मथुरा: मथुरा की सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी पर एक बार फिर से भाजपा ने भरोसा जताया है. मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हेमा मालिनी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह मौजूद रहे.
हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है, मुझे इसकी बहुत खुशी हो रही है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ हेमा मालिनी के समर्थन में एक जनसभा में भी पहुंचे. उन्होंने कहा, विचित्र बात है कि जब तीसरी बार हेमा मालिनी यहां की प्रत्याशी बनी है तो किसी भी अन्य दल के पास प्रत्याशी ढूंढने पर भी नहीं मिल पा रहा है, उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं.
उन लोगों को उधार में भी प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं. कांग्रेस के नेता अपना आपा खो बैठे हैं. अब भारत की मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर यह लोग उतारू हो चुके हैं.
लेकिन, इन कांग्रेसियों को और उनके गठबंधन के लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि यह राधा रानी की भूमि है. यमुना मैया की कृपा इस भूमि पर है, अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो पूरा भारत वर्ष उन्हें ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से वह राजनीति करने लायक नहीं रहेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि व्यक्तिगत टिप्पणी करके हम अनावश्यक रूप से मातृशक्ति का अपमान करें. यह हमारा समाज कभी स्वीकार नहीं कर सकता. विचारों से सहमति और असहमति हो सकती है.
हमें व्यक्तिगत रूप से कोई व्यक्ति पसंद हो या ना हो लेकिन हम कला को संस्कृति को राष्ट्रीयता को या किसी जाति को टारगेट नहीं कर सकते. अगर कोई करने का प्रयास कर रहा है तो अपने लिए गड्ढा खुद खोद रहा है. हमारी मथुरा वृंदावन की भूमि तो कला की भूमि है.
भगवान कृष्ण के बारे में कहा जाता है उन्होंने 16 कलाओं के साथ ही अवतार लिया था. कला का सम्मान करने के लिए इससे अच्छी भूमि और दूसरी कौन सी हो सकती है. इसलिए भारत की सबसे सुप्रसिद्ध विख्यात कलाकार के रूप में जिन्होंने अपनी कला और प्रतिभा के माध्यम से भारत की परंपरा को, भारत की संस्कृति को, भारत के सिने जगत को वैश्विक मंच पर लाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया हो, उस कला का सम्मान कौन सा भारतीय नहीं करेगा. अगर यह भी कांग्रेसियों को बुरा लगता है तो भगवान भी उन्हें स्वयं बचा नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, अपराधी आज जान की भीख मांग रहे, जेल तक जाने में डर रहे