हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में बागियों से धोखा खाए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हर चुनावी मंच से बीजेपी में गए 6 पूर्व विधायकों को कोसने से नहीं चूकते हैं. खासकर सीएम के निशाने पर हमेशा सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा और धर्मशाला से सुधीर शर्मा रहते हैं. लेकिन आज जब सीएम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे तो उनकी जुबान फिसल गई. अपने भाषण में सीएम ने जनता से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के पक्ष में वोट करने की अपील कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, राजेंद्र राणा ने इसको लेकर सीएम सुक्खू पर चुटकी ली है.
बता दें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. जहां उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के पक्ष में प्रचार करना था, लेकिन सीएम ने भरे मंच से जनता से राजेंद्र राणा को जीताने की अपील कर दी. सीएम ने सुक्खू ने कहा, "आप सभी हाथ खड़े करके बताइए कि 1 जून को राजेंद्र राणा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालेंगे".
इस दौरान जनसभा में सभी लोग भी हैरान हो गए. क्योंकि सीएम ने जनसभा के दौरान अपने विपक्षी दल भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ही वोट करने की अपील कर दी.हालांकि, अपनी गलती का सीएम सुखविंदर को तुरंत एहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए माफी मांगते हुए लोगों से कहा कि मेरा कहना था कि आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा के पक्ष में वोट करें.
सीएम सुक्खू की जनसभा में सैकड़ों लोग बैठे हुए थे. इन सभी लोगों के सामने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजेंद्र राणा के पक्ष में ही प्रचार कर दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंच से सभी लोगों से माफी मांगी और कैप्टन रणजीत राणा के पक्ष में वोट करने की अपील की. सीएम सुक्खू ने कहा एक बार आप रणजीत राणा को भारी मतों से जताकर भेजें. ताकि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास हो सके. वहीं, सीएम की फिसली जुबान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सीएम के वायरल वीडियो को राजेंद्र राणा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "दिल की बात जुबां पर आई, मुख्यमंत्री ने स्वीकार की सच्चाई. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुजानपुर की जनता को मेरे पक्ष में वोट डालने के लिए जो अपील की है, उसका मैं सहृदय धन्यवाद करता हूं और मुख्यमंत्री के सामने सुजानपुर की जनता ने हाथ उठाकर अपना जो विश्वास मुझ में दिखाया उसके लिए आभारी हूं".
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा वोट लेकर भी चुनाव नहीं जीत सकता NOTA, 2019 में हिमाचल के 33 हजार वोटरों ने ठुकराए थे सभी प्रत्याशी