ETV Bharat / state

रोड टैक्स पर बड़ी खबर, लाइफ टाइम पे करने पर 50 पर्सेंट की छूट - BIG NEWS ON ROAD TAX IN CG

ऑटोएक्सपो 2025 के मंच से सीएम विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 4:39 PM IST

रायपुर: ऑटो एक्सपो 2025 का शुभारंभ सीएम विष्णु देव साय ने रायपुर में किया. सीएम ने वाहन चालकों के लिए बड़ी घोषणा भी की. सीएम ने कहा कि अगर कोई वाहन चालक लाइफ टाइम रोड टैक्स एकमुश्त जमा करता है तो उसे 50 फीसदी की छूट तत्काल दी जाएगी. मान ले अगर किसी वाहन मालिक का रोड टैक्स लाइफ टाइम 10 हजार रुपए होता है तो उसे सिर्फ 5 हजार रुपए ही देने होंगे. सीएम ने कहा कि किसानों की आय बढ़ने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था में तेजी आती है.

ऑटो एक्सपो 2025: ऑटो एक्सपो 2025 के शुभारंभ के मौके पर सीएम साय ने अपने पुराने समय को भी मंच से याद किया. सीएम ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अविभाजित थे तब वो मोटरसाइकिल से ही गांव गांव जनता से मिलने जाया करते थे. सीएम ने कहा कि आठ साल विधायकी उन्होने बाइक से ही की है. सीएम ने कहा कि अब तो काफी बदलाव आ चुका है. सीएम ने कहा कि ऑटो सेक्टर सहित पूरी अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आ रहा है. ट्रैफिक भी बढ़ गया है. गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

पिछले साल एक्सपो में 10 हजार गाड़ियां बिकी: सीएम ने कहा कि ऑटो एक्सपो का आयोजन जरुरी है. पिछले साल ऑटो एक्सपो से 10 हजार से ज्यादा वाहन बिके. सीएम ने कहा कि इस बार ऑटो एक्सपो के जरिए 20 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री होगी ऐसी मुझे उम्मीद है. सीएम ने कहा यहां हर तरह की गाड़ियां हैं अपनी सुविधा और जरुरत के मुताबिक लोग खरीद सकते हैं.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

धान खरीदी पर बोले सीएम: विष्णु देव साय ने कहा छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का सबसे अधिक दाम मिल रहा है. इसका असर हर क्षेत्र में दिख रहा है. किसानों की आय बढ़ने से राज्य में ऑटो सेक्टर भी तेजी से बढ़ा है. सीएम ने कहा कि पिछले साल 24 लाख 72 हजार किसानों ने 145 लाख मीट्रिक टन धान बेचा. इस साल आंकड़ा रिकार्ड पार कर जाएगा. इस साल 27 लाख से ज्यादा पंजीकृत किसानों से लगभग 160 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन संभावित है, जो रिकार्ड होगा.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

रमन सिंह बोले ''बढ़ रहा है छत्तीसगढ़'': ऑटो एक्सपो 2025 में पहुंचे पूर्व सीएम और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि छ्तीसगढ़ विकास में काफी आगे निकल चुका है. 25 साल के सफर में छत्तीसगढ़ ने किसानों को आगे बढ़ाने का बड़ा काम किया है. सड़कों का जाल छत्तीसगढ़ में बिछ चुका है. रमन सिंह ने कहा कि विकास के साथ गाड़ियों की संख्या में बढ़ी है. सड़क हादसों में तेजी आई है. रमन सिंह ने कहा कि अगर नियमों का पालन सभी लोग सड़क पर करें तो हादसों को कम किया जा सकता है.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की तारीफ: रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब किसानों के खाते में सीधा पैसा आता है. किसान को अब परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ती. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लाइफ टाइम रोड टैक्स पे करने पर मिल रही छूट सराहनीय कदम है. मध्यम वर्गीय परिवार को इससे काफी राहत मिलेगी.

नई गाड़ियों की लॉन्चिंग: मुख्यमंत्री ने ऑटो एक्सपो में होंडा एसपी 125 और ऑडीक्यु 7 वाहनों को लांच किया. सीएम ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. साय ने ऑटो एक्सपो में सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन भी किया. इस अवसर पर रोड सेफ्टी के लिए रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन ने 5 लाख की राशि सीएसआर के तहत दी . मुख्यमंत्री ने ऑटो एक्सपो के पहले कस्टमर को वाहन की चाबी भी सौंपी.

