ETV Bharat / state

सीएम धामी ने कृषि मेले में लगाई घोषणाओं की झड़ी, ₹47.43 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास - CM DHAMI RUDRAPRAYAG VISIT

स्वांरी-ग्वांस से कार्तिक स्वामी तक होगा मोटर मार्ग का निर्माण, चोपता के चांदधार एवं गैंठाणा बांगर में बनेगा मिनी स्टेडियम

SYALSAUR FAIR RUDRAPRAYAG
कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में सीएम धामी (फोटो सोर्स- Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 7:00 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने करीब ₹47.43 करोड़ की 18 अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने कई घोषणाएं भी की. जिसका लाभ लोगों को मिलेगा.

सीएम धामी ने दी ये सौगातें: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चोपता के चांदधार एवं गैंठाणा बांगर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य की घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्वांरी-ग्वांस से कार्तिक स्वामी तक 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा. अंधेरगढ़ी-तलसारी मोटरमार्ग के जैचोंरा से ऐटा पवननगर, थापली व कमसाल मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी. कार्तिक स्वामी के कनकचौरी में कार पार्किंग का निर्माण कार्य किया जाएगा.

इसके अलावा चिनग्वाड़ मोटर मार्ग से पाबौ धनपुर मोटर मार्ग तक मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की जनता ने जिस तरह अपार समर्थन देकर आशा नौटियाल को विधानसभा में बतौर सदस्य निर्वाचित करने का काम किया है, उसी तरह राज्य सरकार भी इस क्षेत्र के विकास के कार्यों को गति देने का काम करेगी. उनकी सरकार चारधाम यात्रा को अनवरत चलाने का प्रयास कर रही है.

Syalsaur Fair Rudraprayag
सीएम धामी ने दी कई सौगातें (फोटो सोर्स- Information Department)

आनन-फानन में गिनती के विभागों ने बचाई कार्यक्रम की लाज: स्यालसौड़ में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित एक दिवसीय कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला केवल केदारनाथ उपचुनाव का धन्यवाद कार्यक्रम बनकर रह गया. लाखों के सरकारी खर्चे से लगे इस मेले में आनन-फानन में गिनती के विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर कार्यक्रम की लाज बचाई.

Syalsaur Fair Rudraprayag
स्यालसौड़ मेले में सीएम धामी (फोटो सोर्स- Information Department)

मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस कार्यक्रम को केदारनाथ की जनता की ओर से बीजेपी का विधायक चुनने का उत्सव बताया तो वहीं मेले में आए लोगों को रोके रखने के लिए रिन्यू पावर की ओर से कंबल वितरित का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें सभी लोगों को टोकन वितरित न होने से भगदड़ मच गई. जिसके बाद मंच से सभी लोगों को कंबल देने की घोषणा की गई, जिससे मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने करीब ₹47.43 करोड़ की 18 अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने कई घोषणाएं भी की. जिसका लाभ लोगों को मिलेगा.

सीएम धामी ने दी ये सौगातें: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चोपता के चांदधार एवं गैंठाणा बांगर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य की घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्वांरी-ग्वांस से कार्तिक स्वामी तक 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा. अंधेरगढ़ी-तलसारी मोटरमार्ग के जैचोंरा से ऐटा पवननगर, थापली व कमसाल मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी. कार्तिक स्वामी के कनकचौरी में कार पार्किंग का निर्माण कार्य किया जाएगा.

इसके अलावा चिनग्वाड़ मोटर मार्ग से पाबौ धनपुर मोटर मार्ग तक मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की जनता ने जिस तरह अपार समर्थन देकर आशा नौटियाल को विधानसभा में बतौर सदस्य निर्वाचित करने का काम किया है, उसी तरह राज्य सरकार भी इस क्षेत्र के विकास के कार्यों को गति देने का काम करेगी. उनकी सरकार चारधाम यात्रा को अनवरत चलाने का प्रयास कर रही है.

Syalsaur Fair Rudraprayag
सीएम धामी ने दी कई सौगातें (फोटो सोर्स- Information Department)

आनन-फानन में गिनती के विभागों ने बचाई कार्यक्रम की लाज: स्यालसौड़ में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित एक दिवसीय कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला केवल केदारनाथ उपचुनाव का धन्यवाद कार्यक्रम बनकर रह गया. लाखों के सरकारी खर्चे से लगे इस मेले में आनन-फानन में गिनती के विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर कार्यक्रम की लाज बचाई.

Syalsaur Fair Rudraprayag
स्यालसौड़ मेले में सीएम धामी (फोटो सोर्स- Information Department)

मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस कार्यक्रम को केदारनाथ की जनता की ओर से बीजेपी का विधायक चुनने का उत्सव बताया तो वहीं मेले में आए लोगों को रोके रखने के लिए रिन्यू पावर की ओर से कंबल वितरित का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें सभी लोगों को टोकन वितरित न होने से भगदड़ मच गई. जिसके बाद मंच से सभी लोगों को कंबल देने की घोषणा की गई, जिससे मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.