ETV Bharat / state

यूपी में मिशन शक्ति का पांचवां चरण आज से, CM YOGI कर सकते हैं कई नई योजनाओं का ऐलान - Mission Shakti in UP - MISSION SHAKTI IN UP

उत्तर प्रदेश सरकार नवरात्र के पहले दिन मिशन शक्ति के पांचवें चरण की (CM Yogi Adityanath) शुरुआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 10:18 AM IST

लखनऊ : गुरुवार से नवरात्र शुरू हो गया है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत करने जा रही है. सीएम योगी शारदीय नवरात्र में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर कई नई योजनाओं का भी ऐलान कर सकते हैं. इसके लिए गृह विभाग के साथ 12 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.



दरअसल, योगी सरकार ने 17 अक्टूबर, 2020 को यूपी में मिशन शक्ति की शुरुआत की थी, जिसके बाद 26 फरवरी, 2021 को दूसरा चरण, 21 अगस्त, 2021 को तीसरा चरण और 14 अक्टूबर, 2022 को चौथा चरण शुरू किया गया था. सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, अब गुरुवार से पांचवा चरण शुरू होगा. लखनऊ में सीएम योगी मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ करेंगे. पांचवें चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में जिलों में मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस अधिकारी ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस दिन लखनऊ के साथ ही प्रदेश के सभी कमिश्नरेट और जिलों में महिला सशक्तिकरण रैली निकाली जाएगी. इसके साथ ही सीएम योगी महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

विमेंस फेस्ट के साथ हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत : सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, लखनऊ में 1090 चौराहे पर विमेंस फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए जाएंगे. महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे. महिलाओं के लिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में एक समर्पित स्वास्थ्य हेल्पलाइन- 'महिला स्वास्थ्य लाइन' को भी जल्द लांच किया जाएगा. यह वीमेन पावर लाइन 1090 की तर्ज पर होगी, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को सुलभ स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करना है, जिन्हें अक्सर सामाजिक दोष के कारण स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इस हेल्पलाइन के जरिए महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ टेली-परामर्श की सुविधा दी जाएगी, जिसके तहत महिलाओं (ग्रामीण महिलाओं) को दूर के अस्पतालों या क्लीनिकों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा.

लखनऊ : गुरुवार से नवरात्र शुरू हो गया है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत करने जा रही है. सीएम योगी शारदीय नवरात्र में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर कई नई योजनाओं का भी ऐलान कर सकते हैं. इसके लिए गृह विभाग के साथ 12 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.



दरअसल, योगी सरकार ने 17 अक्टूबर, 2020 को यूपी में मिशन शक्ति की शुरुआत की थी, जिसके बाद 26 फरवरी, 2021 को दूसरा चरण, 21 अगस्त, 2021 को तीसरा चरण और 14 अक्टूबर, 2022 को चौथा चरण शुरू किया गया था. सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, अब गुरुवार से पांचवा चरण शुरू होगा. लखनऊ में सीएम योगी मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ करेंगे. पांचवें चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में जिलों में मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस अधिकारी ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस दिन लखनऊ के साथ ही प्रदेश के सभी कमिश्नरेट और जिलों में महिला सशक्तिकरण रैली निकाली जाएगी. इसके साथ ही सीएम योगी महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

विमेंस फेस्ट के साथ हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत : सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, लखनऊ में 1090 चौराहे पर विमेंस फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए जाएंगे. महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे. महिलाओं के लिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में एक समर्पित स्वास्थ्य हेल्पलाइन- 'महिला स्वास्थ्य लाइन' को भी जल्द लांच किया जाएगा. यह वीमेन पावर लाइन 1090 की तर्ज पर होगी, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को सुलभ स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करना है, जिन्हें अक्सर सामाजिक दोष के कारण स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इस हेल्पलाइन के जरिए महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ टेली-परामर्श की सुविधा दी जाएगी, जिसके तहत महिलाओं (ग्रामीण महिलाओं) को दूर के अस्पतालों या क्लीनिकों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें : VIDEO, यूपी का सबसे बड़ा शक्तिपीठ; यहां साक्षात विराजमान हैं जगत जननी जगदंबा, वेदों में भी बताई गई है मां की महिमा - Vindhyachal Dham

यह भी पढ़ें : नवरात्र पर आज कैसे लें संकल्प, कलश स्थापना का समय और पूजन विधि, यहां जानिए - Sharadiya Navratri Muhurta

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.