कोटद्वार: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में सीएम धामी लगातार रैली कर रहे हैं. CM धामी बीजेपी के एकमात्र बड़े प्रचारक के रूप में मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं शुक्रवार को सीएम धामी ने कोटद्वार में जनसभा की यहां उन्होंने ऋतु खंडूरी की विधानसभा सीट में लोगों से वोट की अपील की.
सीएम ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में एक रैली को सम्बोधित किया. ये शहर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी विधायक हैं. सीएम धामी ने कहा कि वो सभी जगह जा रहे हैं और जनता उन्हें और बीजेपी उम्मीदवारों को भरपूर प्यार दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था, इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participates in a public meeting organized in favour of the BJP candidate of Kotdwar in the municipal elections in Kotdwar, Pauri Garhwal. pic.twitter.com/4uELmqJ6nC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2025
सीएम धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी. लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है. अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है. ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजलि देने से पीछे नहीं हटते.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami appealed to make Shailendra Singh Rawat victorious for the post of Mayor and BJP candidates for the posts of councilors with a huge majority in the municipal corporation elections in the Vijay Sankalp public meeting organized at… pic.twitter.com/A8RQZQ1QCG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2025
धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचा रहे हैं. हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है, उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
बता दें कि बीजेपी ने कोटद्वार से मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रंजना रावत पर दांव खेला है.
ये भी पढ़ें- टिहरी में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर बाबा केदार के नाम पर करती है राजनीति
ये भी पढ़ें- सीएम धामी ने नैनीताल-रुद्रपुर में किया प्रचार, रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे नगरा तराई