ETV Bharat / state

"भाजपा ने हमेशा विकास कार्यों को रोकने का किया काम, प्रदेश सरकार करने जा रही शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े परिवर्तन" - CM Sukhu Slams BJP - CM SUKHU SLAMS BJP

CM Sukhvinder Singh Sukhu Slams BJP: सोलन दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा ने हमेशा विकास कार्यों को रोकने का काम किया है. जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पहले दिन से विकास को गति देने का काम कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

सोलन में सीएम सुक्खू ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन
सोलन में सीएम सुक्खू ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 7:43 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सोलन प्रवास के दौरान भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में सिर्फ विकास कार्यों को रोकने का कार्य किया है. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पहले दिन से विकास कार्यों को तेजी देने का प्रयास किया है. प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार परिवर्तन कर रही है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र इस बार विकास कार्यों पर चर्चा को लेकर किया जाएगा. वहीं, विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में विकास कार्यक्रम को रोकने का कार्य किया गया था, लेकिन सरकार ने राजनीतिक दृष्टिकोण को ना देखते हुए विकास कार्यक्रम को तेजी दी है".

सीएम सुक्खू ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में सरकार परिवर्तन कर रही है. ऐसे में कई बार अध्यापक नाराज दिखाई दे रहे, लेकिन यह परिवर्तन आने वाले समय में लाभकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि अध्यापक हाईली पैड सैलरी लेते हैं, ऐसे में अध्यापकों को उसके अनुरूप कार्य करने की जरूरत है.

गौरतलब है कि बुधवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान ₹23.20 करोड़ रुपये की लागत की आठ विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. सीएम सुक्खू ने कोठी देवरा स्कूल में नए भवन का लोकार्पण किया. इसके बाद एससीआरटी के प्रशासनिक खंड भवन का भी लोकार्पण किया. वहीं, उन्होंने जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम ने हिमाचल प्रदेश पुलिस फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया और नगर निगम सोलन के नई पार्किंग परिसरों का शिलान्यास इस दौरान किया.

ये भी पढ़ें: आज से ऑनलाइन सर्टिफिकेट सेवाएं फिर से शुरू, ACS से मिले आश्वासन के बाद पटवारियों और कानूनगो ने फिलहाल के लिए टाला विरोध

सोलन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सोलन प्रवास के दौरान भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में सिर्फ विकास कार्यों को रोकने का कार्य किया है. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पहले दिन से विकास कार्यों को तेजी देने का प्रयास किया है. प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार परिवर्तन कर रही है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र इस बार विकास कार्यों पर चर्चा को लेकर किया जाएगा. वहीं, विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में विकास कार्यक्रम को रोकने का कार्य किया गया था, लेकिन सरकार ने राजनीतिक दृष्टिकोण को ना देखते हुए विकास कार्यक्रम को तेजी दी है".

सीएम सुक्खू ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में सरकार परिवर्तन कर रही है. ऐसे में कई बार अध्यापक नाराज दिखाई दे रहे, लेकिन यह परिवर्तन आने वाले समय में लाभकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि अध्यापक हाईली पैड सैलरी लेते हैं, ऐसे में अध्यापकों को उसके अनुरूप कार्य करने की जरूरत है.

गौरतलब है कि बुधवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान ₹23.20 करोड़ रुपये की लागत की आठ विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. सीएम सुक्खू ने कोठी देवरा स्कूल में नए भवन का लोकार्पण किया. इसके बाद एससीआरटी के प्रशासनिक खंड भवन का भी लोकार्पण किया. वहीं, उन्होंने जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम ने हिमाचल प्रदेश पुलिस फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया और नगर निगम सोलन के नई पार्किंग परिसरों का शिलान्यास इस दौरान किया.

ये भी पढ़ें: आज से ऑनलाइन सर्टिफिकेट सेवाएं फिर से शुरू, ACS से मिले आश्वासन के बाद पटवारियों और कानूनगो ने फिलहाल के लिए टाला विरोध

Last Updated : Aug 21, 2024, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.