ETV Bharat / state

'लालू यादव सिर्फ अपनी फैमिली के लिए काम करते हैं, हमारे लिए पूरा बिहार परिवार', शिवहर में बोले नीतीश - Lok Sabha Election 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर पहुंचे जहां उन्होंने शिवहर लोकसभा प्रत्याशी लवली आनंद के लिए जनसभा को संबोधित किया. सीएम नीतीश को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर करारा हमला किया- पढ़ें पूरी खबर-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 6:57 AM IST

शिवहर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को शिवहर पहुंचे जहां उन्होंने शिवहर में अपनी पार्टी की प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सीएम नीतीश की इस सभा में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, मंत्री मदन सहनी और संजय झा भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
शिवहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा (ETV Bharat)

शिवहर में 25 मई को वोटिंग : शिवहर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए हो या महागठबंझन सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. शिवहर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में यहां दिग्गजों का जमावड़ा लगा है. एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में खुद चुनावी प्रचार करने अब नीतीश कुमार जनता से लवली आनंद के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं.

लालू पर बरसे नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन मे शिवहर लोकसभा क्षेत्र के में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने दावा किया कि 2005 में उनके सत्ता में आने से पहले राज्य में कोई विकास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, ''लालू यादव केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं- उनकी पत्नी, बेटे और बेटियां उनके लिए सब कुछ है. खुद सत्ता में थे फिर अपने बेटों को आगे बढ़ाया और अब अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन हम सभी के लिए काम करते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है.''

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा (ETV Bharat)
नीतीश ने याद दिलाया 2005 का शासन : नीतीश कुमार ने दावा किया कि ''बिहार में राजद के कार्यकाल के दौरान लोग बाहर तक नहीं जा सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया, 'लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि 2005 से पहले उनके कार्यकाल में बिहार में कोई विकास कार्य नहीं किया गया था. लोग बाहर नहीं निकल सकते थे, सड़कें या शिक्षा नहीं थी. सांप्रदायिक झड़प आम बात थी.''

लवली आनंद Vs रितु जायसवाल : शिवहर में लवली आंनद और रितु जायसवाल के बीच मुकाबला है. शिवहर लोकसभा सीट से एक तरफ एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ताल ठोंक रही हैं. तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रितु जायसवाल चुनावी मैदान में हैं. दोनों प्रत्याशियों में काटे की टक्कर है. नतीजे 4 जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें-

शिवहर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को शिवहर पहुंचे जहां उन्होंने शिवहर में अपनी पार्टी की प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सीएम नीतीश की इस सभा में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, मंत्री मदन सहनी और संजय झा भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
शिवहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा (ETV Bharat)

शिवहर में 25 मई को वोटिंग : शिवहर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए हो या महागठबंझन सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. शिवहर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में यहां दिग्गजों का जमावड़ा लगा है. एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में खुद चुनावी प्रचार करने अब नीतीश कुमार जनता से लवली आनंद के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं.

लालू पर बरसे नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन मे शिवहर लोकसभा क्षेत्र के में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने दावा किया कि 2005 में उनके सत्ता में आने से पहले राज्य में कोई विकास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, ''लालू यादव केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं- उनकी पत्नी, बेटे और बेटियां उनके लिए सब कुछ है. खुद सत्ता में थे फिर अपने बेटों को आगे बढ़ाया और अब अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन हम सभी के लिए काम करते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है.''

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा (ETV Bharat)
नीतीश ने याद दिलाया 2005 का शासन : नीतीश कुमार ने दावा किया कि ''बिहार में राजद के कार्यकाल के दौरान लोग बाहर तक नहीं जा सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया, 'लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि 2005 से पहले उनके कार्यकाल में बिहार में कोई विकास कार्य नहीं किया गया था. लोग बाहर नहीं निकल सकते थे, सड़कें या शिक्षा नहीं थी. सांप्रदायिक झड़प आम बात थी.''

लवली आनंद Vs रितु जायसवाल : शिवहर में लवली आंनद और रितु जायसवाल के बीच मुकाबला है. शिवहर लोकसभा सीट से एक तरफ एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ताल ठोंक रही हैं. तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रितु जायसवाल चुनावी मैदान में हैं. दोनों प्रत्याशियों में काटे की टक्कर है. नतीजे 4 जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.