ETV Bharat / state

जारी हो गया सीएम तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल, जानिए कब आपके शहर से रवाना होगी ट्रेन - MP CM TIRTHA DARSHAN YOJANA - MP CM TIRTHA DARSHAN YOJANA

मध्य प्रदेश के बुजुर्ग नागरिक अब बहुत जल्द तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. एमपी की मोहन यादव सरकार वाराणसी, रामेश्वरम, मथुरा, वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या और द्वारका के लिए निशुल्क यात्रा की शुरूआत करने जा रहा है. सीएम ने तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल जारी कर दिया है. पढ़िए किस तारीख को कहां से रवाना होगी ट्रेन..

MP CM TIRTHA DARSHAN YOJANA
जारी हो गया सीएम तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 5:17 PM IST

भोपाल: देश के विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा का इंतजार कर रहे प्रदेश के बुजुर्ग नागरिकों के लिए खुशी की खबर है. जल्द ही वे वाराणसी, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका जैसे धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश सरकार 14 सितंबर से 26 फरवरी तक प्रदेश के सीनियर सिटीजन को धार्मिक यात्रा कराएगी. इस योजना के तहत पहली ट्रेन 14 सितबंर को उज्जैन से वाराणसी-अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसमें उज्जैन जिले के 300, सीहोर के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालु यात्रा करेंगे.

देखिए किस-किस तारीख को रवाना होगी ट्रेन

पहली ट्रेन 14 सितंबर को उज्जैन से वाराणसी-अयोध्या

इस ट्रेन में उज्जैन जिले के 300, सीहोर के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालु यात्रा करेंगे. यह ट्रेन 19 सितंबर को लौटेगी.

दूसरी ट्रेन 21 सितंबर को रामेश्वरम जाएगी

इसमें इंदौर से 300, उज्जैन 200 और सीहोर से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 26 सितंबर को लौटेगी.

19 सितबंर को मेघनगर से मथुरा-वृंदावन

इसमें झाबुआ से 200, रतलाम से 279 और उज्जैन से 300 दर्शनार्थी यात्रा करेंगे. यह ट्रेन 2 अक्टूबर को वापस लौटेगी.

13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या

इस ट्रेन में उज्जैन से 300, शाजापुर से 200 और सीहोर से 279 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 18 अक्टूबर को वापस लौटेगी.

21 अक्टूबर को इंदौर से अमृतसर

इसमें इंदौर से 200, धार से 100, उज्जैन से 200 और शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी.

5 नवंबर को विदिशा से वाराणसी-अयोध्या

इस ट्रेन में विदिशा से 300 यात्री, सागर से 279 और दमोह से 200 यात्री शामिल होगें. यह ट्रेन 10 नवम्बर को लौटेगी.

13 नवंबर को भोपाल से रामेश्वरम

इस ट्रेन में भोपाल के 300 यात्री, सीहोर से 200 और नर्मदापुरम से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 18 नवम्बर को वापस लौटेगी.

21 नवंबर को रीवा से द्वारका

इस ट्रेन में रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 26 नवम्बर को वापस लौटेगी.

29 नवंबर को दमोह से वाराणसी-अयोध्या

इसमें दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जायेंगे. यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी.

7 दिसम्बर को कटनी से द्वारका तीर्थ

यह ट्रेन कटनी से 200 तीर्थ यात्री के साथ रवाना होगी. इसमें दमोह से 279 और सागर से 300 यात्री शामिल रहेंगे. यह ट्रेन 12 दिसम्बर को लौटेगी.

15 दिसम्बर को सतना से रामेश्वरम

यह ट्रेन सतना से 279 यात्री के साथ रवाना होगी. इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होंगे. यह ट्रेन 30 दिसंबर को वापस लौटेगी.

23 दिसंबर को खंडवा से जगन्नाथपूरी

23 दिसंबर को खण्डवा से 279, नरसिंहपुर से 200 और जबलपुर से 300 यात्री रवाना होगी. यह ट्रेन 28 दिसंबर को वापस खंडवा लौटेगी.

31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या

यह ट्रेन विदिशा से 300 यात्रियों के साथ रवाना होगी. इसमें दमोह से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 5 जनवरी को वापस लौटेगी.

8 जनवरी को सिवनी से वाराणसी-अयोध्या

यह ट्रेन सिवनी से 8 जनवरी को रवाना होगी. जिसमें सिवनी से 279, छिंदवाड़ा से 300 और बैतूल से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 13 जनवरी को वापस लौटेगी.

16 जनवरी को सिवनी से रामेश्वरम

यह ट्रेन सिवनी से 279 यात्रियों के साथ रवाना होगी. इसमें पंढुर्णा से 179 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 21 जनवरी को वापस लौटेगी.

24 जनवरी को अनूपपुर से वाराणसी-अयोध्या

अनूपपुर से 279 यात्रियों के साथ रवाना होगी. जिसमें शहडोल से 300 और उमरिया से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 29 जनवरी को वापस लौटेगी.

1 फरवरी को उमरिया से शिर्डी

यह ट्रेन 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर 1 फरवरी को रवाना होगी. जिसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 4 फरवरी को वापस लौटेगी.

यहां पढ़ें...

तीर्थ यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे देने जा रहा अद्भुत उपहार, लग्जरी ट्रेन से करिए मंदिरों के दर्शन

धूम मचाने आ रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मध्य प्रदेश से मुंबई, यूपी और बिहार 4 राज्यों के यात्री लेंगे मजे

7 फरवरी को मुरैना से रामेश्वरम

7 फरवरी को मुरैना से ट्रेन रवाना होगी. इसमें मुरैना से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 12 फरवरी को लौटेगी.

