ETV Bharat / state

देहरा में सीएम सुक्खू की पत्नी का इमोशनल बयान, मैं आपकी ध्याण, खाली हाथ नहीं भेजते ध्याण को - CM Sukhu Wife Kamlesh Thakur - CM SUKHU WIFE KAMLESH THAKUR

Dehra Assembly Constituency Bypoll: देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मैं आपकी ध्याण हूं और ध्याण को कभी मायके से खाली हाथ नहीं भेजते. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक होशियार सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.

CONGRESS CANDIDATE KAMLESH THAKUR
कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 1:28 PM IST

देहरा: हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर इन दिनों ताबड़तोड़ प्रचार कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांग रही हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो भी काम अब तक हुए हैं, वो कांग्रेस सरकारों की ही देन है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से विकास की दृष्टि से में देहरा विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ गया है, लेकिन अब यहां के लोगों के पास गलती सुधारने का मौका है.

"मैं आपकी ध्याण, मायके से खाली हाथ नहीं भेजा जाता"

कमलेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में देहरा से जिताएं और विकास में कोई कमी नहीं आएगी. क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना उनकी जिम्मेदारी होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं देहरा की ध्याण (बेटी) हूं और ध्याण को कभी मायके से खाली हाथ नहीं भेजा जाता है. चुनाव जीतने के बाद मैं क्षेत्र में रहकर ही लोगों की सेवा करूंगी और विकास के काम करूंगी. उन्होंने कहा कि देहरा में नई योजनाएं लाई जाएंगी, ताकि युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिल सके.

पौंग डैम विस्थापितों का उठाया मुद्दा

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पौंग डैम विस्थापितों की समस्याओं से प्रदेश सरकार परिचित है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद इन समस्याओं के समाधान का वादा किया है. सीएम पहले ही कह चुके हैं कि अगर विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए कानून भी बदलना पड़े तो वो बदल देंगे. कमलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये बयान विस्थापितों के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

होशियार सिंह पर साधा निशाना

पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कमलेश ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. जिससे क्षेत्र की बदनामी हुई है, लेकिन अब भगवान ने जनता को इस कलंक को मिटाने का मौका दिया है. इसलिए देहरा विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स उपचुनाव में कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी वोटों से जीत विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं ला रही है.

ये भी पढ़ें: "सीएम की पत्नी का मायका नहीं है देहरा, झूठ बोलते हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू"

ये भी पढ़ें: "मैं कोई सुई नहीं जो गुम हो जाऊंगी, जो मुझे बाहरी बता रहे हैं, वह कहां से आए हैं"

देहरा: हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर इन दिनों ताबड़तोड़ प्रचार कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांग रही हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो भी काम अब तक हुए हैं, वो कांग्रेस सरकारों की ही देन है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से विकास की दृष्टि से में देहरा विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ गया है, लेकिन अब यहां के लोगों के पास गलती सुधारने का मौका है.

"मैं आपकी ध्याण, मायके से खाली हाथ नहीं भेजा जाता"

कमलेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में देहरा से जिताएं और विकास में कोई कमी नहीं आएगी. क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना उनकी जिम्मेदारी होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं देहरा की ध्याण (बेटी) हूं और ध्याण को कभी मायके से खाली हाथ नहीं भेजा जाता है. चुनाव जीतने के बाद मैं क्षेत्र में रहकर ही लोगों की सेवा करूंगी और विकास के काम करूंगी. उन्होंने कहा कि देहरा में नई योजनाएं लाई जाएंगी, ताकि युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिल सके.

पौंग डैम विस्थापितों का उठाया मुद्दा

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पौंग डैम विस्थापितों की समस्याओं से प्रदेश सरकार परिचित है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद इन समस्याओं के समाधान का वादा किया है. सीएम पहले ही कह चुके हैं कि अगर विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए कानून भी बदलना पड़े तो वो बदल देंगे. कमलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये बयान विस्थापितों के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

होशियार सिंह पर साधा निशाना

पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कमलेश ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. जिससे क्षेत्र की बदनामी हुई है, लेकिन अब भगवान ने जनता को इस कलंक को मिटाने का मौका दिया है. इसलिए देहरा विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स उपचुनाव में कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी वोटों से जीत विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं ला रही है.

ये भी पढ़ें: "सीएम की पत्नी का मायका नहीं है देहरा, झूठ बोलते हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू"

ये भी पढ़ें: "मैं कोई सुई नहीं जो गुम हो जाऊंगी, जो मुझे बाहरी बता रहे हैं, वह कहां से आए हैं"

Last Updated : Jul 5, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.