रायपुर: चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कांग्रेस पर आक्रामक प्रहार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब कोई दम नहीं बचा है. कर्नाटक कांग्रेस में हुई बगावत पर कहा कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता एक ही परिवार की गुलामी नहीं कर सकता. चुनाव प्रचार में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कहा कि चुनाव आयोग सक्षम है जो भी उचित कार्रवाई होगी वो करेगी.
कांग्रेस हो चुकी है बूढ़ी और डूबने वाला है उनका जहाज: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के भीतर मची खींचतान को लेकर सीएम साय ने कांग्रेस पर तंज कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्दी ही देश की सबसे पुरानी पार्टी का अंत होने वाला है. कर्नाटक कांग्रेस में बगावत की हवा चल रही है. कोई भी पार्टी का नेता हो या फिर अदना सा कार्यकर्ता. किसी एक परिवार की गुलामी कोई भी नहीं करेगा. कांग्रेस पार्टी एक परिवार है. जबकी मोदी जी का परिवार पूरा देश है.
आचार संहिता के उल्लंघन के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत करने गई थी. आवेदन लेने में कहां कोई गलती है. हमने तो आवेदन लिया है. हमने कोई घोषणा थोड़े की है. लोग अपनी समस्या सरकार से नहीं कहेंगे तो किससे कहेंगे. हम आवेदन ले रहे हैं. हम कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. आवेदन लेने मात्र से वोट प्रभावित करने वाली कोई बात नहीं है. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
लखमा के दुल्हन वाले बयान पर ली चुटकी: सीएम ने बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के बयान पर भी चुटकी ली. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की हालत पतली है. कवासी लखमा में भी जानते हैं कि वो जीत नहीं पाएंगे. हारने के डर से वो भयभीत हैं. पहले वो कहते थे हमको या हमारे बेटे को टिकट मिल सकता है. अब हार सामने नजर आ रही है तो कह रहे हैं कि हम बेटे के लिए बोल रहे थे.