ETV Bharat / state

"कांग्रेस का हाथ बेचकर मुरझाए फूल से चुनाव लड़ रहे बिकाऊ विधायक" - CM Sukhu in Nadaun - CM SUKHU IN NADAUN

Sukhu slam Expelled MLA: नादौन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम सुक्खू ने 6 बागी विधायकों और सांसद अनुराग ठाकुर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा नादौन का विकास केवल कांग्रेस ने करवाया है.

CM Sukhu in Nadaun
नादौन में चुनाव प्रचार करते सीएम सुक्खू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:38 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने किटपल, भवडां, कलूर, कोहला, मझियार, कांगू, बटराण, चिलिय्यां, जलाड़ी, बेला, नादौन व सेरा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा बिकाऊ विधायक मुरझाए हुए फूल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के हाथ को बेचा और भाजपा का फूल खरीदा है. भाजपा कार्यकर्ता भी उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे.

CM Sukhu in Nadaun
नादौन में सीएम सुक्खू ने की चुनावी जनसभा (ETV Bharat)

नादौन का कांग्रेस ने करवाया विकास:

नादौन के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. कांग्रेस पार्टी और मैंने इस क्षेत्र को बुलंदियों पर पहुंचाया है. आज नादौन का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर है. बीते पांच साल नादौन में विकास कार्य ठप रहे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेरे क्षेत्र की सुध नहीं ली. भाजपा कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लाई, जो पूर्व में मंजूर विकास कार्य थे वह भी रोक दिए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ विधायक पहली बार निचले हिमाचल से बने कांग्रेस के मुख्यमंत्री को हटाने के लिए एक महीने तक लगे रहे. धनबल का खूब खेल हुआ लेकिन जिसके साथ जनता की ताकत, भगवान और पार्टी हाईकमान का आशीर्वाद हो उसे बिके हुए लोग नहीं हटा सकते.

कांग्रेस पांच साल का कार्यकाल करेगी पूरा:

भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम जितनी कोशिश कर लें, कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. भाजपा के मुंगेरीलाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होंगे. ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज को लेकर झूठ बोलने में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को शर्म नहीं आ रही. उन्हें अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए. यह कॉलेज मैंने कांग्रेस अध्यक्ष रहते 3 मार्च 2014 को 179 करोड़ रुपये के बजट के साथ मंजूर करवाया था.

भाजपा की केंद्र में सरकार तो मई 2014 में बनी. कॉलेज की स्वीकृति से जुड़ा सारा रिकॉर्ड तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार विधानसभा के सदन में रख चुके हैं. अनुराग ठाकुर को मेडिकल कॉलेज से जुड़े तथ्य विधानसभा से और आरटीआई के जरिये जुटा लेने चाहिए. रेलवे लाइन को लेकर भी 10 साल से अनुराग ठाकुर लोगों को ठग रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा नादौन में अंतरराष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता मैंने करवाई. खरीड़ी मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है. नादौन में नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. आरओ का पानी हर घर पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. इलेक्ट्रिक बस डिपो मोवालघाट में बन रहा है. टूरिज्म होटल बनाया जा रहा है. करोड़ों रुपये के पुल व सड़क निर्माण के कार्य चल रहे हैं. बजट में इनके लिए राशि का प्रावधान हो चुका है.

हमारी सरकार ने ओपीएस देकर कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित किया. महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन देने की योजना शुरू की. 2.37 महिलाओं को 1500 रुपये मिल रहे हैं. लाहौल-स्पीति की सभी महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आ चुके हैं. विधवा महिलाओं के बच्चों को 27 साल तक निशुल्क शिक्षा, 70 साल की आयु से अधिक बुजुर्गों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है.

इसके अलावा सरकार ने दूध पर एमएसपी दी. मनरेगा कर्मियों की दिहाड़ी 60 रुपये बढ़ाई. मुख्यमंत्री ने कहा 1 जून को लड़ाई जनबल और धनबल के बीच है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को वोट देने की लोगों से अपील की. इसके अलावा नादौन की जनता से सीएम ने कहा अपने रिश्तेदारों को बोलकर 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिलवाएं.

