ETV Bharat / state

कांग्रेस ने उत्तराखंड को लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया है, पिथौरागढ़ में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी - UTTARAKHAND CIVIC ELECTION 2025

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के लिए जनसभा की.

Etv Bharat
सीएम पुष्कर सिंह धामी (@OfficeofDhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 18, 2025, 12:44 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 2:42 PM IST

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 18 जनवरी को पिथौरागढ़ पहुंचे. पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया और पिथौरागढ़ नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करती है. कांग्रेस ने उत्तराखंड का लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया हैं. कांग्रेस वोटबैंक की खातिर तुष्टिकरण की रानजीति करती है. कांग्रेस तो भगवान राम को भी काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास उड़ाती है. कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब कांग्रेस का कुचक्र नहीं चलेगा.

वहीं अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के निकली यूसीसी (समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code) की गंगोत्री निकट भविष्य में संपूर्ण देश को लाभ देगी. प्रदेश में जल्द ही सख्त भू-कानून भी लाया जाएगा. राज्य के मूल स्वरूप से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने थूक जिहाद जैसे घृणित मानसिकता के खिलाफ भी कार्रवाई की है. उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए. उनकी सरकार को प्रयास उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म के साथ-साथ खेल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है. सीएम ने पिथौरागढ़ नगर निगम की जनता से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और पार्षदों को वोट देने की अपील की है.

पढ़ें---

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 18 जनवरी को पिथौरागढ़ पहुंचे. पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया और पिथौरागढ़ नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करती है. कांग्रेस ने उत्तराखंड का लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया हैं. कांग्रेस वोटबैंक की खातिर तुष्टिकरण की रानजीति करती है. कांग्रेस तो भगवान राम को भी काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास उड़ाती है. कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब कांग्रेस का कुचक्र नहीं चलेगा.

वहीं अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के निकली यूसीसी (समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code) की गंगोत्री निकट भविष्य में संपूर्ण देश को लाभ देगी. प्रदेश में जल्द ही सख्त भू-कानून भी लाया जाएगा. राज्य के मूल स्वरूप से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने थूक जिहाद जैसे घृणित मानसिकता के खिलाफ भी कार्रवाई की है. उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए. उनकी सरकार को प्रयास उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म के साथ-साथ खेल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है. सीएम ने पिथौरागढ़ नगर निगम की जनता से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और पार्षदों को वोट देने की अपील की है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 18, 2025, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.