ETV Bharat / state

रविवार को सीएम सुक्खू का सोलन जिला प्रवास, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण - CM Sukhvinder Singh Sukhu

CM Sukhu Sukhu will visit Solan: 10 मार्च को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अर्की और सोलन दौर पर रहेंगे. इस दौरान सीएम करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम सुक्खू का सोलन जिला प्रवास
सीएम सुक्खू का सोलन जिला प्रवास
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 10:18 PM IST

सोलन: रविवार को सीएम सुखविंदर सिंह सोलन जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम सोलन जिले में ₹187 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम सुक्खू के सोलन दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, 10 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे करीब 187 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा आपदा के बावजूद भी प्रदेश सरकार लगातार विकास को गति देने के लिए प्रदेश में कार्य कर रही है.

धनीराम शांडिल ने कहा रविवार को सोलन जिला के प्रवास पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रहने वाले हैं. वह सोलन और अर्की में कई विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

रविवार को सीएम सुक्खू सुबह करीब 10:30 सोलन के चंबाघाट में पहुंचेंगे. जहां सीएम सुखविंदर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बिल्डिंग और फार्मर ट्रेनिंग सेंटर जायका का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम सायरी में बनने वाले बिजली विभाग के सब स्टेशन, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सायरी और महोग मतिमू बशील रोड का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा सीएम सुक्खू पुलिस स्टेशन सायरी की ओपनिंग, राजस्व सदन सोलन, वेंडर मार्किट सोलन और ड्रग टेस्ट लैब बद्दी का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ममलीघ कोट रोड, शारड़ाघाट से डबलोग रोड, वाकनाघाट सुबाथू रोड, डोमेहर गमभर पुल, पोघाट पलाह रोड, टिककरी जौनाजी रोड, सोलन धर्जा रोड का शिलान्यास करेंगे.

सीएम सुक्खू चंबाघाट सलूमना रोड, मालगा कून नजदीक बलेनी खड्ड, मालगा सैंज रोड, लेहन कोटला से सुनु टिककरी सेर चिराग रोड, शमलेच चीला रोड, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई ऑफिस बिल्डिंग और सलोगड़ा प्राइमरी स्कूल की भी आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा सीएम अपने दौरे के दौरान अर्की में आयोजित मेले में बतौर मुख्यातिथि शरीक होंगे. वहीं कई रोड की आधारशिला रखने के साथ करोड़ों की विकाय योजनाओं की शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुधीर के तीखे तीर, नौ विधायक अपने फैसले पर अडिग, सियासी संकट के लिए सीएम सुक्खू जिम्मेदार, इस्तीफा देकर जनता दरबार में जाएं

सोलन: रविवार को सीएम सुखविंदर सिंह सोलन जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम सोलन जिले में ₹187 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम सुक्खू के सोलन दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, 10 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे करीब 187 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा आपदा के बावजूद भी प्रदेश सरकार लगातार विकास को गति देने के लिए प्रदेश में कार्य कर रही है.

धनीराम शांडिल ने कहा रविवार को सोलन जिला के प्रवास पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रहने वाले हैं. वह सोलन और अर्की में कई विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

रविवार को सीएम सुक्खू सुबह करीब 10:30 सोलन के चंबाघाट में पहुंचेंगे. जहां सीएम सुखविंदर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बिल्डिंग और फार्मर ट्रेनिंग सेंटर जायका का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम सायरी में बनने वाले बिजली विभाग के सब स्टेशन, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सायरी और महोग मतिमू बशील रोड का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा सीएम सुक्खू पुलिस स्टेशन सायरी की ओपनिंग, राजस्व सदन सोलन, वेंडर मार्किट सोलन और ड्रग टेस्ट लैब बद्दी का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ममलीघ कोट रोड, शारड़ाघाट से डबलोग रोड, वाकनाघाट सुबाथू रोड, डोमेहर गमभर पुल, पोघाट पलाह रोड, टिककरी जौनाजी रोड, सोलन धर्जा रोड का शिलान्यास करेंगे.

सीएम सुक्खू चंबाघाट सलूमना रोड, मालगा कून नजदीक बलेनी खड्ड, मालगा सैंज रोड, लेहन कोटला से सुनु टिककरी सेर चिराग रोड, शमलेच चीला रोड, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई ऑफिस बिल्डिंग और सलोगड़ा प्राइमरी स्कूल की भी आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा सीएम अपने दौरे के दौरान अर्की में आयोजित मेले में बतौर मुख्यातिथि शरीक होंगे. वहीं कई रोड की आधारशिला रखने के साथ करोड़ों की विकाय योजनाओं की शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुधीर के तीखे तीर, नौ विधायक अपने फैसले पर अडिग, सियासी संकट के लिए सीएम सुक्खू जिम्मेदार, इस्तीफा देकर जनता दरबार में जाएं

Last Updated : Mar 9, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.