गोरखपुर: धर्म की रक्षा और नारी सुरक्षा का गिद्धराज जटायु से बड़ा कोई और मिसाल नहीं हो सकता. जटायु रामायण काल के पहले बलिदानी थे, जिन्होंने मित्रता का भी धर्म निभाया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ये बातें शुक्रवार को गोरखपुर में एशिया के पहले जटायु (गिद्ध) संरक्षण केंद्र के लोकार्पण के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही. यह जटायु संरक्षण केंद्र गोरखपुर वन प्रभाग क्षेत्र के कम्पियरगंज वन क्षेत्र में बनाया गया है. जहां पर विलुप्त हो रहे लाल गर्दन वाले प्रजाति के एक जोड़े गिद्ध के साथ कुल 6 जोड़े लाकर वन विभाग इनकी प्रजाति को विकसित करने, प्रजनन दर को बढ़ाने के उपायों पर काम करेगा.
सीएम योगी ने कहा कि इस जटायु संरक्षण केंद्र से हम जटायु की वर्तमान पीढ़ी को संरक्षित करने के लिये आगे बढ़ेंगे. सीएम ने कहा कि आज भी गांव में भले ही कोई गाय को रोटी न खिलाए, लेकिन अगर कसाई उसकी हत्या कर दे तो लोग आग बबूला हो जाते हैं. बंदर को कोई चोट पहुंचाता है तो भी वह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. क्योंकि कभी उनके पूर्वजों ने हमारी परंपरा की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया था. ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनकी सुरक्षा और संरक्षण के लिए कम करें.
जनपद गोरखपुर में नव निर्मित एशिया के प्रथम जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/o7t5YP7qHp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2024
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद गोरखपुर में राज गिद्ध के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रजनन के लिए 'जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र' का उद्घाटन किया। इस केंद्र का निर्माण ₹281 लाख की लागत से 5 हेक्टेयर में किया गया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 6, 2024
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ा है और… pic.twitter.com/6l1vG7hMMO
गोरखनाथ मंदिर में 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनींः वहीं, गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की. एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपा. सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या घबराने होने की आवश्यकता नहीं है. जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने सभी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में धन की कमी को बाधक नहीं बनने देगी. विवेकाधीन कोष से मदद की जाएगी. बात करने के दौरान भावुक हो गई एक महिला को आत्मीय संबल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी.
माई! वृंदावन या काशी, जहां चाहो वहां करा देंगे व्यवस्थाः जनता दर्शन के दौरान एक वृद्ध महिला की जानकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी भावुक उठे. वृद्ध महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उम्र के इस पड़ाव में अपने ही परिवार से मिल रहा दुख वह नहीं सहन कर पा रही है. सीएम योगी ने पूछा कि वह क्या चाहती हैं? बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसकी इच्छा अब जीवन के बाकी बचे दिन किसी धर्मनगरी में बिताने की है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘माई! वृंदावन या काशी या जहां भी रहने की इच्छा हो, बता दो. सारी व्यवस्था हम कर देंगे.’ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस वृद्ध महिला की सम्मान सहित देखभाल की जाए और जिस भी जगह यह जाना चाहती हैं, वहां भेजकर रहने और अन्य जरूरतों की सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
#UPCM @myogiadityanath द्वारा गोरखपुर में ₹635 करोड़ की 5 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास https://t.co/of5X7dVsOC
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 6, 2024
635 करोड़ की पांच परियोजनाओं का लोकापण और शिलान्यास किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जिले की पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा में, 535 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके बाद यहां आयोजित जनसभा को सीएम ने कहा कि विकास और सुरक्षा का मॉडल ही वर्तमान और भावी पीढ़ी को उज्जवल भविष्य के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा और इसका लाभ अनंत काल तक प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विकास होगा तभी उद्यमिता बढ़ेगी. युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए दो चरणों में ब्याजमुक्त लोन देने की व्यवस्था कर दी है. पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत लोन लेने वाले युवा को बैंकों को सिर्फ मूल पूंजी वापस करनी होगी, ब्याज का पैसा सरकार चुकता करेगी. योगी ने कहा कि आज बालापार, टिकरिया और आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए रेल ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया है. इसके साथ ही बालापार, टिकरिया से लेकर गांगी तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया गया है. इससे इस क्षेत्र के लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा. आधे घंटे की दूरी अब पांच मिनट में पूरी हो जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि फोरलेन निर्माण के लिए उन्होंने निर्देश दे रखा है कि फोरलेन बनने के दौरान मकान नहीं टूटने चाहिए. भले ही फोरलेन का नक्शा बदलने पड़े. इसके साथ ही सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
रेल ओवरब्रिज, स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट पंचायत भवन का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनबरसा गांव में आयोजित समारोह में 88 करोड़ 46 लाख 98 हजार रुपये की दो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 546 करोड़ 19 लाख 11 हजार रुपये की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. लोकार्पण की प्रमुख परियोजना बालापार-टिकरिया मार्ग स्थित रेल समपार संख्या-6 के स्पेशल टू लेन रेल ओवरब्रिज शामिल है. इसके निर्माण पर 84 करोड़ 87 लाख 58 हजार रुपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री सोनबरसा गांव में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के सीएसआर फंड से जीडीए द्वारा बनवाए गए स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट पंचायत भवन का भी लोकार्पण किया. इस पर 3 करोड़ 59 लाख 40 हजार रुपये की लागत आई है.
फोरलेन और नए थाना भवन के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों बालापार-टिकरिया-गांगी बाजार मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण (लागत 519.62 करोड़), रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सिकटौर को उच्चीकृत कर थाना सिकटौर सोनबरसा हेतु प्रशासनिक व आवासीय भवनों (लागत 26.56 करोड़) के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हुआ.