खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे. खटीमा के लोहियाहेड हेलीपैड में उतरने के बाद सीएम मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में पहुंचे लोगों से जन संवाद कार्यक्रम के तहत मुलाकात की.
शुक्रवार को सीएम धामी खटीमा पहुंचे. सीएम के खटीमा दौरे के दौरान लोहियाहेड हेलीपेड पहुंचने पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल , पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा,दान सिंह भंडारी आदि ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम किया. जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. इसके उपरांत सीएम अपने आवास नगरा तराई के लिए रवाना हुये. सीएम धामी आज यहां रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद वे शनिवार सुबह देहरादून के लिए रवाना होंगे.
सीएम आगमन के दौरान निवर्तमान उपाध्यक्ष किसान आयोग सरदार राजपाल सिंह, बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, निवर्तमान मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, जिला महामंत्री सतीश गोयल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी,एडीएम पंकज उपाध्याय , पी डी हिमांशु जोशी,दान सिंह राणा, कामिल खान, राजेश राणा,सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.