उत्तरकाशी/लक्सर: चिन्यालीसौड़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी और टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने रोड शो कर जनता से वोट मांगे. साथ ही बीजेपी के पक्ष में वोट देकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की अपील की. सीएम धामी ने इस चुनाव को ऐतिहासिक करार दिया. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इस बार चुनाव न लड़ने की सिफारिश लगा रहे थे. क्योंकि, वो जनता के निर्णय से भली भांति परिचित हैं. वहीं, उत्तरकाशी के बाद सीएम धामी लक्सर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.
सीएम धामी ने कहा कि माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लगातार क्षेत्र की सेवा की है. आज देश में हर कोई कह रहा है मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. पीएम मोदी की योजनाएं गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं को समर्पित है. आज जनधन योजना, उज्जवला योजना, किसान समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, हर घर जल, जल से नल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी जैसी कई योजनाएं संचालित हैं. ये योजनाएं मोदी की गारंटियां है.
उन्होंने कहा राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से चली आ रही नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई हुई है. नकल माफियाओं का खेल बंद करके युवाओं को उनका हक दिलाया और नकल विरोधी कानून लागू किया. राज्य की महिलाएं अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देने का काम कर रही हैं. वहीं, सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि टिहरी की जनता ने उन्हें तीन बार सेवा का मौका दिया है, चौथी बार भी जनता उन्हें आशीर्वाद देगी.
लक्सर में सीएम धामी ने त्रिवेंद्र रावत के लिए मांगे वोट: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के गांव रानी माजरा में लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 19 अप्रैल के दिन देवभूमि वासी कमल का बटन दबाकर फिर से एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-