चमोलीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर में 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारंभ किया. सीएम धामी ने मेला मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर पहले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु और पत्रकार पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल की मांग पर सीएम धामी ने गौचर मेला मंच से कर्णप्रयाग विधानसभा के विकास में अनेक घोषणाएं की.
गौचर मेले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारत और तिब्बत के बीच आपसी व्यापार के बाद सन 1943 से शुरू हुआ गौचर मेला आज 72वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. मेले हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान है. गौचर और जौलजीबी का मेला भारत और तिब्बत के बीच आपसी व्यापार को बढ़ावा देता था. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का काम कर रही है ताकि पलायन को रोका जा सके.
सीएम धामी ने ऐतिहासिक गौचर मेले के शुभारंभ पर सबको बधाई देते हुए कहा कि सात दशकों से अधिक समय से इस मेले का आयोजन हमारे राज्य और सब क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है. गौचर मेला हमारे राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक मेलों में से एक है, जिसमें सरकार की विभिन्न विभाग सक्रिय होकर प्रतिभाग करते हैं. मेले हमारे जीवन में बहुत विशेष स्थान रखते हैं. मेलों के माध्यम से समृद्ध परंपराएं को संजोने में सहायता मिलती है. यह मेला हमारी संस्कृति को संजोने एंव व्यापारिक गतिविधियों को भी एक बड़ा मंच प्रदान करता आया है.
LIVE: चमोली में 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक " गौचर मेला-2024" के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2024
https://t.co/KcWqSMFYV0
इस दौरान सीएम धामी ने चमोली में 4.93 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग विस्तारीकरण, जिलासू-सरणा मोटर मार्ग निर्माण, चमोली प्रेस क्लब को कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख की स्वीकृति, आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु माह दिसंबर में उच्च स्तरीय बैठक कराने और पोखरी में पालिटेक्निक भवन निर्माण कार्य पूरा कराने की घोषणा भी की.
गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग का विशिष्ट समन्वय है। यह मेला हमारी संस्कृति व परंपराओं को संजोने के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बड़ा मंच प्रदान करता आया है। हमारी सरकार के प्रयासों से गौचर से हेली सेवा की शुरुआत हो चुकी है, जिससे यहां पर्यटन व अर्थव्यवस्था को नई… pic.twitter.com/2RuaCRKlVE
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2024
कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने बेस चिकित्सालय की स्वीकृति, गौचर पेयजल योजना के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति, मिनी स्टेडियम निर्माण, गौचर चिकित्सालय का उच्चीकरण, पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सौन्दर्यीकरण सहित अनेक विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम में मिलेगी 24 घंटे बिजली! उत्तराखंड का पहला गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन को मिली मंजूरी