ETV Bharat / state

Himachal Bypoll 2024: देहरा सीट से CM सुक्खू की पत्नी को मिला टिकट, कमलेश ठाकुर करेंगी कांग्रेस का 'हाथ' मजबूत - CM Sukhu Wife Gets ticket - CM SUKHU WIFE GETS TICKET

CM Sukhu wife Kamlesh Thakur gets ticket from Dehra: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश को टिकट दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

CM सुक्खू की पत्नी कमलेश देहरा से लड़ेंगी चुनाव
CM सुक्खू की पत्नी कमलेश देहरा से लड़ेंगी चुनाव (CM Sukhu Social Media PIC)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 4:33 PM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने नालागढ़ और हमीरपुर सीट पर पहले ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. अब कांग्रेस ने प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट से अपने कैंडिडेट की घोषणा की है. कांग्रेस ने देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में देहरा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

कांग्रेस ने विधानसभा की तीनों सीट पर उतारे उम्मीदवार: गौरतलब है कि 10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. तीन निर्दलीय के इस्तीफे के बाद हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा सीट खाली हो गई है. ऐसे में कांग्रेस ने उपचुनाव में हमीरपुर सीट से वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा पर ही भरोसा जताया है. वहीं, देहरा सीट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है.

सीएम ने पत्नी को टिकट मिलने से किया था इनकार: हालांकि, हाल ही में सीएम सुक्खू से जब देहरा सीट से कमलेश ठाकुर को टिकट दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया था और इसे अफवाह बताकर सियासी चर्चाओं को विराम दे दिया था, लेकिन अब देहरा सीट से कांग्रेस ने सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश को हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर मैदान में उतार दिया है.

पहली बार विधानसभा में नजर आ सकते हैं पति-पत्नी: हिमाचल कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. देहरा सीट पर आज कांग्रेस की ओर से कमलेश ठाकुर के नाम पर मुहर लग चुकी है. कमलेश ठाकुर का मायका देहरा के साथ लगती विधानसभा सीट जसवां में है. यदि कमलेश ठाकुर देहरा सीट से चुनाव जीतती हैं तो हिमाचल के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब पति-पत्नी एक साथ विधानसभा में नजर आएंगे. वहीं, इससे पहले पिता-पुत्र के रूप में वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य सिंह विधानसभा में एक साथ नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: खजियार में एनआरआई दम्पति पर हमले की मुख्यमंत्री ने की निंदा, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने नालागढ़ और हमीरपुर सीट पर पहले ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. अब कांग्रेस ने प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट से अपने कैंडिडेट की घोषणा की है. कांग्रेस ने देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में देहरा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

कांग्रेस ने विधानसभा की तीनों सीट पर उतारे उम्मीदवार: गौरतलब है कि 10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. तीन निर्दलीय के इस्तीफे के बाद हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा सीट खाली हो गई है. ऐसे में कांग्रेस ने उपचुनाव में हमीरपुर सीट से वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा पर ही भरोसा जताया है. वहीं, देहरा सीट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है.

सीएम ने पत्नी को टिकट मिलने से किया था इनकार: हालांकि, हाल ही में सीएम सुक्खू से जब देहरा सीट से कमलेश ठाकुर को टिकट दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया था और इसे अफवाह बताकर सियासी चर्चाओं को विराम दे दिया था, लेकिन अब देहरा सीट से कांग्रेस ने सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश को हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर मैदान में उतार दिया है.

पहली बार विधानसभा में नजर आ सकते हैं पति-पत्नी: हिमाचल कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. देहरा सीट पर आज कांग्रेस की ओर से कमलेश ठाकुर के नाम पर मुहर लग चुकी है. कमलेश ठाकुर का मायका देहरा के साथ लगती विधानसभा सीट जसवां में है. यदि कमलेश ठाकुर देहरा सीट से चुनाव जीतती हैं तो हिमाचल के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब पति-पत्नी एक साथ विधानसभा में नजर आएंगे. वहीं, इससे पहले पिता-पुत्र के रूप में वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य सिंह विधानसभा में एक साथ नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: खजियार में एनआरआई दम्पति पर हमले की मुख्यमंत्री ने की निंदा, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

Last Updated : Jun 18, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.