ये भी पढ़ें: "कुछ लोग रहते हैं हिंदुस्तान में, दिल धड़कता है पाकिस्तान के लिए", विपक्ष पर अनुराग ठाकुर का करारा प्रहार

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने किटपल, भवडां, कलूर, कोहला, मझियार, कांगू, बटराण, चिलिय्यां, जलाड़ी, बेला, नादौन व सेरा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा बिकाऊ विधायक मुरझाए हुए फूल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के हाथ को बेचा और भाजपा का फूल खरीदा है. भाजपा कार्यकर्ता भी उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे.

CM Sukhu in Nadaun
नादौन में सीएम सुक्खू ने की चुनावी जनसभा (ETV Bharat)

नादौन का कांग्रेस ने करवाया विकास:

नादौन के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. कांग्रेस पार्टी और मैंने इस क्षेत्र को बुलंदियों पर पहुंचाया है. आज नादौन का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर है. बीते पांच साल नादौन में विकास कार्य ठप रहे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेरे क्षेत्र की सुध नहीं ली. भाजपा कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लाई, जो पूर्व में मंजूर विकास कार्य थे वह भी रोक दिए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ विधायक पहली बार निचले हिमाचल से बने कांग्रेस के मुख्यमंत्री को हटाने के लिए एक महीने तक लगे रहे. धनबल का खूब खेल हुआ लेकिन जिसके साथ जनता की ताकत, भगवान और पार्टी हाईकमान का आशीर्वाद हो उसे बिके हुए लोग नहीं हटा सकते.

कांग्रेस पांच साल का कार्यकाल करेगी पूरा:

भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम जितनी कोशिश कर लें, कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. भाजपा के मुंगेरीलाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होंगे. ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज को लेकर झूठ बोलने में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को शर्म नहीं आ रही. उन्हें अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए. यह कॉलेज मैंने कांग्रेस अध्यक्ष रहते 3 मार्च 2014 को 179 करोड़ रुपये के बजट के साथ मंजूर करवाया था.

भाजपा की केंद्र में सरकार तो मई 2014 में बनी. कॉलेज की स्वीकृति से जुड़ा सारा रिकॉर्ड तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार विधानसभा के सदन में रख चुके हैं. अनुराग ठाकुर को मेडिकल कॉलेज से जुड़े तथ्य विधानसभा से और आरटीआई के जरिये जुटा लेने चाहिए. रेलवे लाइन को लेकर भी 10 साल से अनुराग ठाकुर लोगों को ठग रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा नादौन में अंतरराष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता मैंने करवाई. खरीड़ी मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है. नादौन में नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. आरओ का पानी हर घर पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. इलेक्ट्रिक बस डिपो मोवालघाट में बन रहा है. टूरिज्म होटल बनाया जा रहा है. करोड़ों रुपये के पुल व सड़क निर्माण के कार्य चल रहे हैं. बजट में इनके लिए राशि का प्रावधान हो चुका है.

हमारी सरकार ने ओपीएस देकर कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित किया. महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन देने की योजना शुरू की. 2.37 महिलाओं को 1500 रुपये मिल रहे हैं. लाहौल-स्पीति की सभी महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आ चुके हैं. विधवा महिलाओं के बच्चों को 27 साल तक निशुल्क शिक्षा, 70 साल की आयु से अधिक बुजुर्गों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है.

इसके अलावा सरकार ने दूध पर एमएसपी दी. मनरेगा कर्मियों की दिहाड़ी 60 रुपये बढ़ाई. मुख्यमंत्री ने कहा 1 जून को लड़ाई जनबल और धनबल के बीच है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को वोट देने की लोगों से अपील की. इसके अलावा नादौन की जनता से सीएम ने कहा अपने रिश्तेदारों को बोलकर 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिलवाएं.

ये भी पढ़ें: "कुछ लोग रहते हैं हिंदुस्तान में, दिल धड़कता है पाकिस्तान के लिए", विपक्ष पर अनुराग ठाकुर का करारा प्रहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.