देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा जल्द ही नए कलेवर में नजर आएगी. उत्तराखंड विधानसभा का पूरा नजारा अपको बदला हुआ दिखेगा. इतना ही नहीं अब उत्तराखंड विधानसभा पूरी तरह के पेपर लेस होगी. शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई डिजिटल विधानसभा का निरीक्षण भी किया.
केंद्रीय योजना नेशनल ई-विधानसभा एप्लीकेशन (NeVA) के तहत उत्तराखंड में भी विधानसभा को अब पूरी तरह से डिजिटल किया गया है. बता दें कि लंबे समय से विधानसभा में रिनोवेशन और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से डिजिटल होगा. जिसे लेकर के लगभग तैयारी पूरी की जा चुकी हैं.
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड की इस नई डिजिटल ई-विधानसभा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज का युग डिजिटलीकरण के तरफ आगे बढ़ रहा है, उसी को देखते हुए अब विधानसभा के सारे कामकाज को भी डिजिटल करने की दिशा में यह कदम बढ़ाया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि NeVA प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड की विधानसभा को ई-विधानसभा में तब्दील किया गया है. भारत सरकार से विधानसभा को डिजिटल करने के लिए फंड दिया गया है, जिसको लेकर के पिछले 5 महीना से लगातार काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि विधानसभा के भीतर सभी टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं और अब सारे कामकाज कागज की जगह डिजिटल किए जाएंगे. हालांकि अभी पूरी तरह से डिजिटल होना एकदम से संभव नहीं है, फिर भी पूरी कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य गठन से लेकर के अब तक सभी जरूरी दस्तावेजों को भी डिजिटल किया गया है. वहीं जिन दस्तावेजों की जरूरत नहीं थी, उन्हें हटाया गया है.
बता दें कि सदन के सभी सदस्यों की सीटों पर टैबलेट लगाए गए है. साथी विधानसभा के भीतर बड़े-बड़े डिस्प्ले भी लगाए गए हैं. इसके अलावा विधानसभा सदन के बाहर एक और भवन का भी निर्माण किया गया है.
पढ़ें---