ETV Bharat / state

'बीजेपी का संकल्प पत्र है विकास का ट्रेलर, मोदी का मतलब है गारंटी' - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी का संकल्प पत्र घोषित कर दिया. रापयुर में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र विकास का खाका खीचने वाला है. 2047 का रोडपैम इस संकल्प पत्र में है.

LOK SABHA ELECTION 2024
मोदी का मतलब है गारंटी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 6:05 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस की. सीएम साय ने कहा कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र विकसित भारत के संकल्प का पत्र है. 2047 में भारत कैसा होगा इसकी रुपरेखा इसमें खीची गई है. सीएम विष्णु देव साय ने कहा ये तो अभी सिर्फ ट्रेलर है 4 जून को नतीजे आने के बाद इसपर काम शुरु हो जाएगा. सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मैं इस संकल्प पत्र का हिस्सा रहा. राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो मुझे संकल्प पत्र बनाने में योगदान का मौका दिया उसके लिए मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं.

'संकल्प पत्र मतलब मोदी की फुल गारंटी': सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''संकल्प पत्र वास्तव में भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का विश्वास बहाली का और भारत के भविष्य का सुनहरा रोड मैप है. हमारा यह घोषणा पत्र संविधान की तरह पवित्र होता है. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया था. हमारा संकल्प पत्र पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट है. हमारे संकल्प पत्र पर लोगों को भरोसा नहीं होता लेकिन आप देखेंगे जो हमने कहा उसे पूरा किया. दस सालों के शासनकाल में हमने तमाम वो वादे निभाए जो जनता से किए थे.


'जनता के जो वादे किए उसे पूरा किया': साय ने कहा कि ''वर्ष 2024 का भी संकल्प पत्र मुख्य रूप से 24 बिंदुओं पर आधारित है. 76 पेज का यह घोषणा पत्र है और आजादी के 75 वर्ष के आधुनिक भारत के भविष्य का निर्माण करने वाला है. इस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से 24 बिंदु हैं. 10 बिंदु सामाजिक हैं और 14 बिंदु आर्थिक स्तर के हैं. मोदी की गारंटी में पिछले 10 वर्षों में देश की जनता से जो संकल्प किए उसे पूरा किया. पिछले 10 वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. अभी 2024 का यह संकल्प पत्र है.

'मजूबत भारत की परिकल्पना है संकल्प पत्र': विष्णु देव साय ने कहा कि ''2004 में हमारा देश आर्थिक रूप से 11वें स्थान पर था और यूपीए के 10 साल में वहीं का वहीं रहा. 11वीं से 10वीं स्थान पर नहीं पहुंचा. 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने तो 10 सालों में उन्होंने 11वीं स्थान से पांचवे स्थान पर आर्थिक ताकत के रूप में इस देश को खड़ा किया. अगले 5 सालों में तीसरी ताकत के रूप में इस देश को खड़ा करने का हमारा संकल्प पत्र में प्रावधान है.

तीन करोड़ लोगों को पक्के मकान और देंगे: साय ने कहा कि ''3 करोड़ और पक्के मकान बनाने पर जोर है, घर-घर सड़कें बनेंगी. देश में 18 सेक्टर ऐसे हैं जिसमें भारत विश्व का अग्रणी देश बनकर उभरा है. दर्जनों क्षेत्रों में हम विश्व के टॉप 3 में पिछले 10 वर्षों में आ गए हैं. मोबाइल में सेमीकंडक्टर में टॉप 3 में हमारा देश आ गया है. हम विश्व में तकनीक के मामले पर दूसरे स्थान पर हैं.

'हम अमेरिका को दे रहे हैं टक्कर': विष्णु देव साय ने कहा ''5G के मामले में यूरोप, अमेरिका को आज हमारा देश टक्कर दे रहा है. अभी तक हमने जो बात सामने रखी है वो सिर्फ ट्रेलर है काम तो चार जून के बाद से शुरु होगा.

