ETV Bharat / state

PM मोदी बनारस से तो आनंद शर्मा कांगड़ा से क्यों नहीं लड़ सकते चुनाव, BJP न करे बयानबाजी: CM सुक्खू - CM Sukhvinder Singh Sukhu

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आनंद शर्मा को कांगड़ा से कांग्रेस टिकट दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा आनंद शर्मा राष्ट्रीय नेता हैं और वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. भाजपा क्यों कर रही बयानबाजी. जबकि पीएम मोदी ने गुजरात की बजाए वाराणसी से चुनाव लड़ा है.

M SUKHVINDER SINGH SUKHU
CM सुक्खू का बयान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 6:48 PM IST

CM सुक्खू का बयान

हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सेरा में लोकसभा चुनावों में कांगड़ा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाने पर खुशी जाहिर की. सीएम सुक्खू ने कहा, "पीएम मोदी गुजरात के बाद वाराणसी से चुनाव लड़ने पहुंच गए थे, लेकिन आनंद शर्मा तो शिमला से होने के बाद कांगड़ा से चुनाव लड़ने आए हैं. आनंद शर्मा की राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान है. भाजपा जो प्रचार कर रही है, उन्हें देखना चाहिए कि राष्ट्रीय नेता कही से भी चुनाव लड़ सकते हैं".

उन्होंने कहा, पूर्व केंद्रीय आनंद शर्मा ने अपने कार्यकाल में कांगड़ा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये के बजट देकर नए-नए प्रोजेक्ट शुरू करवाए है और अगर आनंद शर्मा जीत कर केंद्र में जाते है तो विकास के कार्य में और तेजी आएगी.

सीएम सुक्खू ने कहा, "अब चुनावों के लिए 30 दिन का समय रहा है. कांग्रेस पार्टी अपनी चारों लोकसभा प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है. उपचुनावों के लिए भी एक दो दिनों में टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में तीन विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं और जल्द ही अन्य उपचुनाव के क्षेत्र में जल्द ही प्रत्याशियों को घोषित कर दिया जाएगा".

सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई बिके हुए विधायकों के खिलाफ है. निश्चित तौर पर बीजेपी ने विधायकों को खरीदा है. उन्होने कहा जयराम ठाकुर केवल मात्र ढिंढारो पीटने का काम कर रहे है. सुक्खू ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने के लिए लाए है, लेकिन जयराम ठाकुर बार-बार यह बयान देते है कि चार जून को सरकार गिराएंगे. लेकिन जयराम ठाकुर मेथेमेटिक्स में बहुत कमजोर है. क्योंकि बहुमत कांग्रेस सरकार के पास है. उन्होंने दावा किया है कि चार जून को छह उपचुनाव जीतेंगे तो लोकसभा की चारों सीटों को भी जीतकर दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर झूठ बोल रहे अनुराग ठाकुर, सेंक रहे राजनीतिक रोटियां: CM सुक्खू

CM सुक्खू का बयान

हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सेरा में लोकसभा चुनावों में कांगड़ा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाने पर खुशी जाहिर की. सीएम सुक्खू ने कहा, "पीएम मोदी गुजरात के बाद वाराणसी से चुनाव लड़ने पहुंच गए थे, लेकिन आनंद शर्मा तो शिमला से होने के बाद कांगड़ा से चुनाव लड़ने आए हैं. आनंद शर्मा की राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान है. भाजपा जो प्रचार कर रही है, उन्हें देखना चाहिए कि राष्ट्रीय नेता कही से भी चुनाव लड़ सकते हैं".

उन्होंने कहा, पूर्व केंद्रीय आनंद शर्मा ने अपने कार्यकाल में कांगड़ा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये के बजट देकर नए-नए प्रोजेक्ट शुरू करवाए है और अगर आनंद शर्मा जीत कर केंद्र में जाते है तो विकास के कार्य में और तेजी आएगी.

सीएम सुक्खू ने कहा, "अब चुनावों के लिए 30 दिन का समय रहा है. कांग्रेस पार्टी अपनी चारों लोकसभा प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है. उपचुनावों के लिए भी एक दो दिनों में टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में तीन विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं और जल्द ही अन्य उपचुनाव के क्षेत्र में जल्द ही प्रत्याशियों को घोषित कर दिया जाएगा".

सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई बिके हुए विधायकों के खिलाफ है. निश्चित तौर पर बीजेपी ने विधायकों को खरीदा है. उन्होने कहा जयराम ठाकुर केवल मात्र ढिंढारो पीटने का काम कर रहे है. सुक्खू ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने के लिए लाए है, लेकिन जयराम ठाकुर बार-बार यह बयान देते है कि चार जून को सरकार गिराएंगे. लेकिन जयराम ठाकुर मेथेमेटिक्स में बहुत कमजोर है. क्योंकि बहुमत कांग्रेस सरकार के पास है. उन्होंने दावा किया है कि चार जून को छह उपचुनाव जीतेंगे तो लोकसभा की चारों सीटों को भी जीतकर दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर झूठ बोल रहे अनुराग ठाकुर, सेंक रहे राजनीतिक रोटियां: CM सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.