ETV Bharat / state

19 अक्टूबर से हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास - CM SUKHU HAMIRPUR TOUR

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 अक्टूबर से दो दिवसीय प्रवास पर हमीरपुर जाएंगे. इस दौरान सीएम कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.

हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू
हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 6:52 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 और 20 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर हमीरपुर जाएंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. इसके साथ-साथ सीएम स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 अक्टूबर को कुल्लू के अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन के बाद दोपहर बाद करीब 1:15 बजे एनआईटी हमीरपुर के हेलीपैड पर उतरेंगे. जिसके बाद वहां से सीएम सुक्खू सर्किट हाउस पहुंचेंगे. दोपहर बाद करीब ढाई बजे सीएम हमीरपुर के बस स्टैंड पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और नगर परिषद के अन्य कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

वहीं, 20 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पक्का भरो में नगर परिषद हमीरपुर के स्ट्रीट फूड हब और अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. करीब सवा ग्यारह बजे वह जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार और प्रधानाचार्य आवास की आधारशिला रखेंगे. साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के गांव बैरू में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे. इसी दिन दोपहर बाद वह करीब ढाई बजे हमीरपुर आईटीआई के हेलीपैड से शिमला लौट जाएंगे.

हमीरपुर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आ गया 2025 का सरकारी कैलेंडर, यहां जानिए सालभर में होंगी कितनी छुट्टियां

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 और 20 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर हमीरपुर जाएंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. इसके साथ-साथ सीएम स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 अक्टूबर को कुल्लू के अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन के बाद दोपहर बाद करीब 1:15 बजे एनआईटी हमीरपुर के हेलीपैड पर उतरेंगे. जिसके बाद वहां से सीएम सुक्खू सर्किट हाउस पहुंचेंगे. दोपहर बाद करीब ढाई बजे सीएम हमीरपुर के बस स्टैंड पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और नगर परिषद के अन्य कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

वहीं, 20 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पक्का भरो में नगर परिषद हमीरपुर के स्ट्रीट फूड हब और अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. करीब सवा ग्यारह बजे वह जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार और प्रधानाचार्य आवास की आधारशिला रखेंगे. साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के गांव बैरू में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे. इसी दिन दोपहर बाद वह करीब ढाई बजे हमीरपुर आईटीआई के हेलीपैड से शिमला लौट जाएंगे.

हमीरपुर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आ गया 2025 का सरकारी कैलेंडर, यहां जानिए सालभर में होंगी कितनी छुट्टियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.