15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका

इस ट्रेन में छतरपुर से 279, टीकमगढ़ से 200 और उज्जैन से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी.

23 फरवरी को भिंड से नागपुर

इस ट्रेन भिंड से 279 तीर्थ यात्रियों के साथ 23 फरवरी को रवाना होगी. जिसमें ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री शामिल होंगे. यह ट्रेन 26 फरवरी को लौटेगी.

भोपाल: देश के विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा का इंतजार कर रहे प्रदेश के बुजुर्ग नागरिकों के लिए खुशी की खबर है. जल्द ही वे वाराणसी, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका जैसे धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश सरकार 14 सितंबर से 26 फरवरी तक प्रदेश के सीनियर सिटीजन को धार्मिक यात्रा कराएगी. इस योजना के तहत पहली ट्रेन 14 सितबंर को उज्जैन से वाराणसी-अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसमें उज्जैन जिले के 300, सीहोर के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालु यात्रा करेंगे.

देखिए किस-किस तारीख को रवाना होगी ट्रेन

पहली ट्रेन 14 सितंबर को उज्जैन से वाराणसी-अयोध्या

इस ट्रेन में उज्जैन जिले के 300, सीहोर के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालु यात्रा करेंगे. यह ट्रेन 19 सितंबर को लौटेगी.

दूसरी ट्रेन 21 सितंबर को रामेश्वरम जाएगी

इसमें इंदौर से 300, उज्जैन 200 और सीहोर से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 26 सितंबर को लौटेगी.

19 सितबंर को मेघनगर से मथुरा-वृंदावन

इसमें झाबुआ से 200, रतलाम से 279 और उज्जैन से 300 दर्शनार्थी यात्रा करेंगे. यह ट्रेन 2 अक्टूबर को वापस लौटेगी.

13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या

इस ट्रेन में उज्जैन से 300, शाजापुर से 200 और सीहोर से 279 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 18 अक्टूबर को वापस लौटेगी.

21 अक्टूबर को इंदौर से अमृतसर

इसमें इंदौर से 200, धार से 100, उज्जैन से 200 और शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी.

5 नवंबर को विदिशा से वाराणसी-अयोध्या

इस ट्रेन में विदिशा से 300 यात्री, सागर से 279 और दमोह से 200 यात्री शामिल होगें. यह ट्रेन 10 नवम्बर को लौटेगी.

13 नवंबर को भोपाल से रामेश्वरम

इस ट्रेन में भोपाल के 300 यात्री, सीहोर से 200 और नर्मदापुरम से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 18 नवम्बर को वापस लौटेगी.

21 नवंबर को रीवा से द्वारका

इस ट्रेन में रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 26 नवम्बर को वापस लौटेगी.

29 नवंबर को दमोह से वाराणसी-अयोध्या

इसमें दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जायेंगे. यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी.

7 दिसम्बर को कटनी से द्वारका तीर्थ

यह ट्रेन कटनी से 200 तीर्थ यात्री के साथ रवाना होगी. इसमें दमोह से 279 और सागर से 300 यात्री शामिल रहेंगे. यह ट्रेन 12 दिसम्बर को लौटेगी.

15 दिसम्बर को सतना से रामेश्वरम

यह ट्रेन सतना से 279 यात्री के साथ रवाना होगी. इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होंगे. यह ट्रेन 30 दिसंबर को वापस लौटेगी.

23 दिसंबर को खंडवा से जगन्नाथपूरी

23 दिसंबर को खण्डवा से 279, नरसिंहपुर से 200 और जबलपुर से 300 यात्री रवाना होगी. यह ट्रेन 28 दिसंबर को वापस खंडवा लौटेगी.

31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या

यह ट्रेन विदिशा से 300 यात्रियों के साथ रवाना होगी. इसमें दमोह से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 5 जनवरी को वापस लौटेगी.

8 जनवरी को सिवनी से वाराणसी-अयोध्या

यह ट्रेन सिवनी से 8 जनवरी को रवाना होगी. जिसमें सिवनी से 279, छिंदवाड़ा से 300 और बैतूल से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 13 जनवरी को वापस लौटेगी.

16 जनवरी को सिवनी से रामेश्वरम

यह ट्रेन सिवनी से 279 यात्रियों के साथ रवाना होगी. इसमें पंढुर्णा से 179 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 21 जनवरी को वापस लौटेगी.

24 जनवरी को अनूपपुर से वाराणसी-अयोध्या

अनूपपुर से 279 यात्रियों के साथ रवाना होगी. जिसमें शहडोल से 300 और उमरिया से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 29 जनवरी को वापस लौटेगी.

1 फरवरी को उमरिया से शिर्डी

यह ट्रेन 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर 1 फरवरी को रवाना होगी. जिसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 4 फरवरी को वापस लौटेगी.

यहां पढ़ें...

तीर्थ यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे देने जा रहा अद्भुत उपहार, लग्जरी ट्रेन से करिए मंदिरों के दर्शन

धूम मचाने आ रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मध्य प्रदेश से मुंबई, यूपी और बिहार 4 राज्यों के यात्री लेंगे मजे

7 फरवरी को मुरैना से रामेश्वरम

7 फरवरी को मुरैना से ट्रेन रवाना होगी. इसमें मुरैना से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 12 फरवरी को लौटेगी.

15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका

इस ट्रेन में छतरपुर से 279, टीकमगढ़ से 200 और उज्जैन से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी.

23 फरवरी को भिंड से नागपुर

इस ट्रेन भिंड से 279 तीर्थ यात्रियों के साथ 23 फरवरी को रवाना होगी. जिसमें ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री शामिल होंगे. यह ट्रेन 26 फरवरी को लौटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.