ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी बोले- भारत के DNA में है ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी - MPIT GORAKHPUR

महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों से बोले सीएम, संघर्षों में अपनी राह बनाएं

गोरखपुर में सीएम योगी.
गोरखपुर में सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 3:49 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी भारत के DNA में है. अपार संभावनाओं से परिपूर्ण हमारे युवाओं की तरफ पूरी दुनिया नई उम्मीद से देख रही है. निश्चित ही आने वाला समय भारत का है. युवा संघर्षों से अपनी राह बनाएं, सफलता कदम चूमेगी. सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) के प्रथम बैच के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में ज्ञान, विज्ञान और श्रम की त्रिवेणी अनवरत प्रवाहित है. परंपरा, परिश्रम और प्रगति हमारी प्रवृत्ति का हिस्सा है. यही प्रवृत्ति हमें दुनिया में सबसे विशिष्ट बनाती है. आवश्यकता है खुद को वैश्विक स्तर के अनुरूप खुद को तैयार करने की.

यूपी बन रहा रोजगार का बड़ा हब : सीएम योगी ने कहा छात्रों को अभिभावकों की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरना है. इसके लिए छात्र और शिक्षक कदम से कदम मिलाकर चलें. नेशनल-इंटरनेशनल जर्नल्स का नियमित अध्ययन करें और खुद को ई-लाइब्रेरी की तरफ अग्रसर करें. कहा कि हमें ऐसी तकनीकी पर ध्यान देना चाहिए जो जीवन को सरल और सहज बनाए, समस्याओं का समाधान करे. ऐसी तकनीकी पर फोकस करने की आवश्यकता है, जो प्रकृति के साथ समन्वय बनाकर विकास को नई ऊंचाई पर ले जाए. कहा कि आज उत्तर प्रदेश रोजगार का बड़ा हब बन रहा है. यूपी आज के तकनीकी दौर की महत्वपूर्ण जरूरत सेमी कंडक्टर का हब बनने की दिशा में काफी आगे बढ़ चुका है. इसमें सीधे निवेश के साथ कई गुना चक्रीय निवेश भी हो रहा है. इसके अनुरूप प्रशिक्षित श्रम उपलब्ध कराने के लिए आगे आने की जिम्मेदारी तकनीकी संस्थाओं की है.

एमपीआईटी परिसर में बन रहा पूर्वी यूपी का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस :सीएम योगी ने कहा कि कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनियाभर में विख्यात सिलिकॉन वैली में भारत का दबदबा है और इसमें उत्तर प्रदेश के युवाओं की बड़ी हिस्सेदारी है. सिलिकॉन वैली, हैदराबाद और बेंगलुरु के बाद उत्तर प्रदेश को भी इस दिशा में तीव्रतम गति से आगे बढ़ना है. इसी लक्ष्य को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) में स्थापित हो रहा है. संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने फैकल्टी का आह्वान किया कि वे ग्लोबल मार्केट की डिमांड का अध्ययन करें और उसके अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करें. हमारा जोर मॉडर्न एज कोर्सेज पर होना चाहिए. बताया कि टाटा कंसल्टेंसी इस पर खासा काम कर रही है. यदि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यदि हम मॉडर्न एज कोर्सेज पर फोकस करेंगे तो यह शत प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होगी. हमें मिलकर महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) को आने वाले पांच साल में यूपी का टॉप इंस्टिट्यूट बनाना है. इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : नए साल पर नए लुक में इंदिरा बाल विहार, गोरखपुर में 5 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी भारत के DNA में है. अपार संभावनाओं से परिपूर्ण हमारे युवाओं की तरफ पूरी दुनिया नई उम्मीद से देख रही है. निश्चित ही आने वाला समय भारत का है. युवा संघर्षों से अपनी राह बनाएं, सफलता कदम चूमेगी. सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) के प्रथम बैच के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में ज्ञान, विज्ञान और श्रम की त्रिवेणी अनवरत प्रवाहित है. परंपरा, परिश्रम और प्रगति हमारी प्रवृत्ति का हिस्सा है. यही प्रवृत्ति हमें दुनिया में सबसे विशिष्ट बनाती है. आवश्यकता है खुद को वैश्विक स्तर के अनुरूप खुद को तैयार करने की.

यूपी बन रहा रोजगार का बड़ा हब : सीएम योगी ने कहा छात्रों को अभिभावकों की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरना है. इसके लिए छात्र और शिक्षक कदम से कदम मिलाकर चलें. नेशनल-इंटरनेशनल जर्नल्स का नियमित अध्ययन करें और खुद को ई-लाइब्रेरी की तरफ अग्रसर करें. कहा कि हमें ऐसी तकनीकी पर ध्यान देना चाहिए जो जीवन को सरल और सहज बनाए, समस्याओं का समाधान करे. ऐसी तकनीकी पर फोकस करने की आवश्यकता है, जो प्रकृति के साथ समन्वय बनाकर विकास को नई ऊंचाई पर ले जाए. कहा कि आज उत्तर प्रदेश रोजगार का बड़ा हब बन रहा है. यूपी आज के तकनीकी दौर की महत्वपूर्ण जरूरत सेमी कंडक्टर का हब बनने की दिशा में काफी आगे बढ़ चुका है. इसमें सीधे निवेश के साथ कई गुना चक्रीय निवेश भी हो रहा है. इसके अनुरूप प्रशिक्षित श्रम उपलब्ध कराने के लिए आगे आने की जिम्मेदारी तकनीकी संस्थाओं की है.

एमपीआईटी परिसर में बन रहा पूर्वी यूपी का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस :सीएम योगी ने कहा कि कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनियाभर में विख्यात सिलिकॉन वैली में भारत का दबदबा है और इसमें उत्तर प्रदेश के युवाओं की बड़ी हिस्सेदारी है. सिलिकॉन वैली, हैदराबाद और बेंगलुरु के बाद उत्तर प्रदेश को भी इस दिशा में तीव्रतम गति से आगे बढ़ना है. इसी लक्ष्य को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) में स्थापित हो रहा है. संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने फैकल्टी का आह्वान किया कि वे ग्लोबल मार्केट की डिमांड का अध्ययन करें और उसके अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करें. हमारा जोर मॉडर्न एज कोर्सेज पर होना चाहिए. बताया कि टाटा कंसल्टेंसी इस पर खासा काम कर रही है. यदि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यदि हम मॉडर्न एज कोर्सेज पर फोकस करेंगे तो यह शत प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होगी. हमें मिलकर महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) को आने वाले पांच साल में यूपी का टॉप इंस्टिट्यूट बनाना है. इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : नए साल पर नए लुक में इंदिरा बाल विहार, गोरखपुर में 5 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.