हरिद्वार: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर दीपोत्सव मनाया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां हरकी पैड़ी पर असंख्य दीप जलाए गए. साथ ही लाइटों से भी सजाया गया. जिससे हरकी पैड़ी पर दीपावली जैसा नजारा दिखाई दिया. शाम गंगा आरती के बाद हरकी पैड़ी पर प्रदेश का सबसे बड़ा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की तैयारी में गंगा सभा और जिला प्रशासन बीते कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था. वहीं, हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने भी दीप जलाकर खुशी मनाई.
-
राममय हुई देवभूमि
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हर की पैड़ी, हरिद्वार में मनाया गया भव्य दीपोत्सव.. #RamJyoti pic.twitter.com/QcagqSUklr
">राममय हुई देवभूमि
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 22, 2024
हर की पैड़ी, हरिद्वार में मनाया गया भव्य दीपोत्सव.. #RamJyoti pic.twitter.com/QcagqSUklrराममय हुई देवभूमि
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 22, 2024
हर की पैड़ी, हरिद्वार में मनाया गया भव्य दीपोत्सव.. #RamJyoti pic.twitter.com/QcagqSUklr
अयोध्या में रामलला के गर्भगृह में विराजित होने के बाद आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है. सभी तीर्थ स्थलों पर इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है. दीये जलाने के साथ ही आतिशबाजी की जा रही है. ऐसा ही माहौल हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर देखने को मिला. हजारों दीये हरकी पैड़ी पर जलाए गए. खुद सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर राम, लक्ष्मण और सीता का माल्यार्पण किया. वहीं, दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान 'जय श्री राम' के नारे गूंजते रहे.
ये भी पढ़ेंः श्रीराम के भजनों पर थिरके सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, किन्नरों ने बांटी राम मिठाई, ऐसा रहा नजारा
-
आज अवधपुरी में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पतित पावनी माँ गंगा जी की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश के सुख समृद्धि एवं ऐश्वर्य की कामना की। #RamJyoti pic.twitter.com/BRxS9wmlZI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज अवधपुरी में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पतित पावनी माँ गंगा जी की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश के सुख समृद्धि एवं ऐश्वर्य की कामना की। #RamJyoti pic.twitter.com/BRxS9wmlZI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 22, 2024आज अवधपुरी में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पतित पावनी माँ गंगा जी की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश के सुख समृद्धि एवं ऐश्वर्य की कामना की। #RamJyoti pic.twitter.com/BRxS9wmlZI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 22, 2024
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि आज का दिन काफी अहम है. करीब 500 सालों के बाद आज प्रभु श्री राम अपने घर में विराजमान हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि 14 वर्ष के वनवास के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या लौटे हों. देश के साथ विदेशों में भी उत्सव का माहौल है. सभी तीर्थ स्थलों में पर भी इसे त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. राम हमारी संस्कृति के आधार के साथ आराध्य हैं. आने वाले समय में 22 जनवरी को दीपावली के रूप में मनाया जाएगा. उधर, सीएम आवास में भी सीएम धामी ने दीप जलाए.
हल्द्वानी में ऐपण कला से सजाई गई दीवार: हल्द्वानी में देर शाम दीपोत्सव का नजारा देखने को मिला. रामलीला ग्राउंड में ऐपण कला से सजाई गई दीवार पर भव्य दीपोत्सव किया गया. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने रामलीला ग्राउंड में जमकर आतिशबाजी की. लोगों को 22 जनवरी के दिन का इंतजार बेसब्री से था. लिहाजा, दीपोत्सव और आतिशबाजी का इंतजाम आम जनता ने पहले से ही किया था.