ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा पर सीएम सुक्खू का प्रहार, "वो बिका हुआ विधायक है, उसके बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहता" - CM SUKHU SLAMS SUDHIR SHARMA - CM SUKHU SLAMS SUDHIR SHARMA

CM Sukhu Targets Sudhir Sharma And Jairam Thakur: कांगड़ा दौरे से लौटते वक्त सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बागी सुधीर शर्मा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी.

CM SUKHU SLAMS SUDHIR SHARMA
सुधीर शर्मा पर सीएम सुक्खू का प्रहार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 3:34 PM IST

सुधीर शर्मा पर सीएम सुक्खू का प्रहार

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कांगड़ा जिले के दौरे से आज वापस लौट गए. जाने से पहले कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. चुनाव में कांग्रेस की रणनीति और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के सवाल पर सीएम ने कहा जल्द प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव में कांग्रेस बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश के मुद्दों को लेकर जाएगी और हिमाचल की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं, सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा के आरोप पर पलटवार किया.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुधीर शर्मा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "बिके हुए विधायक के बारे में मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता हूं. मैं भाजपा की जो नीतियां हैं, उसका प्रचार में ज्यादा कर रहा हूं. वो तो बिका हुआ है. जो बिके हुए विधायक होते हैं ना वो सोचते हैं कि पैसे के दम पर हम जन भावनाओं से खिलवाड़ कर लेंगे. लेकिन धर्मशाला की जनता पढ़ी लिखी है और जानती है कि सही समय पर सही उत्तर कैसे दिया जाता है".

सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर चर्चा चल रही है. निश्चित ही आने वाले दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. वहीं, प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने में हो रही देरी और चुनाव प्रचार को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा, भले ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन कांग्रेस प्रचार में जुटी हुई है. अब मैं धर्मशाला आया तो ये भी प्रचार ही हुआ. सुजानपुर गया तो प्रचार ही हुआ. आप ये कह सकते हैं कि हमारे प्रत्याशी कब आएंगे. लेकिन हमारे जो प्रत्याशी हैं, वो चुनाव चिन्ह का प्रतिनिधित्व करेंगे. जो हाथ का निशान है, उसका ही प्रतिनिधित्व करेंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा, हम जनता की अदालत में जाकर भारतीय जनता पार्टी ने जो हिमाचल में विधायकों का खरीद फरोख्त करने का काम किया और बिके हुए विधायकों को जो टिकट दिया है. उसे हम जनता की अदालत में रखने का काम करेंगे. इस चुनाव में भाजपा ने जो लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की और पैसे के दम पर सत्ता की कुर्सी हथियाने की जो कोशिश की, वो मुख्य मुद्दा होगा. उसके अलावा जो हमारी सरकार ने जो पंद्रह महीने में जनहित में कार्य किए, उससे संबंधित कामों को हम जनता की अदालत में लेकर जाएंगे.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर की जो बात है, वो तो सत्ता की कुर्सी के लिए भगवान को भी चुनौती दे देते हैं. उन्होंने विधानसभा में बोला कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता है, लेकिन जिस भगवान ने हमारे सरकार को बचाया है. वहीं, भगवान और जो हमारे विधायक चुनकर आएंगे. वहीं, हमारी सरकार पूरे 5 साल चलाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम पर आती है दया, उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुक्खू मेरे सबसे बड़े प्रचारक: सुधीर शर्मा

सुधीर शर्मा पर सीएम सुक्खू का प्रहार

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कांगड़ा जिले के दौरे से आज वापस लौट गए. जाने से पहले कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. चुनाव में कांग्रेस की रणनीति और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के सवाल पर सीएम ने कहा जल्द प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव में कांग्रेस बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश के मुद्दों को लेकर जाएगी और हिमाचल की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं, सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा के आरोप पर पलटवार किया.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुधीर शर्मा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "बिके हुए विधायक के बारे में मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता हूं. मैं भाजपा की जो नीतियां हैं, उसका प्रचार में ज्यादा कर रहा हूं. वो तो बिका हुआ है. जो बिके हुए विधायक होते हैं ना वो सोचते हैं कि पैसे के दम पर हम जन भावनाओं से खिलवाड़ कर लेंगे. लेकिन धर्मशाला की जनता पढ़ी लिखी है और जानती है कि सही समय पर सही उत्तर कैसे दिया जाता है".

सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर चर्चा चल रही है. निश्चित ही आने वाले दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. वहीं, प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने में हो रही देरी और चुनाव प्रचार को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा, भले ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन कांग्रेस प्रचार में जुटी हुई है. अब मैं धर्मशाला आया तो ये भी प्रचार ही हुआ. सुजानपुर गया तो प्रचार ही हुआ. आप ये कह सकते हैं कि हमारे प्रत्याशी कब आएंगे. लेकिन हमारे जो प्रत्याशी हैं, वो चुनाव चिन्ह का प्रतिनिधित्व करेंगे. जो हाथ का निशान है, उसका ही प्रतिनिधित्व करेंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा, हम जनता की अदालत में जाकर भारतीय जनता पार्टी ने जो हिमाचल में विधायकों का खरीद फरोख्त करने का काम किया और बिके हुए विधायकों को जो टिकट दिया है. उसे हम जनता की अदालत में रखने का काम करेंगे. इस चुनाव में भाजपा ने जो लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की और पैसे के दम पर सत्ता की कुर्सी हथियाने की जो कोशिश की, वो मुख्य मुद्दा होगा. उसके अलावा जो हमारी सरकार ने जो पंद्रह महीने में जनहित में कार्य किए, उससे संबंधित कामों को हम जनता की अदालत में लेकर जाएंगे.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर की जो बात है, वो तो सत्ता की कुर्सी के लिए भगवान को भी चुनौती दे देते हैं. उन्होंने विधानसभा में बोला कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता है, लेकिन जिस भगवान ने हमारे सरकार को बचाया है. वहीं, भगवान और जो हमारे विधायक चुनकर आएंगे. वहीं, हमारी सरकार पूरे 5 साल चलाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम पर आती है दया, उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुक्खू मेरे सबसे बड़े प्रचारक: सुधीर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.