इटावा : सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुलायम-अखिलेश के गढ़ सैफई पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सैफई पहुंचकर सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित पांच सौ शैय्या सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण और नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों के द्वारा पास करवाई गई 147 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. पांच सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को मुख्यमंत्री योगी ने जनता को समर्पित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने और अच्छे से इलाज करने की नसीहत दी.
500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण : इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा के सैफई में 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया. मुलायम सिंह ने सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की, इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने कहा कि उनके इस विश्वविद्यालय के बनवाने की वजह से पूरे भारत के छात्र यहां आ रहे हैं. यहां पूरे देश से छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए आते हैं. 'ये मेरा है, ये तेरा है...' यह सभ्य समाज को कलंकित करता है. सीएम ने कहा कि पहले लोग इटावा और सैफई के नाम से डरते थे. पहले की सरकार ने नारियल फोड़ करके शुरू तो कर दिया था, लेकिन पैसा नहीं दिया था. उत्तर प्रदेश में हमारे पास 7 मेडिकल कॉलेज थे. उनको विकसित किया गया. वहीं, अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदारों के लिए गेट नंबर-2 और 3 से प्रवेश सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि उपचार के लिए रुपये की कमी नहीं है. हर जनपद में एडवांस लाइफ सपोर्ट की चार से पांच गाड़ियां हैं, जहां पहले पूरे प्रदेश में छह-सात कार्डिक की गाड़ियां थीं, अब सभी जनपद में हैं.
अब इटावा और सैफई के नाम से डर नहीं लगता : उत्तर प्रदेश में सरकार कोई भेदभाव नहीं करती. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार नारियल फोड़कर शुभारंभ तो कर देते थी, लेकिन बजट नहीं देती थी. मेडिकल कॉलेज को टोकन मनी के नाम पर एक लाख रुपये दिए जाते थे. उन्होंने सपा का बिना नाम लिए तंज कसा कि आज नियुक्ति पत्र पाने वालों के चहरे पर शिकन नहीं थी. अब इटावा और सैफई के नाम से डर नहीं लगता. 1996 का जिक्र करते हुए कहा कि वह जयपुर से आगरा रात में पहुंचे थे. वहां से कानपुर जाने के लिए पुलिसवालों ने मना कर दिया कि रात में न जाएं इटावा पड़ेगा. अब ऐसा डर नहीं है. वहीं इस दौरान अस्पताल के कुलपति, प्रोफेसर, डा. प्रभात कुमार ने अस्पताल की उपलब्धियां बताईं. मंच पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा राज्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, सांसद राम शंकर कठेरिया, विधायक सरिता भदौरिया मौजूद रहे.
147 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर पांच सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पास करवाई गई 147 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने और अच्छा उपचार करने की नसीहत दी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोग इटावा सैफई के नाम से डरते थे, आज सैफई में देश के लोग आकर नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण करने में सफलता हासिल की है. पहले गोरखपुर बस्ती बहराइच की तरफ हर घर में इंसेफेलाइटिस का मरीज मिलता था आज हर जनपद में फ्री डायलिसिस की सुविधा और कार्डिक वैन उपलब्ध है. आज हर जनपद में लोग आयुष्मान योजना का लाभ लेकर पांच लाख रुपए से फ्री में इलाज करवाने का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने से पहले ही 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा दे दिया था. सैफई में डॉक्टरों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरीज का अच्छे से इलाज करने और अच्छे से व्यवहार करने की अपील की.
डिप्टी सीएम ने कहा, करेंगे कड़ी कार्रवाई : मरीज को कमरे में बंद कर पीटने के सवाल पर डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. ऐसे लोगों को हम बख्शेंगे नहीं. इन पर कड़ी कार्यवाही करेंगे. कानून व्यवस्था को दुरुस्त गया है और जो कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा उसको कतई बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, किसी भी घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे बंद रहने के सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : चार साल में सीएम योगी को पांचवी बार धमकी: थाने में कॉल कर बोला- बम से उड़ा दूंगा; जांच एजेंसियां अलर्ट