ETV Bharat / state

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- अधिकारियों से भाषा का संयम चूका तो कार्रवाई करें, नहीं तो मैं लूंगा कड़ा एक्शन - CM Vishnudeo Sai

CM Vishnudeo Sai Big Statement छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने पिछले कुछ दिनों में आम जनता और स्कूली छात्रों से अधिकारियों के दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. सीएम ने कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेस में दो टूक कहा कि यदि आप अधिकारियों को नहीं सुधार सकते तो फिर मैं कार्रवाई करूंगा. सीएम साय ने अधिकारियों को स्थानीय स्तर की समस्याएं तुरंत और मौके पर निपटाने के निर्देश दिए, ताकि छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े.Collector conference

CM Vishnudeo Sai big statement
कलेक्टर को सीएम विष्णुदेव साय की दो टूक (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 11:49 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. मुख्य सचिव, विभागीय सचिवों सहित सभी संभागायुक्त और कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मौजूद है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाई जाए. सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें. बीते 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, लेकिन विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत है.

CM Vishnudeo Sai big statement in Collector conference
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर्स को सीएम साय की दो टूक: कलेक्टर पुलिस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने बीते कुछ दिनों में आम जनता और स्कूली छात्रों से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की. सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को अपनी भाषा पर संयम रखने के साफ निर्देश दिए. साय ने कहा कि जिस तरीके से आम जनता और छात्रों के बीच भाषा का संयम होना चाहिए, उस पर ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि "अगर आपके अधिकारियों की भाषा बिगड़ रही है, तो उन पर आप कार्रवाई करें और अगर आपकी भाषा बिगड़ेगी तो उस पर मैं कार्रवाई करूंगा."

ताकि छोटी छोटी शिकायतों के लिए राजधानी की ना लगानी पड़े दौड़: मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं तुरंत और मौके पर ही निपटाई जाए. ताकि छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े. जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश सीएम ने दिए.

प्रशासनिक कार्य के कामकाज की समीक्षा और राज्य में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने जिलों के कलेक्टर्स को विकास योजनाओं पर निगरानी रखने के दिशा निर्देश जारी किए. पूरे दिन भर होने वाली समीक्षा में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री एक एक जिले और कमिश्नरी से फीडबैक लेंगे. जिलों में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं और उन सुविधाओं का जनता को कितना लाभ मिल रहा है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री अधिकारियों से फीडबैक लेंगे.

राजनांदगांव में बाढ़ से लगभग 250 लोग प्रभावित, धामनसरा, सिंगदाई, मोहड़ और हल्दी गांव पहुंचे रमन सिंह - Flood in Chhattisgarh
बस्तर दशहरा पर सीएम विष्णुदेव साय ने की महत्वपूर्ण बैठक, रायपुर में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस - CM Vishnudeo Sai
एमसीबी जिले की दूसरी वर्षगांठ पर तकरार, गुलाब कमरो के आरोपों पर श्याम बिहारी जायसवाल का पलटवार - MCB district anniversary

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. मुख्य सचिव, विभागीय सचिवों सहित सभी संभागायुक्त और कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मौजूद है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाई जाए. सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें. बीते 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, लेकिन विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत है.

CM Vishnudeo Sai big statement in Collector conference
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर्स को सीएम साय की दो टूक: कलेक्टर पुलिस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने बीते कुछ दिनों में आम जनता और स्कूली छात्रों से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की. सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को अपनी भाषा पर संयम रखने के साफ निर्देश दिए. साय ने कहा कि जिस तरीके से आम जनता और छात्रों के बीच भाषा का संयम होना चाहिए, उस पर ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि "अगर आपके अधिकारियों की भाषा बिगड़ रही है, तो उन पर आप कार्रवाई करें और अगर आपकी भाषा बिगड़ेगी तो उस पर मैं कार्रवाई करूंगा."

ताकि छोटी छोटी शिकायतों के लिए राजधानी की ना लगानी पड़े दौड़: मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं तुरंत और मौके पर ही निपटाई जाए. ताकि छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े. जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश सीएम ने दिए.

प्रशासनिक कार्य के कामकाज की समीक्षा और राज्य में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने जिलों के कलेक्टर्स को विकास योजनाओं पर निगरानी रखने के दिशा निर्देश जारी किए. पूरे दिन भर होने वाली समीक्षा में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री एक एक जिले और कमिश्नरी से फीडबैक लेंगे. जिलों में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं और उन सुविधाओं का जनता को कितना लाभ मिल रहा है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री अधिकारियों से फीडबैक लेंगे.

राजनांदगांव में बाढ़ से लगभग 250 लोग प्रभावित, धामनसरा, सिंगदाई, मोहड़ और हल्दी गांव पहुंचे रमन सिंह - Flood in Chhattisgarh
बस्तर दशहरा पर सीएम विष्णुदेव साय ने की महत्वपूर्ण बैठक, रायपुर में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस - CM Vishnudeo Sai
एमसीबी जिले की दूसरी वर्षगांठ पर तकरार, गुलाब कमरो के आरोपों पर श्याम बिहारी जायसवाल का पलटवार - MCB district anniversary
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.