ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी NDA सरकार - loksabha election 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने सरकारी आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. सीएम योगी ने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 4:59 PM IST


लखनऊ: सीएम योगी रविवार को अपने सरकारी आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि प्रचंड बहुमत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसमें कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए. जनता-जनार्दन विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश कर रही है. लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है. देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल को लेकर लोगों में जो उत्साह है, वह वोट में बदल रहा है.

तुष्टिकरण के नाम पर हो रही वोटबैंक की राजनीति: एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि गैर भाजपा शासित राज्यों में होने वाली हिंसा तुष्टिकरण की नीतियों का दुष्परिणाम है. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ गैर भाजपा शासित प्रदेशों में रामनवमी और होली पर जो दंगे हुए, यह बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. तुष्टिकरण के नाम पर वोटबैंक की राजनीति ने हमेशा ऐसे सांप्रदायिक तनाव को जन्म दिया है. पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभा यात्राओं पर फिर से हुए हमले चिंता का विषय हैं. साथ-साथ देश के लोगों के लिए यह संदेश भी है, कि यह लोग जब शांतिपूर्ण ढंग से निकलने वाली शोभायात्राओं को ही सुरक्षा नहीं दे सकते हैं, तो बहन-बेटियों और सामान्य नागरिकों को क्या सुरक्षा दे पाएंगे. चुनाव सबसे अच्छा अवसर होता है. जब हम तथाकथित सेक्युलर लोगों और दलों को संदेश दे सकते हैं. अपने मत से इन्हें स्पष्ट संदेश दें कि हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करोगे और सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को प्रश्रय दोगे तो फिर चुनाव में हम भी उसी प्रकार से जवाब देंगे.

इसे भी पढ़े-आगरा में 22 अप्रैल को दहाड़ेंगे सीएम योगी, 25 को पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित - CM Yogi Agra Public Meeting


छत्तीसगढ़वासी भी उतने ही उत्साहित, जितना उत्तर प्रदेश और अयोध्या: रविवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर निकलने से पहले सीएम योगी ने कहा, कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही रामलला का 500 वर्षों बाद अयोध्या में आगमन संभव हुआ. छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल और मां कौशल्या का मायका है. छत्तीसगढ़ के बारे में वे कहते हैं कि 'छत्तीसगढ़िया, सबसे बढ़िया' क्योंकि हर सनातन धर्मावलंबी छत्तीसगढ़ को ननिहाल के रूप में मानता है. ननिहाल जाना सबको अच्छा लगता है. स्वाभाविक रूप से छत्तीसगढ़वासी भी उतने ही उत्साहित हैं, जितना उत्साहित उत्तर प्रदेश, पूरा देश और हर सनातन धर्मावलंबी है. आज छत्तीसगढ़ में जनता-जनार्दन से संवाद बनाने और उत्तर प्रदेश और अयोध्या का संदेश उन तक पहुंचाने का अवसर मुझे प्राप्त होगा. देशवासियों के लिए मोदी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है. देश के लिए, भारतीय भावना को सम्मान देने और गरीब कल्याण की योजनाओं को बढ़ाने के लिए जो प्रयास हुए हैं, आभार के रूप में वोट के माध्यम से मोदी जी तक पहुंचाने का यह अवसर है. लोकतंत्र के अगले चरण में हम सभी को यह अवसर प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़े-चुनावी रैलियों के बीच सीएम योगी ने की गौ सेवा, खिलाया गुड़ और चना - CM Yogi Cow Service


लखनऊ: सीएम योगी रविवार को अपने सरकारी आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि प्रचंड बहुमत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसमें कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए. जनता-जनार्दन विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश कर रही है. लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है. देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल को लेकर लोगों में जो उत्साह है, वह वोट में बदल रहा है.

तुष्टिकरण के नाम पर हो रही वोटबैंक की राजनीति: एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि गैर भाजपा शासित राज्यों में होने वाली हिंसा तुष्टिकरण की नीतियों का दुष्परिणाम है. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ गैर भाजपा शासित प्रदेशों में रामनवमी और होली पर जो दंगे हुए, यह बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. तुष्टिकरण के नाम पर वोटबैंक की राजनीति ने हमेशा ऐसे सांप्रदायिक तनाव को जन्म दिया है. पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभा यात्राओं पर फिर से हुए हमले चिंता का विषय हैं. साथ-साथ देश के लोगों के लिए यह संदेश भी है, कि यह लोग जब शांतिपूर्ण ढंग से निकलने वाली शोभायात्राओं को ही सुरक्षा नहीं दे सकते हैं, तो बहन-बेटियों और सामान्य नागरिकों को क्या सुरक्षा दे पाएंगे. चुनाव सबसे अच्छा अवसर होता है. जब हम तथाकथित सेक्युलर लोगों और दलों को संदेश दे सकते हैं. अपने मत से इन्हें स्पष्ट संदेश दें कि हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करोगे और सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को प्रश्रय दोगे तो फिर चुनाव में हम भी उसी प्रकार से जवाब देंगे.

इसे भी पढ़े-आगरा में 22 अप्रैल को दहाड़ेंगे सीएम योगी, 25 को पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित - CM Yogi Agra Public Meeting


छत्तीसगढ़वासी भी उतने ही उत्साहित, जितना उत्तर प्रदेश और अयोध्या: रविवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर निकलने से पहले सीएम योगी ने कहा, कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही रामलला का 500 वर्षों बाद अयोध्या में आगमन संभव हुआ. छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल और मां कौशल्या का मायका है. छत्तीसगढ़ के बारे में वे कहते हैं कि 'छत्तीसगढ़िया, सबसे बढ़िया' क्योंकि हर सनातन धर्मावलंबी छत्तीसगढ़ को ननिहाल के रूप में मानता है. ननिहाल जाना सबको अच्छा लगता है. स्वाभाविक रूप से छत्तीसगढ़वासी भी उतने ही उत्साहित हैं, जितना उत्साहित उत्तर प्रदेश, पूरा देश और हर सनातन धर्मावलंबी है. आज छत्तीसगढ़ में जनता-जनार्दन से संवाद बनाने और उत्तर प्रदेश और अयोध्या का संदेश उन तक पहुंचाने का अवसर मुझे प्राप्त होगा. देशवासियों के लिए मोदी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है. देश के लिए, भारतीय भावना को सम्मान देने और गरीब कल्याण की योजनाओं को बढ़ाने के लिए जो प्रयास हुए हैं, आभार के रूप में वोट के माध्यम से मोदी जी तक पहुंचाने का यह अवसर है. लोकतंत्र के अगले चरण में हम सभी को यह अवसर प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़े-चुनावी रैलियों के बीच सीएम योगी ने की गौ सेवा, खिलाया गुड़ और चना - CM Yogi Cow Service

Last Updated : Apr 21, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.