ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी का ऐलान, दिल्ली के सिंहासन पर होगा रामभक्त का राज - Lok Sabha Election Gorakhpur - LOK SABHA ELECTION GORAKHPUR

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान को लेकर सियासी कयासबाजी और दावे तेज हैं. गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिल्ली के तख्त पर राम भक्त के राज का ऐलान कर समर्थकों में जोश भरा है. इस दौरान विपक्ष के साथ राम मंदिर के बेकार बताने वालों पर तीखे शब्द बाण चलाए.

गोरखपुर में सीएम योगी.
गोरखपुर में सीएम योगी. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 4:46 PM IST

गोरखपुर में सीएम योगी का ऐलान. (Video Credit-Etv Bharat)

गोरखपुर : गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के पक्ष में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जमकर घेरा और दिल्ली के सिंहासन पर रामभक्त के बैठने की घोषणा की. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रामद्रोही है. यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. एक तरफ भगवान राम को नकारने वाले, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले, राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोग हैं वहीं दूसरी तरह पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कराकर प्रभु रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने वाले हैं. पूरे देश में एक ही स्वर है, "रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर". हर क्षेत्र से एक ही आवाज आ रही है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

रामद्रोहियों के बहकावे में नहीं आना : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस-सपा पर प्रहार करते हुए कहा राम मंदिर तो ठीक बना है, लेकिन राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. निषादराज के कोई भी अनुयायी रामद्रोहियों के साथ खड़े नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि चुनाव में रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज आपके आंख में धूल झोंकने का प्रयास करेंगे, लेकिन बहकावे में नहीं आना है.

गोरखपुर में सीएम योगी की जनसभा.
गोरखपुर में सीएम योगी की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

देश के विकास में जुटे हैं रामभक्त : आज रामभक्त देश के विकास के लिए, टूलेन से लेकर ट्वेल्व लेन सड़क बनाने के लिए, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, एयरपोर्ट बनाने के लिए, हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए, औद्योगिकीकरण के लिए काम कर रहे हैं. रामभक्त मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों के मकान बनवाए हैं, जो बच गए हैं उन्हें चार जून के बाद सरकार बनने पर मिल जाएंगे. गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना, धुएं से मुक्ति के लिए उज्ज्वला योजना से निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन रामभक्त सरकार की ही देन है. 4 जून को जब फिर से रामभक्तों की सरकार बनेगी तो 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा.

वीर बहादुर सिंह को कांग्रेस ने सीएम पद से हटाया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को इसलिए यूपी के सीएम पद से हटाया था कि वीर बहादुर सिंह रामभक्त थे. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. गरीब को मकान नहीं मिलते थे. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद में आतंकी विस्फोट कांग्रेस की सरकार में हुए. आज दुनिया मे भारत का सम्मान बढ़ा है, आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हुआ है.

देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा. किसी शरिया कानून से नहीं. भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी स्थिति में बाबा साहेब के संविधान के साथ कांग्रेस और सपा को छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति को अगले तीन दिन तक कम से कम 10 परिवारों से संपर्क करने और मतदान के दिन उन सभी का वोट सुबह 10 बजे तक डलवाने की अपील की. इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, डुमरियागंज के सांसद एवं प्रत्याशी जगदंबिका पाल, एमएलसी सलिल विश्नोई, कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: बीजेपी महानगर अध्यक्ष का दावा- एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीट जीतेगी भाजपा

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : गोरखपुर में 7580 सर्विस वोटर भी करेंगे मतदान

गोरखपुर में सीएम योगी का ऐलान. (Video Credit-Etv Bharat)

गोरखपुर : गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के पक्ष में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जमकर घेरा और दिल्ली के सिंहासन पर रामभक्त के बैठने की घोषणा की. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रामद्रोही है. यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. एक तरफ भगवान राम को नकारने वाले, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले, राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोग हैं वहीं दूसरी तरह पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कराकर प्रभु रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने वाले हैं. पूरे देश में एक ही स्वर है, "रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर". हर क्षेत्र से एक ही आवाज आ रही है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

रामद्रोहियों के बहकावे में नहीं आना : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस-सपा पर प्रहार करते हुए कहा राम मंदिर तो ठीक बना है, लेकिन राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. निषादराज के कोई भी अनुयायी रामद्रोहियों के साथ खड़े नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि चुनाव में रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज आपके आंख में धूल झोंकने का प्रयास करेंगे, लेकिन बहकावे में नहीं आना है.

गोरखपुर में सीएम योगी की जनसभा.
गोरखपुर में सीएम योगी की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

देश के विकास में जुटे हैं रामभक्त : आज रामभक्त देश के विकास के लिए, टूलेन से लेकर ट्वेल्व लेन सड़क बनाने के लिए, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, एयरपोर्ट बनाने के लिए, हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए, औद्योगिकीकरण के लिए काम कर रहे हैं. रामभक्त मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों के मकान बनवाए हैं, जो बच गए हैं उन्हें चार जून के बाद सरकार बनने पर मिल जाएंगे. गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना, धुएं से मुक्ति के लिए उज्ज्वला योजना से निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन रामभक्त सरकार की ही देन है. 4 जून को जब फिर से रामभक्तों की सरकार बनेगी तो 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा.

वीर बहादुर सिंह को कांग्रेस ने सीएम पद से हटाया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को इसलिए यूपी के सीएम पद से हटाया था कि वीर बहादुर सिंह रामभक्त थे. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. गरीब को मकान नहीं मिलते थे. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद में आतंकी विस्फोट कांग्रेस की सरकार में हुए. आज दुनिया मे भारत का सम्मान बढ़ा है, आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हुआ है.

देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा. किसी शरिया कानून से नहीं. भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी स्थिति में बाबा साहेब के संविधान के साथ कांग्रेस और सपा को छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति को अगले तीन दिन तक कम से कम 10 परिवारों से संपर्क करने और मतदान के दिन उन सभी का वोट सुबह 10 बजे तक डलवाने की अपील की. इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, डुमरियागंज के सांसद एवं प्रत्याशी जगदंबिका पाल, एमएलसी सलिल विश्नोई, कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: बीजेपी महानगर अध्यक्ष का दावा- एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीट जीतेगी भाजपा

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : गोरखपुर में 7580 सर्विस वोटर भी करेंगे मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.