देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज सोमवार 16 सितंबर को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर 100 और 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की घोषणा की है. प्रदेश के करीब 11.50 लाख उपभोक्ता इस सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दी।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 16, 2024
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की। जबकि… pic.twitter.com/FJ6uDaRS0T
100 यूनिट तक बिजली खर्च पर 50 फीसदी सब्सिडी: सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास स्थित सेवा सदन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुड़की में बने भवनों के लाभार्थियों को कब्जा पत्र वितरण और ऊर्जा विभाग के तमाम योजनाओं के शिलान्यास संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय जिलों में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देगी.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " ... all the major lines of dehradun will be made underground. we are going to give the gift of smart meters to 16 lakh consumers in the state. pm modi said from kedarnath that the third decade of this century will be… pic.twitter.com/SnuepN1Qkz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2024
उच्च हिमालय क्षेत्रों के लिए मानक 200 यूनिट: इसके साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्र में हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. हालांकि इस सुविधा का लाभ 1 किलोवाट तक के विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पिटकुल के एमडी वित्त ने पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami distributed possession letters to the beneficiaries of the buildings of Laxmi Awas Yojana constructed under the Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) in Dehradun.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2024
He also virtually laid the foundation stone of various schemes of the… pic.twitter.com/noK4pAHjuS
इन सभी पांचों परियोजनाओं के तहत 220 केवी जीआईएस सब स्टेशन सेलाकुई और उसके लाइनों का निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन आराघर और उसके लाइनों का निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन लोहाघाट और उसके लाइनों का निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन धौलाखेड़ा और उसके लाइनों का निर्माण कार्य और 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय व उसके लाइनों का निर्माण किया जाएगा.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " ... i thank pm modi for his resolution to give a home to everyone. the schemes which have been launched today will solve the power problems and make our cities more beautiful..." pic.twitter.com/FBxLR96Lp8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2024
देहरादून समेत प्रमुख शहरों में अंडर ग्राउंड होगी विद्युत लाइनें: यूपीसीएल की परियोजनाएं गढ़वाल और कुमांऊ क्षेत्र में केंद्र पोषित आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख स्मार्ट मीटरों को लगाने का काम और एडीबी की ओर से बाह्य सहायतित उत्तराखंड क्लाइमेट रेजिलिएंट पावर स्टीम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जायेगा. करीब 977 करोड़ रुपए की इन परियोजनाओं का सीएम ने शुभारंभ किया.
इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बनाए गए लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर रुड़की के भवनों के 101 लाभार्थियों को पजेशन पत्र और चाबी भी सौंपी. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है. जिन विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, इनसे राज्य में विद्युत की आपूर्ति और वितरण की व्यवस्था बेहतर होगी. साथ ही प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा भी मिलेगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा. स्मार्ट मीटरों से ऊर्जा आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त होगी. साथ ही आम जनता की बिलिंग सम्बन्धित समस्याएं भी दूर होंगी.
पढ़ें--