शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार का आज दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. इस उपलक्ष्य में सरकार बिलासपुर के लुहणू मैदान में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने जा रही है. जिसमें प्रदेश भर से 30 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान सरकार लोगों के सामने अपनी दो साल की उपलब्धियों को गिनाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
"उपलब्धियों से भरा रहा सरकार का कार्यकाल"
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. प्रदेश सरकार ने 15 महीने में चुनाव के वक्त लोगों को दी गई 10 में से 5 गांरटियों को पूरा कर लिया है. जिसमें सरकार ने अपनी पहली सबसे बड़ी गारंटी OPS को पहली ही कैबिनेट की बैठक में पूरा किया है. इसके अलावा चार और गारंटियों को भी पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा बाकी बची गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. इस दिशा में भी सरकार काम कर रही है.
इस थीम पर जश्न का आयोजन
सीएम सुक्खू ने कहा कि इन दो सालों में प्रदेश के लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. भविष्य में भी प्रदेश सरकार लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में दो साल के उपलक्ष्य में रखे गए समारोह का आयोजन ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ थीम पर किया जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से छह नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिससे प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे और उनके जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी.