शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज सरकारी कैलेंडर-2025 को जारी किया. इस कैलेंडर में राज्य सरकार की विभिन्न नवोन्मेषी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. यह कैलेंडर मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश की ओर से तैयार किया गया है.
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सचिव प्रियंका बसु, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, सहायक नियंत्रक मुद्रण ईश्वर दास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
बता दें कि इस सरकारी कैलेंडर में सरकारी छुट्टियों का लेखा-जोखा भी होता है. ऐसे में लोगों और कर्मचारियों को इस कैलेंडर का इंतजार होता है. सरकारी कैलेंडर के मुताबिक इसके 2025 में 24 गजेटेड और 12 रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे होंगे. इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए रक्षा बंधन, करवा चौथ और भाई दूज की तीन छुट्टियां अलग से मिलेंगी.
14 मार्च को होली और 20 अक्टूबर को दीवाली
हिमाचल सरकार वर्ष 2025 के कैलेंडर के लिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक नए साल में 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 20 अक्टूबर को दीवाली पर्व पर छुट्टी होगी. वहीं, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. इसी तरह से 12 मई को बुध पूर्णिमा होगी. इस दिन भी गजेटेड छुट्टियां रहेंगी.
महिलाओं के लिए तीन अवकाश
हिमाचल में नए साल 2025 में महिलाओं के लिए तीन अवकाश होंगे. इसमें 9 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा. बहनें अपने भाईयों को राखी बांध सकें इसके लिए 9 अगस्त को महिलाओं की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 10 अक्टूबर को करवा चौथ होगा. इस दिन भी महिलाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 23 अक्टूबर को भाई दूज मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में भाई और बहन के इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन भी सरकारी कैलेंडर में महिलाओं के लिए अवकाश रहेगा.