ETV Bharat / state

सीएम धामी का प्रचार रथ पहुंचा कोटद्वार, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट, कांग्रेसियों को लिया आड़े हाथ - CM DHAMI IN KOTDWAR

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में विजय संकल्प जनसभा में मेयर पद पर शैलेन्द्र सिंह रावत, बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की.

CM DHAMI IN KOTDWAR
कोटद्वार में विजय संकल्प जनसभा में सीएम धामी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 4:40 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में सीएम धामी लगातार रैली कर रहे हैं. CM धामी बीजेपी के एकमात्र बड़े प्रचारक के रूप में मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं शुक्रवार को सीएम धामी ने कोटद्वार में जनसभा की यहां उन्होंने ऋतु खंडूरी की विधानसभा सीट में लोगों से वोट की अपील की.

सीएम ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में एक रैली को सम्बोधित किया. ये शहर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी विधायक हैं. सीएम धामी ने कहा कि वो सभी जगह जा रहे हैं और जनता उन्हें और बीजेपी उम्मीदवारों को भरपूर प्यार दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था, इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं.

सीएम धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी. लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है. अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है. ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजलि देने से पीछे नहीं हटते.

धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचा रहे हैं. हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है, उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.

बता दें कि बीजेपी ने कोटद्वार से मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रंजना रावत पर दांव खेला है.

ये भी पढ़ें- टिहरी में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर बाबा केदार के नाम पर करती है राजनीति

ये भी पढ़ें- सीएम धामी ने नैनीताल-रुद्रपुर में किया प्रचार, रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे नगरा तराई

कोटद्वार: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में सीएम धामी लगातार रैली कर रहे हैं. CM धामी बीजेपी के एकमात्र बड़े प्रचारक के रूप में मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं शुक्रवार को सीएम धामी ने कोटद्वार में जनसभा की यहां उन्होंने ऋतु खंडूरी की विधानसभा सीट में लोगों से वोट की अपील की.

सीएम ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में एक रैली को सम्बोधित किया. ये शहर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी विधायक हैं. सीएम धामी ने कहा कि वो सभी जगह जा रहे हैं और जनता उन्हें और बीजेपी उम्मीदवारों को भरपूर प्यार दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था, इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं.

सीएम धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी. लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है. अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है. ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजलि देने से पीछे नहीं हटते.

धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचा रहे हैं. हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है, उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.

बता दें कि बीजेपी ने कोटद्वार से मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रंजना रावत पर दांव खेला है.

ये भी पढ़ें- टिहरी में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर बाबा केदार के नाम पर करती है राजनीति

ये भी पढ़ें- सीएम धामी ने नैनीताल-रुद्रपुर में किया प्रचार, रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे नगरा तराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.