Raipur: ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदी पर टैक्स में 50 फीसदी छूट का मामला, बिलासपुर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
Bilaspur : ऑटो एक्सपो मामले में सुनवाई आगे बढ़ी
Auto expo 2023: साइंस कॉलेज मैदान में लगा ऑटो एक्सपो, 50 प्रतिशत छूट होने से बढ़े कस्टमर
ऑटो एक्सपो मामले में 50 फीसदी की छूट बरकरार, हाई कोर्ट ने रोक हटाई, 4 सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई

रायपुर: ऑटो एक्सपो 2025 का शुभारंभ सीएम विष्णु देव साय ने रायपुर में किया. सीएम ने वाहन चालकों के लिए बड़ी घोषणा भी की. सीएम ने कहा कि अगर कोई वाहन चालक लाइफ टाइम रोड टैक्स एकमुश्त जमा करता है तो उसे 50 फीसदी की छूट तत्काल दी जाएगी. मान ले अगर किसी वाहन मालिक का रोड टैक्स लाइफ टाइम 10 हजार रुपए होता है तो उसे सिर्फ 5 हजार रुपए ही देने होंगे. सीएम ने कहा कि किसानों की आय बढ़ने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था में तेजी आती है.

ऑटो एक्सपो 2025: ऑटो एक्सपो 2025 के शुभारंभ के मौके पर सीएम साय ने अपने पुराने समय को भी मंच से याद किया. सीएम ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अविभाजित थे तब वो मोटरसाइकिल से ही गांव गांव जनता से मिलने जाया करते थे. सीएम ने कहा कि आठ साल विधायकी उन्होने बाइक से ही की है. सीएम ने कहा कि अब तो काफी बदलाव आ चुका है. सीएम ने कहा कि ऑटो सेक्टर सहित पूरी अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आ रहा है. ट्रैफिक भी बढ़ गया है. गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

पिछले साल एक्सपो में 10 हजार गाड़ियां बिकी: सीएम ने कहा कि ऑटो एक्सपो का आयोजन जरुरी है. पिछले साल ऑटो एक्सपो से 10 हजार से ज्यादा वाहन बिके. सीएम ने कहा कि इस बार ऑटो एक्सपो के जरिए 20 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री होगी ऐसी मुझे उम्मीद है. सीएम ने कहा यहां हर तरह की गाड़ियां हैं अपनी सुविधा और जरुरत के मुताबिक लोग खरीद सकते हैं.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

धान खरीदी पर बोले सीएम: विष्णु देव साय ने कहा छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का सबसे अधिक दाम मिल रहा है. इसका असर हर क्षेत्र में दिख रहा है. किसानों की आय बढ़ने से राज्य में ऑटो सेक्टर भी तेजी से बढ़ा है. सीएम ने कहा कि पिछले साल 24 लाख 72 हजार किसानों ने 145 लाख मीट्रिक टन धान बेचा. इस साल आंकड़ा रिकार्ड पार कर जाएगा. इस साल 27 लाख से ज्यादा पंजीकृत किसानों से लगभग 160 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन संभावित है, जो रिकार्ड होगा.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

रमन सिंह बोले ''बढ़ रहा है छत्तीसगढ़'': ऑटो एक्सपो 2025 में पहुंचे पूर्व सीएम और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि छ्तीसगढ़ विकास में काफी आगे निकल चुका है. 25 साल के सफर में छत्तीसगढ़ ने किसानों को आगे बढ़ाने का बड़ा काम किया है. सड़कों का जाल छत्तीसगढ़ में बिछ चुका है. रमन सिंह ने कहा कि विकास के साथ गाड़ियों की संख्या में बढ़ी है. सड़क हादसों में तेजी आई है. रमन सिंह ने कहा कि अगर नियमों का पालन सभी लोग सड़क पर करें तो हादसों को कम किया जा सकता है.

Auto Expo 2025
रोड टैक्स पर बड़ी खबर (ETV Bharat)

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की तारीफ: रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब किसानों के खाते में सीधा पैसा आता है. किसान को अब परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ती. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लाइफ टाइम रोड टैक्स पे करने पर मिल रही छूट सराहनीय कदम है. मध्यम वर्गीय परिवार को इससे काफी राहत मिलेगी.

नई गाड़ियों की लॉन्चिंग: मुख्यमंत्री ने ऑटो एक्सपो में होंडा एसपी 125 और ऑडीक्यु 7 वाहनों को लांच किया. सीएम ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. साय ने ऑटो एक्सपो में सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन भी किया. इस अवसर पर रोड सेफ्टी के लिए रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन ने 5 लाख की राशि सीएसआर के तहत दी . मुख्यमंत्री ने ऑटो एक्सपो के पहले कस्टमर को वाहन की चाबी भी सौंपी.

Raipur: ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदी पर टैक्स में 50 फीसदी छूट का मामला, बिलासपुर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
Bilaspur : ऑटो एक्सपो मामले में सुनवाई आगे बढ़ी
Auto expo 2023: साइंस कॉलेज मैदान में लगा ऑटो एक्सपो, 50 प्रतिशत छूट होने से बढ़े कस्टमर
ऑटो एक्सपो मामले में 50 फीसदी की छूट बरकरार, हाई कोर्ट ने रोक हटाई, 4 सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.