ETV Bharat / state

CM सुक्खू बोले- संगठन से निकल कर रहा हूं आगे की राजनीति, NSUI और युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहकर कर चुका हूं पार्टी की सेवा - Himachal Congress News

Shimla News, Himachal Congress News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर कहा कि मैं खुद संगठन से निकलकर राजनीति कर रहा हूं. मैं खुद NSUI और युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहा हूं. पढ़ें पूरी खबर...

CM Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:57 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: सरकार में लंबे समय से संगठन के कार्यकर्ताओं को जगह न मिलने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी नाराजगी जताई थी. इसके एक दिन बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं खुद संगठन से निकलकर आगे की राजनीति कर रहा हूं. सरकार में संगठन के लोगों की तैनाती न होने पर एक दिन पूर्व आए कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर सीएम सुखविंदर सिंह कहा है कि मैं संगठन से निकल कर ही आगे की राजनीति कर रहा हूं. मैं खुद एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहा हूं. मुख्यमंत्री बुधवार को शिमला स्थित राजीव भवन में यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक विशेष रूप उपस्थित हुए थे.

इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव के आग्रह पर बैठक में उपस्थित हुआ हैं. उन्होंने कि आने वाले समय में अब लोक सभा चुनाव होने है, इसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तैयारी करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम लोगों की हित में कार्य किए हैं. ये सभी कार्य जनता की अदालत तक पहुंचने चाहिए. सुक्खू ने कहा कि सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं. जिसका फायदा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिलेगा.

हाईकमान करेगा प्रत्याशी का फैसला: हिमाचल में राज्यसभा के प्रत्याशी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बारे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ही फैसला करती है. राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर हाई कमान का जो भी फैसला होगा, वो हमको मानना पड़ेगा. बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में हैं. ऐसे में यहां से राज्यसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी ही जीतकर जाएगा. इसको देखते हुए प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा का नाम चर्चा में है.

जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है पूरा: देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसमें हिमाचल की एक राज्यसभा सीट भी शामिल है. प्रदेश से राज्यसभा की कुल तीन सीट हैं. इनमें जगत प्रकाश नड्डा का राज्यसभा सदस्य के तौर पर 6 साल का कार्यकाल अप्रैल माह में पूरा हो रहा है. जिसके लिए हिमाचल में एक मात्र राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा हिमाचल से इंदु गोस्वामी और प्रो. सिकंदर कुमार राज्यसभा सदस्य हैं. जिनके कार्यकाल पूरा होने में अभी काफी समय शेष बचा है.

ये भी पढ़ें- क्या BJP ज्वाइन करेंगे विक्रमादित्य सिंह, जानें क्या बोले

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: सरकार में लंबे समय से संगठन के कार्यकर्ताओं को जगह न मिलने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी नाराजगी जताई थी. इसके एक दिन बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं खुद संगठन से निकलकर आगे की राजनीति कर रहा हूं. सरकार में संगठन के लोगों की तैनाती न होने पर एक दिन पूर्व आए कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर सीएम सुखविंदर सिंह कहा है कि मैं संगठन से निकल कर ही आगे की राजनीति कर रहा हूं. मैं खुद एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहा हूं. मुख्यमंत्री बुधवार को शिमला स्थित राजीव भवन में यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक विशेष रूप उपस्थित हुए थे.

इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव के आग्रह पर बैठक में उपस्थित हुआ हैं. उन्होंने कि आने वाले समय में अब लोक सभा चुनाव होने है, इसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तैयारी करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम लोगों की हित में कार्य किए हैं. ये सभी कार्य जनता की अदालत तक पहुंचने चाहिए. सुक्खू ने कहा कि सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं. जिसका फायदा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिलेगा.

हाईकमान करेगा प्रत्याशी का फैसला: हिमाचल में राज्यसभा के प्रत्याशी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बारे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ही फैसला करती है. राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर हाई कमान का जो भी फैसला होगा, वो हमको मानना पड़ेगा. बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में हैं. ऐसे में यहां से राज्यसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी ही जीतकर जाएगा. इसको देखते हुए प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा का नाम चर्चा में है.

जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है पूरा: देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसमें हिमाचल की एक राज्यसभा सीट भी शामिल है. प्रदेश से राज्यसभा की कुल तीन सीट हैं. इनमें जगत प्रकाश नड्डा का राज्यसभा सदस्य के तौर पर 6 साल का कार्यकाल अप्रैल माह में पूरा हो रहा है. जिसके लिए हिमाचल में एक मात्र राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा हिमाचल से इंदु गोस्वामी और प्रो. सिकंदर कुमार राज्यसभा सदस्य हैं. जिनके कार्यकाल पूरा होने में अभी काफी समय शेष बचा है.

ये भी पढ़ें- क्या BJP ज्वाइन करेंगे विक्रमादित्य सिंह, जानें क्या बोले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.