देहरादून: निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का सोमवार 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देहरादून में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ एक्सप्रेस-वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली.
दरअसल, सोमवार सुबह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से मेरठ और दिल्ली के दौरे पर निकले है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़क मार्ग से ही दिल्ली जा रहे है. इसी बीच उन्होंने रास्ते में निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन एजेंसियों को जल्द से जल्द एक्सप्रेस-वे का काम पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया जा सके. बता दें कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे में एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का… pic.twitter.com/0L8vqfYbWB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 2, 2024
उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर महीने के अंत तक एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही शुरू हो जाएगी. वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इस एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली-देहरादून का सफर मात्र ढाई से तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा. एलिवेटेड रोड पर बिजली समेत अन्य काम किए जा रहे है. इस प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
#WATCH | Dehradun District Magistrate Savin Bansal inspected the progress of work while inspecting the Ponta-Ballupur highway today. During this, he also took information about the construction of Mussoorie bypass from the concerned officials and instructed the officials to speed… pic.twitter.com/aN6fyZSodP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 2, 2024
देहरादून डीएम ने भी किया पौटा साहिब हाईवे का निरीक्षण: देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी सोमवार दो दिसंबर को पौंटा-बल्लूपुर हाईवे का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसके अलावा जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी बाइपास के निर्माण के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिए.
पढ़ें---