देहरादून: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत देशभर के तमाम शहरों को हेली सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड में 24.82 करोड़ रुपए की लागत से बने यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया.
देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर का किराया: देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रोजाना अल्मोड़ा के लिए एक हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा. यह हेली सेवा पवन हंस लिमिटेड की डबल इंजन हेलीकॉप्टर के जरिए संचालित की जाएगी. देहरादून से अल्मोड़ा तक हेली सेवा का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित की गई है.
हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने की टाइमिंग: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में करीब 55 मिनट का समय लगेगा. यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा. जबकि, दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा. देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
इमरजेंसी के दौरान जीवन रेखा का काम करेगी हेली सेवा: इसके साथ ही अल्मोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए यह हवाई सेवा न सिर्फ एक बेहतर आवाजाही के लिए माध्यम होगा. बल्कि, इमरजेंसी के दौरान एक जीवन रेखा के रूप में भी काम करेगी. क्योंकि, इस हेली सेवा के शुरू होने के बाद मरीज को बेहतर चिकित्सा संस्थानों में भी पहुंचाया जा सकेगा.
उत्तराखंड के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद: वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस हेली सेवा के जरिए जनता के लिए हवाई यात्रा को सुलभ और किफायती बनाना है. साथ ही पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करना है.
LIVE: देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने 'पैसेंजर्स टर्मिनल भवन' का लोकार्पण व 'देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा' का शुभारम्भ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2024
https://t.co/3Aja26Ff3e
सहस्त्रधारा हेलीपैड में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन: सीएम धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपैड में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया. आधुनिक सुविधाओं से लैस, यात्री टर्मिनल भवन को 24 करोड़ 82 लाख 96 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इस यात्री टर्मिनल भवन में 400 यात्रियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध है.
" प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा के संचालन का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है। हेली सेवाएं राज्य में आवागमन को सुगम बनाने के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाइफलाइन का काम करेंगी।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/PmU50SEIhl
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 10, 2024
टर्मिनल भवन में मिलेगी कई सुविधाएं: वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक सुविधाएं भी दी गई है. जिसमें चेकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, इंटरनेट कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. यात्री टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है. जिसमें बेहतर सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है.
" दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई लैंडिंग का ट्रायल सफल रहा है। जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा। अब उत्तराखण्ड से ही कैलाश पर्वत के दर्शन की सुविधा शुरू की गई है। हमने पर्यटक को राज्य के विकास का मुख्य आधार बनाया है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/Tn0krlzbh2
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 10, 2024
उत्तराखंड के 18 हेलीपोर्ट में से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू: सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी दूरस्थ क्षेत्र के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएगी. उन्होंने जल्द ही यमुनोत्री, गोचर और जोशियाड़ा के लिए भी हेली सेवा शुरू करने की बात कही. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में 18 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा के संचालन का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-
- यमुनोत्री धाम हेली सेवा के लिए करना होगा इंतजार! मानसून ने हेलीपैड निर्माण पर लगाया ब्रेक
- पिथौरागढ़ और चंपावत की हेली सेवा हुई सुचारू, मुनस्यारी के लिए करना होगा इंतजार
- देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हफ्ते में 6 दिन संचालित होगी हेली सेवा, पर्यटन को मिलेगा विस्तार
- हेली सेवा से आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन शुरू, यात्रियों ने करीब से निहारा पवित्र स्थल
- केदारनाथ के लिए हेली टिकट खोज रहे तो बरतें सावधानी, इस वेबसाइट से ही कराएं बुकिंग, साइबर ठगों से ऐसे बचें