ETV Bharat / state

सीएम धामी ने दिया 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दिवाली का गिफ्ट, सौंपे नियुक्ति पत्र - APPOINTMENT OF ASSISTANT PROFESSORS

सीएम धामी ने सीएम आवास में लोक सेवा आयोग के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

Appointment of Assistant Professors
सीएम धामी ने दिया 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दिवाली का गिफ्ट (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 4:42 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में पांच विषयों के लिए चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये सभी असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, रसायन विज्ञान, भूगोल, जन्तु विज्ञान और राजनीति विज्ञान विषय के लिए चयनित हुए हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस के पावन अवसर पर मिलने वाला ये उपहार निश्चित ही आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश फैलाएगा. सीएम ने कहा कि अध्यापन कोई सामान्य कार्य नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. विशेषकर उच्च शिक्षा, मानवीय संसाधनों को तराशने का एक मुख्य साधन है क्योंकि, उच्च शिक्षा युवा शक्ति को सही दिशा देने का काम करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश के करीब 18 हजार 500 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. आगे भी ये भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं का लगातार विकास किया जा रहा है. इसके साथ ही 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है साथ ही महिला छात्रावास और आईटी लैब सहित परीक्षा भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके साथ ही मेधावी छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति और शोध को बढ़ावा देने के लिए प्राध्यापकों को 18 लाख रुपए तक का शोध अनुदान दिया जा रहा है.

गौरव योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई कर रहे छात्रों को बैंकिंग एवं वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण और 5 हजार छात्रों के प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है. ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त के साथ चिवनिंग उत्तराखंड छात्रवृत्ति के लिए समझौता किया है जिसके तहत 5 छात्रों को मास्टर डिग्री के लिए ब्रिटेन भेजा जाएगा. इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के साथ भी राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में कम्प्यूटर आधारित तमाम आधुनिक पाठ्यक्रम संचालन के लिए समझौता किया गया. देश के 100 एनआईआरएफ श्रेष्ठ रैंकिंग वाले संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले युवाओं को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है.

वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में शत-प्रतिशत फैकल्टी दी गई है. जिसमें 82 प्रतिशत नियमित फैकल्टी और शेष गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर रहे हैं. राज्य में पिछले सात वर्षों में 51 कॉलेजों के भवन बनाए गए. 6 कॉलेजों को जल्द अपने भवन मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. राज्य में 5 नए कैंपस बने हैं. 26 नए डिग्री कॉलेज बने हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को जल्द मिलेगी तैनाती, आयोग ने शासन को सौंपी लिस्ट

देहरादूनः उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में पांच विषयों के लिए चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये सभी असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, रसायन विज्ञान, भूगोल, जन्तु विज्ञान और राजनीति विज्ञान विषय के लिए चयनित हुए हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस के पावन अवसर पर मिलने वाला ये उपहार निश्चित ही आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश फैलाएगा. सीएम ने कहा कि अध्यापन कोई सामान्य कार्य नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. विशेषकर उच्च शिक्षा, मानवीय संसाधनों को तराशने का एक मुख्य साधन है क्योंकि, उच्च शिक्षा युवा शक्ति को सही दिशा देने का काम करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश के करीब 18 हजार 500 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. आगे भी ये भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं का लगातार विकास किया जा रहा है. इसके साथ ही 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है साथ ही महिला छात्रावास और आईटी लैब सहित परीक्षा भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके साथ ही मेधावी छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति और शोध को बढ़ावा देने के लिए प्राध्यापकों को 18 लाख रुपए तक का शोध अनुदान दिया जा रहा है.

गौरव योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई कर रहे छात्रों को बैंकिंग एवं वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण और 5 हजार छात्रों के प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है. ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त के साथ चिवनिंग उत्तराखंड छात्रवृत्ति के लिए समझौता किया है जिसके तहत 5 छात्रों को मास्टर डिग्री के लिए ब्रिटेन भेजा जाएगा. इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के साथ भी राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में कम्प्यूटर आधारित तमाम आधुनिक पाठ्यक्रम संचालन के लिए समझौता किया गया. देश के 100 एनआईआरएफ श्रेष्ठ रैंकिंग वाले संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले युवाओं को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है.

वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में शत-प्रतिशत फैकल्टी दी गई है. जिसमें 82 प्रतिशत नियमित फैकल्टी और शेष गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर रहे हैं. राज्य में पिछले सात वर्षों में 51 कॉलेजों के भवन बनाए गए. 6 कॉलेजों को जल्द अपने भवन मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. राज्य में 5 नए कैंपस बने हैं. 26 नए डिग्री कॉलेज बने हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को जल्द मिलेगी तैनाती, आयोग ने शासन को सौंपी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.