ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में मानसखंड विज्ञान केंद्र का शुभारंभ, सीएम धामी ने किया वर्चुअल लोकार्पण - Almora Manaskhand Science Centre

Manaskhand Science Centre in Almora उत्तराखंड का मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा में स्थापित हो गया है. जिसे करीब बीस करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. केंद्र में बच्चों के लिए कई गैलरियां बनाई गई हैं. इन गैलरियों में जलवायु परिवर्तन, आयुर्वेद समेत विज्ञान के तमाम विषयों को वैज्ञानिक तरीके से पेश किया है.

Manaskhand Science Centre in Almora
मानसखंड विज्ञान केंद्र का लोकार्पण
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 7:33 PM IST

अल्मोड़ा में मानसखंड विज्ञान केंद्र का शुभारंभ

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मानसखंड विज्ञान केंद्र की स्थापना हो गई है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली किया. केंद्र में वैज्ञानिक उपकरणों से युक्त एक प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है. करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए इस मानसखंड विज्ञान केंद्र का लाभ अल्मोड़ा समेत पूरे कुमाऊं समेत उत्तराखंड के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मिलेगा.

Manaskhand Science Centre in Almora
मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा

उत्तराखंड के सबसे बड़े मानसखंड विज्ञान केंद्र में बच्चों के लिए खेल-खेल में सीखने के लिए कई गैलरियां बनाई गई हैं. इन गैलरियों में जलवायु परिवर्तन, आयुर्वेद समेत विज्ञान के तमाम विषयों को वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है. मानसखंड विज्ञान केंद्र के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में स्थापित हुए इस मानसखंड विज्ञान केंद्र के माध्यम से विज्ञान में रुचि रखने वाले स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति नई चेतना विकसित होगी. वहीं, यह पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा.

Manaskhand Science Centre in Almora
मानसखंड विज्ञान केंद्र में साइंस से रूबरू हुए छात्र

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉक्टर दुर्गेश पंत ने कहा कि यह केंद्र कुमाऊं में विज्ञान की क्रांति लाएगा. वो समाज बहुत अच्छा कार्य करता है, हर रूप में जहां विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा मिलता है. इसमें सीखने और सिखाने के लिए कई सारी गैलरियां हैं. यह विज्ञान प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने वाला एक बड़ा केंद्र बना है. इसमें बच्चे खेल-खेल में विज्ञान को सीख सकते हैं.

Manas Khand Science Center in Almora
मानसखंड विज्ञान केंद्र का लोकार्पण

वहीं, यह शोधार्थियों के लिए भी काफी लाभकारी सिद्ध होगा. इससे विज्ञान पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. यहां बनाई गैलरियों में जलवायु परिवर्तन, आयुर्वेद समेत विज्ञान के तमाम विषयों को वैज्ञानिक तरीके से पेश किया गया है. मानसखंड विज्ञान केंद्र युवाओं को नवीन और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

इस केंद्र का अंतर निहित विचार ये है कि व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से वैज्ञानिक और आलोचनात्मक विचार के साथ समस्या का समाधान करने की क्षमता को भी विकसित किया जाएगा. केंद्र में वैज्ञानिक उपकरणों से लैस एक प्रयोगशाला भी बनाई गई है. यह सुविधा पंजीकृत सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी. जबकि, छात्रों, शिक्षकों और संस्थाओं के लिए मामूली भुगतान के आधार पर खोली जाएगी.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा में मानसखंड विज्ञान केंद्र का शुभारंभ

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मानसखंड विज्ञान केंद्र की स्थापना हो गई है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली किया. केंद्र में वैज्ञानिक उपकरणों से युक्त एक प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है. करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए इस मानसखंड विज्ञान केंद्र का लाभ अल्मोड़ा समेत पूरे कुमाऊं समेत उत्तराखंड के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मिलेगा.

Manaskhand Science Centre in Almora
मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा

उत्तराखंड के सबसे बड़े मानसखंड विज्ञान केंद्र में बच्चों के लिए खेल-खेल में सीखने के लिए कई गैलरियां बनाई गई हैं. इन गैलरियों में जलवायु परिवर्तन, आयुर्वेद समेत विज्ञान के तमाम विषयों को वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है. मानसखंड विज्ञान केंद्र के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में स्थापित हुए इस मानसखंड विज्ञान केंद्र के माध्यम से विज्ञान में रुचि रखने वाले स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति नई चेतना विकसित होगी. वहीं, यह पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा.

Manaskhand Science Centre in Almora
मानसखंड विज्ञान केंद्र में साइंस से रूबरू हुए छात्र

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉक्टर दुर्गेश पंत ने कहा कि यह केंद्र कुमाऊं में विज्ञान की क्रांति लाएगा. वो समाज बहुत अच्छा कार्य करता है, हर रूप में जहां विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा मिलता है. इसमें सीखने और सिखाने के लिए कई सारी गैलरियां हैं. यह विज्ञान प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने वाला एक बड़ा केंद्र बना है. इसमें बच्चे खेल-खेल में विज्ञान को सीख सकते हैं.

Manas Khand Science Center in Almora
मानसखंड विज्ञान केंद्र का लोकार्पण

वहीं, यह शोधार्थियों के लिए भी काफी लाभकारी सिद्ध होगा. इससे विज्ञान पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. यहां बनाई गैलरियों में जलवायु परिवर्तन, आयुर्वेद समेत विज्ञान के तमाम विषयों को वैज्ञानिक तरीके से पेश किया गया है. मानसखंड विज्ञान केंद्र युवाओं को नवीन और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

इस केंद्र का अंतर निहित विचार ये है कि व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से वैज्ञानिक और आलोचनात्मक विचार के साथ समस्या का समाधान करने की क्षमता को भी विकसित किया जाएगा. केंद्र में वैज्ञानिक उपकरणों से लैस एक प्रयोगशाला भी बनाई गई है. यह सुविधा पंजीकृत सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी. जबकि, छात्रों, शिक्षकों और संस्थाओं के लिए मामूली भुगतान के आधार पर खोली जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 10, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.