ETV Bharat / state

कैप्टन के प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम सुक्खू, राजेंद्र राणा के गढ़ में गरजेंगे मुख्यमंत्री - sujanpur by election - SUJANPUR BY ELECTION

CM Sukhu election campaign सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार को सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के प्रचार के लिए पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र में एक ही दिन में छह पब्लिक मीटिंग्स करेंगे. शेड्यूल के अनुसार सीएम सुक्खू 17 मई को सुबह साढ़े दस बजे सबसे पहले जोल पलाही फिर खैरी गोशाला में पब्लिक मीटिंग करेंगे और लोगों से संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

CM Sukhu election campai
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 12:13 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (himachal by election) भी होंगे. उपचुनाव प्रदेश की वर्तमान सरकार का भविष्य तय करेंगे। सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा ना हो इसके लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उपचुनावों में प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. सीएम छह-छह विधानसभा सीटों पर जमकर प्रचार (CM Sukhu election campaign) कर रहे हैं.

सीएम सुखविंद्र सिंह धर्मशाला विधानसभा सीट पर भी प्रचार कर चुके हैं. सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के प्रचार के लिए पहुंचेंगे. सुजानपुर सीट को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. इस सीट पर उनकी खासी नजर है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री स्वयं 17 मई को सुजानपुर आ रहे हैं. सीएम का यहां कोई बड़ी जनसभा या कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ग्रास रूट पर लोगों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री ने पब्लिक मीटिंग्स रखी हैं.

एक दिन में करेंगे छह पब्लिक मीटिंग्स: जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र में एक ही दिन में छह पब्लिक मीटिंग्स करेंगे. शेड्यूल के अनुसार सीएम सुक्खू 17 मई को सुबह साढ़े दस बजे सबसे पहले जोल पलाही फिर खैरी गोशाला में पब्लिक मीटिंग करेंगे और लोगों से संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार कैप्टन रंजीत राणा पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. लंच के बाद तीन बजे मुख्यमंत्री कक्कड़, साढ़े चार बजे उटपुर, छह बजे ऊहल और सात बजे पटनौण में पब्लिक मीटिंग करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

छह सीटों पर उपचुनाव: बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के छह विधायकों ने बागी होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सभी बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब इन सभी छह सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस समय कांग्रेस के पास सदन में 34 विधायक हैं. उपचुनाव के बाद अगर कांग्रेस को अपनी सरकार बचानी है तो उसे 35 सीटों का आंकड़ा पार करना होगा. वहीं, कांग्रेस पूरी तरह से संकट के बादल हटाना चाहती है तो उसे कम से कम 3 या 4 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी.

ये भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर संकट में हिमाचल, चुनाव खत्म होते ही शुरू होंगी मुश्किलें, राहत के लिए 16वें वित्तायोग से सुखविंदर सरकार को आस - Himachal Economic Crisis

हमीरपुर: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (himachal by election) भी होंगे. उपचुनाव प्रदेश की वर्तमान सरकार का भविष्य तय करेंगे। सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा ना हो इसके लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उपचुनावों में प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. सीएम छह-छह विधानसभा सीटों पर जमकर प्रचार (CM Sukhu election campaign) कर रहे हैं.

सीएम सुखविंद्र सिंह धर्मशाला विधानसभा सीट पर भी प्रचार कर चुके हैं. सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के प्रचार के लिए पहुंचेंगे. सुजानपुर सीट को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. इस सीट पर उनकी खासी नजर है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री स्वयं 17 मई को सुजानपुर आ रहे हैं. सीएम का यहां कोई बड़ी जनसभा या कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ग्रास रूट पर लोगों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री ने पब्लिक मीटिंग्स रखी हैं.

एक दिन में करेंगे छह पब्लिक मीटिंग्स: जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र में एक ही दिन में छह पब्लिक मीटिंग्स करेंगे. शेड्यूल के अनुसार सीएम सुक्खू 17 मई को सुबह साढ़े दस बजे सबसे पहले जोल पलाही फिर खैरी गोशाला में पब्लिक मीटिंग करेंगे और लोगों से संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार कैप्टन रंजीत राणा पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. लंच के बाद तीन बजे मुख्यमंत्री कक्कड़, साढ़े चार बजे उटपुर, छह बजे ऊहल और सात बजे पटनौण में पब्लिक मीटिंग करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

छह सीटों पर उपचुनाव: बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के छह विधायकों ने बागी होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सभी बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब इन सभी छह सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस समय कांग्रेस के पास सदन में 34 विधायक हैं. उपचुनाव के बाद अगर कांग्रेस को अपनी सरकार बचानी है तो उसे 35 सीटों का आंकड़ा पार करना होगा. वहीं, कांग्रेस पूरी तरह से संकट के बादल हटाना चाहती है तो उसे कम से कम 3 या 4 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी.

ये भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर संकट में हिमाचल, चुनाव खत्म होते ही शुरू होंगी मुश्किलें, राहत के लिए 16वें वित्तायोग से सुखविंदर सरकार को आस - Himachal Economic Crisis

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.