गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उनको देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही सीएम योगी फौरन गोरखपुर से देहरादून के लिए रवाना हो गए. जिस समय उनको मां की तबीयत खराब होने की जानकारी हुई उस समय वह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे.
सीएम योगी की मां की उम्र करीब 85 साल है. इससे पहले जून में उनके मां की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. 16 जून को योगी अपनी मां को देखने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंचे थे, तब सीएम योगी की मां की आंखों में परेशानी हुई थी. लेकिन, इस बार उनकी तबीयत जैसे ही बिगड़ने की सूचना मुख्यमंत्री को लगी, वह लखनऊ और दिल्ली के अपने कार्यक्रमों को रद करके उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ करीब 2 साल पहले वर्ष 2022 में अपनी मां से मिलने गांव पंचूर गए थे. इस दौरान दोनों का प्रेम जो दिखाई दिया था, वह मीडिया में खूब वायरल हुआ था. योगी की मां ने उन्हें सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देकर विदा किया था. मां-बेटे के मिलन का वह भावुक पल था. योगी ने के करीब 28 साल बाद अपने घर पर रात बिताई थी.
उसके बाद से योगी अपनी मां की तबीयत को लेकर सतर्क रहते हैं, कोई भी परेशानी आने पर हाल-चाल लेते हैं. यही वजह है कि जून में वह उन्हें देखने भी गए थे. एक बार फिर जब योगी के मां की तबीयत खराब हुई है तो वह उन्हें देखने के लिए देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं. सीएम योगी समेत उनकी मां के कुल चार बेटे और तीन बेटियां हैं.
योगी के पिता आनंद बिष्ट का 89 वर्ष की उम्र में वर्ष 2020 में तब निधन हो गया था जब कोरोना काल चल रहा था. उस दौरान सीएम योगी कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने गोरखपुर में किया कन्या पूजन; बोले- जहां नारी का सम्मान, वह समाज स्वयं ही समृद्ध-सुरक्षित