कमल का बटन इतने गुस्से में दबाना कि उसका करंट इटली तक पहुंचे: अमित शाह - LOK SABHA ELECTION 2024
भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP manifesto launch
क्या पीएम नरेंद्र मोदी ज्योतिषी हैं या उसके तोते, मतदान से पहले बता दिया अबकी बार 400 पार : कन्हैया कुमार - Congress leader Kanhaiya Kumar

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस की. सीएम साय ने कहा कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र विकसित भारत के संकल्प का पत्र है. 2047 में भारत कैसा होगा इसकी रुपरेखा इसमें खीची गई है. सीएम विष्णु देव साय ने कहा ये तो अभी सिर्फ ट्रेलर है 4 जून को नतीजे आने के बाद इसपर काम शुरु हो जाएगा. सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मैं इस संकल्प पत्र का हिस्सा रहा. राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो मुझे संकल्प पत्र बनाने में योगदान का मौका दिया उसके लिए मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं.

'संकल्प पत्र मतलब मोदी की फुल गारंटी': सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''संकल्प पत्र वास्तव में भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का विश्वास बहाली का और भारत के भविष्य का सुनहरा रोड मैप है. हमारा यह घोषणा पत्र संविधान की तरह पवित्र होता है. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया था. हमारा संकल्प पत्र पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट है. हमारे संकल्प पत्र पर लोगों को भरोसा नहीं होता लेकिन आप देखेंगे जो हमने कहा उसे पूरा किया. दस सालों के शासनकाल में हमने तमाम वो वादे निभाए जो जनता से किए थे.


'जनता के जो वादे किए उसे पूरा किया': साय ने कहा कि ''वर्ष 2024 का भी संकल्प पत्र मुख्य रूप से 24 बिंदुओं पर आधारित है. 76 पेज का यह घोषणा पत्र है और आजादी के 75 वर्ष के आधुनिक भारत के भविष्य का निर्माण करने वाला है. इस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से 24 बिंदु हैं. 10 बिंदु सामाजिक हैं और 14 बिंदु आर्थिक स्तर के हैं. मोदी की गारंटी में पिछले 10 वर्षों में देश की जनता से जो संकल्प किए उसे पूरा किया. पिछले 10 वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. अभी 2024 का यह संकल्प पत्र है.

'मजूबत भारत की परिकल्पना है संकल्प पत्र': विष्णु देव साय ने कहा कि ''2004 में हमारा देश आर्थिक रूप से 11वें स्थान पर था और यूपीए के 10 साल में वहीं का वहीं रहा. 11वीं से 10वीं स्थान पर नहीं पहुंचा. 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने तो 10 सालों में उन्होंने 11वीं स्थान से पांचवे स्थान पर आर्थिक ताकत के रूप में इस देश को खड़ा किया. अगले 5 सालों में तीसरी ताकत के रूप में इस देश को खड़ा करने का हमारा संकल्प पत्र में प्रावधान है.

तीन करोड़ लोगों को पक्के मकान और देंगे: साय ने कहा कि ''3 करोड़ और पक्के मकान बनाने पर जोर है, घर-घर सड़कें बनेंगी. देश में 18 सेक्टर ऐसे हैं जिसमें भारत विश्व का अग्रणी देश बनकर उभरा है. दर्जनों क्षेत्रों में हम विश्व के टॉप 3 में पिछले 10 वर्षों में आ गए हैं. मोबाइल में सेमीकंडक्टर में टॉप 3 में हमारा देश आ गया है. हम विश्व में तकनीक के मामले पर दूसरे स्थान पर हैं.

'हम अमेरिका को दे रहे हैं टक्कर': विष्णु देव साय ने कहा ''5G के मामले में यूरोप, अमेरिका को आज हमारा देश टक्कर दे रहा है. अभी तक हमने जो बात सामने रखी है वो सिर्फ ट्रेलर है काम तो चार जून के बाद से शुरु होगा.

कमल का बटन इतने गुस्से में दबाना कि उसका करंट इटली तक पहुंचे: अमित शाह - LOK SABHA ELECTION 2024
भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP manifesto launch
क्या पीएम नरेंद्र मोदी ज्योतिषी हैं या उसके तोते, मतदान से पहले बता दिया अबकी बार 400 पार : कन्हैया कुमार - Congress leader Kanhaiya Kumar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.