ETV Bharat / state

बिके हुए विधायकों की छोटी अटैची तो आ गई, अब बड़ी अटैची को नहीं आने देंगे हिमाचल: CM सुक्खू - CM Sukhu Targets BJP Candidates - CM SUKHU TARGETS BJP CANDIDATES

CM Sukhvinder Singh Sukhu targets Rebel MLAs: हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुक्खू ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा और सुभाष ढटवालिया के पक्ष में प्रचार किया. वहीं, बागी विधायकों और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 7:02 PM IST

Updated : May 21, 2024, 7:18 PM IST

CM सुक्खू का बागियों पर हमला (ETV Bharat)

हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. जहां सीएम ने बड़सर के चकमोह, बिझडी, महारल, धंगोटा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. साथ ही बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बिके हुए विधायकों के छोटी अटैची तो आ गई, लेकिन अब बड़ी अटैची को हिमाचल नहीं आने देंगे.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि एक महीने से बागी विधायक सत्ता की कुर्सी के पीछे पड़े रहे. लेकिन सफल नहीं हुए. उन्होंने अपने कांग्रेसी विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि मेरे विधायकों को पैसो का लालच मिलने पर भी मेरे साथ खड़े रहे. बिके हुए विधायक अपने पाप धोने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश चले गए थे. बिके हुए विधायकों के छोटी अटैची अंदर आए हुए है और बाकी अटैचियों को हिमाचल नहीं आने देंगे. क्योंकि बार्डर सील किए हुए हैं. इन्होंने एक ईमानदार सरकार को गिराने की कोशिश की है और अब दूसरे अटैची को आने नहीं देंगे. यह चुनाव प्रदेश की दिशा और दशा को तय करने वाला चुनाव है.

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा प्रत्याशी सतपाल रायजादा के साथ-साथ बड़सर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के पक्ष में भी प्रचार किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि बागियों ने भाजपा के पैसों के बल पर अपनी विधायकी को दांव पर लगाया गया है और अब दोबारा से लोगों के बीच आकर वोट मांग रहे हैं. बड़सर का बिका हुआ विधायक कहता फिर रहा है कि नई दुल्हन के बीजेपी कार्यकर्ता झोला उठाकर चले हुए हैं. पैसों के खातिर बड़सर के पूर्व विधायक ने ईमान को बेचा है. वह कभी सच्चा सेवक नहीं बन सकता है.

वहीं, हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने भी कांग्रेस के पूर्व बागी विधायकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बिके हुए विधायकों को भाजपा ने अपने क्षेत्र में नेता बनाया है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, जो कांग्रेस को दगा दे सकते हैं. वह भाजपा में भी दगा देंगे. ईमान बेचने वाले लोगों को चोट नही पहुंचाई गई तो हिमाचल की राजनीति गंदी हो जाएगी. इसलिए इस समय मौका है कि ऐसे नेताओं को सबक सिखाए. सतपाल रायजादा ने कहा कि जनता ने चार-चार दफा अनुराग ठाकुर को संसद में पहुंचाया है. अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की आवाज संसद में क्यों नही उठाई? अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के युवाओं को अग्निवीर बना दिया और राजनीति करते हुए खुद लेफिटनेंट बन गए.

बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने कहा उपचुनाव होने का कारण बिके हुए विधायक हैं, जिसके चलते जनता के ऊपर दोबारा से चुनावों का बोझ पड़ा है. बड़सर के पूर्व विधायक ने सीएम के साथ-साथ जनता के साथ भी धोखा किया है और पार्टी से भी गद्दारी की है. उन्होंने जनता से अपील किया कि बिके हुए विधायक को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें.

ये भी पढ़ें: "लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर ही सिमट जाएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष का भी नहीं मिलेगा दर्जा"

CM सुक्खू का बागियों पर हमला (ETV Bharat)

हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. जहां सीएम ने बड़सर के चकमोह, बिझडी, महारल, धंगोटा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. साथ ही बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बिके हुए विधायकों के छोटी अटैची तो आ गई, लेकिन अब बड़ी अटैची को हिमाचल नहीं आने देंगे.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि एक महीने से बागी विधायक सत्ता की कुर्सी के पीछे पड़े रहे. लेकिन सफल नहीं हुए. उन्होंने अपने कांग्रेसी विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि मेरे विधायकों को पैसो का लालच मिलने पर भी मेरे साथ खड़े रहे. बिके हुए विधायक अपने पाप धोने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश चले गए थे. बिके हुए विधायकों के छोटी अटैची अंदर आए हुए है और बाकी अटैचियों को हिमाचल नहीं आने देंगे. क्योंकि बार्डर सील किए हुए हैं. इन्होंने एक ईमानदार सरकार को गिराने की कोशिश की है और अब दूसरे अटैची को आने नहीं देंगे. यह चुनाव प्रदेश की दिशा और दशा को तय करने वाला चुनाव है.

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा प्रत्याशी सतपाल रायजादा के साथ-साथ बड़सर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के पक्ष में भी प्रचार किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि बागियों ने भाजपा के पैसों के बल पर अपनी विधायकी को दांव पर लगाया गया है और अब दोबारा से लोगों के बीच आकर वोट मांग रहे हैं. बड़सर का बिका हुआ विधायक कहता फिर रहा है कि नई दुल्हन के बीजेपी कार्यकर्ता झोला उठाकर चले हुए हैं. पैसों के खातिर बड़सर के पूर्व विधायक ने ईमान को बेचा है. वह कभी सच्चा सेवक नहीं बन सकता है.

वहीं, हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने भी कांग्रेस के पूर्व बागी विधायकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बिके हुए विधायकों को भाजपा ने अपने क्षेत्र में नेता बनाया है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, जो कांग्रेस को दगा दे सकते हैं. वह भाजपा में भी दगा देंगे. ईमान बेचने वाले लोगों को चोट नही पहुंचाई गई तो हिमाचल की राजनीति गंदी हो जाएगी. इसलिए इस समय मौका है कि ऐसे नेताओं को सबक सिखाए. सतपाल रायजादा ने कहा कि जनता ने चार-चार दफा अनुराग ठाकुर को संसद में पहुंचाया है. अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की आवाज संसद में क्यों नही उठाई? अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के युवाओं को अग्निवीर बना दिया और राजनीति करते हुए खुद लेफिटनेंट बन गए.

बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने कहा उपचुनाव होने का कारण बिके हुए विधायक हैं, जिसके चलते जनता के ऊपर दोबारा से चुनावों का बोझ पड़ा है. बड़सर के पूर्व विधायक ने सीएम के साथ-साथ जनता के साथ भी धोखा किया है और पार्टी से भी गद्दारी की है. उन्होंने जनता से अपील किया कि बिके हुए विधायक को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें.

ये भी पढ़ें: "लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर ही सिमट जाएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष का भी नहीं मिलेगा दर्जा"

Last Updated : May 21, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.