पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 18 जनवरी को पिथौरागढ़ पहुंचे. पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया और पिथौरागढ़ नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करती है. कांग्रेस ने उत्तराखंड का लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया हैं. कांग्रेस वोटबैंक की खातिर तुष्टिकरण की रानजीति करती है. कांग्रेस तो भगवान राम को भी काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास उड़ाती है. कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब कांग्रेस का कुचक्र नहीं चलेगा.
" हमने थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/qru7Eu9y2r
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 18, 2025
वहीं अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के निकली यूसीसी (समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code) की गंगोत्री निकट भविष्य में संपूर्ण देश को लाभ देगी. प्रदेश में जल्द ही सख्त भू-कानून भी लाया जाएगा. राज्य के मूल स्वरूप से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
" कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। कांग्रेस ने उत्तराखण्ड को लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया और वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करती है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/5QB86u3lbh
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 18, 2025
सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने थूक जिहाद जैसे घृणित मानसिकता के खिलाफ भी कार्रवाई की है. उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए. उनकी सरकार को प्रयास उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म के साथ-साथ खेल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है. सीएम ने पिथौरागढ़ नगर निगम की जनता से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और पार्षदों को वोट देने की अपील की है.
" कांग्रेस राम को काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास उड़ाती है। कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है। अब इसका यह कुचक्र नहीं चलेगा।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/qHsoIUJqHO
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 18, 2025
पढ़ें---