ETV Bharat / state

सीएम योगी के सलाहकार अवनीश-लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने बंदर और भालू को लिया गोद - AVNISH MALINI AWASTHI LUCKNOW ZOO

AVNISH MALINI AWASTHI LUCKNOW ZOO : पोती अहिल्या के साथ लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे दंपत्ति. जानवरों को निहारा.

अवनीश अवस्थी-मालिनी अवस्थी ने निदेशक अदिति शर्मा को सौंपा चेक.
अवनीश अवस्थी-मालिनी अवस्थी ने निदेशक अदिति शर्मा को सौंपा चेक. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 8:31 AM IST

लखनऊ : सीएम योगी के सलाहकार व पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी शनिवार को लखनऊ के चिड़ियाघर पहुंचे. पत्नी लोक गायिका मालिनी अवस्थी और पोती अहिल्या भी उनके साथ थीं. सभी ने चिड़ियाघर के जानवरों को देखा. इसके बाद वहां मौजूद सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लिया. उद्यान की निदेशक को 151800 रुपये का चेक सौंपा.

अवनीश अवस्थी-मालिनी अवस्थी ने पोती के साथ प्राणि उद्यान का भ्रमण किया. बाड़े में चहलकदमी करते जानवरों को देखा. कर्मियों ने उनके रहन-सहन की जानकारी ली. वन्य जीवों को देखकर नन्हीं अहिल्या बहुत खुश नजर आई. वह एकटक जानवरों की हरकतों को निहारती रही.

दंपत्ति ने इस दौरान सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लेकर उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा को 151800 रुपये का चेक भी सौंपा. इससे पहले भी साल 2021 में भी लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने हिमालयन काले भालू को गोद लिया था.

इस दौरान दोनों ने जनता से अपील की कि वन्य जीवों से जुड़ने के लिए प्राणि उद्यान की अंगीकरण योजना का लाभ उठाएं और वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दें. प्राणि उद्यान की निदेशक ने अवनीश अवस्थी और मालिनी अवस्थी का आभार जताया. आशा जताई कि इसी तरह आने वाले समय में भी वन्य जीवों को दोनों का सहयोग और प्यार मिलता रहे.

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में जानवरों के गोद लेने की योजना साल 1994 में शुरू की गई थी. इस योजना का मकसद देश-प्रदेश के व्यक्ति, शिक्षण संस्थान, उद्योगपति, सेलिब्रिटी और बच्चों को जोड़ना है, जिससे वे वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें. इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को अडॉप्शन मेंबरशिप कार्ड, प्रशस्ति पत्र, 80जी के अंतर्गत टैक्स में छूट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है.

योजना के माध्यम से वन्य जीवों के संरक्षण, खानपान, उनके व्यवहार के बारे में जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है. योजना आम जनमानस में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का सशक्त माध्यम है.

यह भी पढ़ें : चित्रकूट दीपोत्सव में भोजपुरी गानों के साथ पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने बांधा समा

लखनऊ : सीएम योगी के सलाहकार व पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी शनिवार को लखनऊ के चिड़ियाघर पहुंचे. पत्नी लोक गायिका मालिनी अवस्थी और पोती अहिल्या भी उनके साथ थीं. सभी ने चिड़ियाघर के जानवरों को देखा. इसके बाद वहां मौजूद सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लिया. उद्यान की निदेशक को 151800 रुपये का चेक सौंपा.

अवनीश अवस्थी-मालिनी अवस्थी ने पोती के साथ प्राणि उद्यान का भ्रमण किया. बाड़े में चहलकदमी करते जानवरों को देखा. कर्मियों ने उनके रहन-सहन की जानकारी ली. वन्य जीवों को देखकर नन्हीं अहिल्या बहुत खुश नजर आई. वह एकटक जानवरों की हरकतों को निहारती रही.

दंपत्ति ने इस दौरान सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लेकर उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा को 151800 रुपये का चेक भी सौंपा. इससे पहले भी साल 2021 में भी लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने हिमालयन काले भालू को गोद लिया था.

इस दौरान दोनों ने जनता से अपील की कि वन्य जीवों से जुड़ने के लिए प्राणि उद्यान की अंगीकरण योजना का लाभ उठाएं और वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दें. प्राणि उद्यान की निदेशक ने अवनीश अवस्थी और मालिनी अवस्थी का आभार जताया. आशा जताई कि इसी तरह आने वाले समय में भी वन्य जीवों को दोनों का सहयोग और प्यार मिलता रहे.

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में जानवरों के गोद लेने की योजना साल 1994 में शुरू की गई थी. इस योजना का मकसद देश-प्रदेश के व्यक्ति, शिक्षण संस्थान, उद्योगपति, सेलिब्रिटी और बच्चों को जोड़ना है, जिससे वे वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें. इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को अडॉप्शन मेंबरशिप कार्ड, प्रशस्ति पत्र, 80जी के अंतर्गत टैक्स में छूट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है.

योजना के माध्यम से वन्य जीवों के संरक्षण, खानपान, उनके व्यवहार के बारे में जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है. योजना आम जनमानस में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का सशक्त माध्यम है.

यह भी पढ़ें : चित्रकूट दीपोत्सव में भोजपुरी गानों के साथ पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने बांधा समा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.