ETV Bharat / state

सीएम धामी ने 15 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के दिए निर्देश, बोले- काम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त - CM Dhami review meeting - CM DHAMI REVIEW MEETING

CM Pushkar Singh Dhami, review meeting, Disaster Management meeting, Uttarakhand Latest News, Dehradun Latest News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार 24 सितंबर को तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया गया तो वहीं आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए.

ETV Bharat
सीएम पुष्कर सिंंह धामी ने अधिकारियों संग की बैठक. (Uttarakhand DIPR)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 5:52 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार 24 सितंबर को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने बीते दिनों आई भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा की. बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर से पहले प्रदेश की सड़कों को हर साल में गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाए. इसके साथ ही बारिश के कारण जिन इलाकों में आपदा आई थी, वहां भी स्थिति सामान्य करने के लिए तेज गति से काम किया जाए.

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि जो काम पूरे किये जा चुके हैं, उनका धरातलीय निरीक्षण किया जाए. बारिश या अन्य कारणों से जो सड़कें अभी भी बाधित है, उसको जल्द से जल्द सुचारू किया जाए. आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों पर सड़कों के स्थाई ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाए.

विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करे: सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सभी स्थितियां सामान्य बनाई जाएं. साथ ही ये सुनिश्चित किया जाए कि जन सामान्य को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करके समस्याओं का समाधान करें.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand DIPR)

आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करें जिलाधिकारी: अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आंकलन कर मानकों के आधार पर क्षतिपूर्ति की जाए. सभी जिलाधिकारी अपने जिलों को आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करें. जिन संवेदनशील गांवों से परिवारों को विस्थापित करना है, उनको जल्द से जल्द विस्थापित किया जाए.

स्वास्थ्य विभाग को भी किया निर्देशित: सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खुद जिलों की तमाम व्यवस्थाओं का धरातलीय निरीक्षण करें. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के बाद होने वाली जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए व्यवस्थाएं मुकम्मल की जाए. जल जनित रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.

ETV Bharat
सीएम पुष्कर सिंंह धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश. (Uttarakhand DIPR)

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: साथ ही बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अस्पतालों में सफाई व्यवस्था के साथ ही मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की इंटरनल मार्गों की मरम्मत और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.

427.87 करोड़ रुपए की धनराशि की जा चुकी है स्वीकृत: बता दें कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए कुल 427.87 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की जा चुकी है. इसमें राज्य आपदा मोचन निधि से 386.87 करोड़ रूपये, राज्य सेक्टर न्यूनीकरण मद से 15 करोड़ और राज्य सेक्टर नॉन एसडीआरएफ मद से 26 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं.

राज्य आपदा मोचन निधि के पुर्स्थापना और पुनर्वास मद के लिए विभागों को 95 करोड़ की धनराशि और दी जा रही है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को 50 करोड़, पीएमजीएसवाई को 15 करोड़, पेयजल निगम को 20 करोड़ एवं यूपीसीएल को 10 करोड़ रूपये की धनराशि दी जा रही है.

पढ़ें---

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार 24 सितंबर को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने बीते दिनों आई भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा की. बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर से पहले प्रदेश की सड़कों को हर साल में गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाए. इसके साथ ही बारिश के कारण जिन इलाकों में आपदा आई थी, वहां भी स्थिति सामान्य करने के लिए तेज गति से काम किया जाए.

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि जो काम पूरे किये जा चुके हैं, उनका धरातलीय निरीक्षण किया जाए. बारिश या अन्य कारणों से जो सड़कें अभी भी बाधित है, उसको जल्द से जल्द सुचारू किया जाए. आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों पर सड़कों के स्थाई ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाए.

विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करे: सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सभी स्थितियां सामान्य बनाई जाएं. साथ ही ये सुनिश्चित किया जाए कि जन सामान्य को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करके समस्याओं का समाधान करें.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand DIPR)

आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करें जिलाधिकारी: अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आंकलन कर मानकों के आधार पर क्षतिपूर्ति की जाए. सभी जिलाधिकारी अपने जिलों को आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करें. जिन संवेदनशील गांवों से परिवारों को विस्थापित करना है, उनको जल्द से जल्द विस्थापित किया जाए.

स्वास्थ्य विभाग को भी किया निर्देशित: सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खुद जिलों की तमाम व्यवस्थाओं का धरातलीय निरीक्षण करें. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के बाद होने वाली जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए व्यवस्थाएं मुकम्मल की जाए. जल जनित रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.

ETV Bharat
सीएम पुष्कर सिंंह धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश. (Uttarakhand DIPR)

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: साथ ही बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अस्पतालों में सफाई व्यवस्था के साथ ही मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की इंटरनल मार्गों की मरम्मत और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.

427.87 करोड़ रुपए की धनराशि की जा चुकी है स्वीकृत: बता दें कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए कुल 427.87 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की जा चुकी है. इसमें राज्य आपदा मोचन निधि से 386.87 करोड़ रूपये, राज्य सेक्टर न्यूनीकरण मद से 15 करोड़ और राज्य सेक्टर नॉन एसडीआरएफ मद से 26 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं.

राज्य आपदा मोचन निधि के पुर्स्थापना और पुनर्वास मद के लिए विभागों को 95 करोड़ की धनराशि और दी जा रही है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को 50 करोड़, पीएमजीएसवाई को 15 करोड़, पेयजल निगम को 20 करोड़ एवं यूपीसीएल को 10 करोड़ रूपये की धनराशि दी जा रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.