे में थी. व्यापार ठप पड़ा था.
योगी ने यह भी कहा कि, आज बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर है. बुंदेलखंड को हमने नोएडा की तर्ज पर विकसित करने का प्लान बनाया है. अब हमारे बुंदेलखंड का नौजवान यहां से पलायन नहीं करेगा. एक बार काम पूरा हो जाए उसके बाद दुनिया के लोग यहां नौकरी मांगने आएंगे. मोदी जी की वजह से दुनिया में हमारा सम्मान बढ़ा है. विकास के बड़े-बड़े काम हुए हैं. धारा 370 हटाई गई. सीमा सुरक्षित की गई. आतंकवाद को खत्म किया गया.
जालौन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उरई जालौन लोकसभा क्षेत्र के उरई में बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कि आज सुबह सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सुन रहा था. उन्होंने कहा कि चुनाव में दो ध्रुवीकरण हो चुके हैं. खड़गे जी से कहना चाहता हूं कि, देश का चुनाव ध्रुवीकरण के बीच नहीं, ये चुनाव तो रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच में हो रहा है. एक तरफ सभी रामद्रोही खड़े हैं, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले खड़े हैं, देश के साथ गद्दारी करने वाले और पाकिस्तान का राग अलापने वाले खड़े हैं, उन दुर्योधन और दुशासनों के खिलाफ इस महाभारत में आज मोदी जी बीजेपी का सारथी बनकर कृष्ण की भूमिका में खड़े हैं. सीएम योगी ने कहा, ये केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. वहीं मोदी जी के लिए 140 करोड़ का भारत ही उनका परिवार है.
झांसी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन सिंह यादव के साथ झांसी ललितपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान झांसी में सड़क के दोनों और भारी भीड़ मौजूद रही, जिनका यूपी के सीएम ने हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए चुनाव चिन्ह कमल के निशान की तख्ती को हिला कर सभी से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में बुंदेलखंड में वह तोपें बन रही है, जो जब सीमा पर गरजेंगी तो पाकिस्तान में अंदर रहने वाले लोगों की पैंट भी गीली हो जाएगी. इसके अलावा 36000 एकड़ की भूमि पर नोएडा की तर्ज पर दूसरा शहर बीड़ा विकसित किया जा रहा है. इसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. आने वाले 5 साल में झांसी और बुंदेलखंड की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ें:अमेठी में सीएम योगी बोले-कांग्रेस और सपा राम का विरोध और पाकिस्तान का करते हैं समर्थन